पंजाब कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग आज रोड शो करेंगे। वह पैदल मार्च करके लोगों से वोट मांगेगे। वड़िंग आज बैंस बंधुओं (सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस) के हलका आत्म नगर और दक्षिणी में उनके साथ रहेंगे। वड़िंग का पैदल मार्च बाद दोपहर साढ़े 3 बजे होगा। मार्च दाना मंडी गिल रोड से शुरू होकर अरोड़ा पैलेस लाइटें, शिमलापुरी नहर पुल, क्वालिटी चौक और मैड की चक्की पर संपन्न होगा। मार्च में बैंस बंधु अपने दोनों हलको में खुद की पकड़ और ताकत का भी शक्ति प्रदर्शन करेंगे। मार्च में बड़ी संख्या में बैंस समर्थक और कांग्रेसी वर्कर शामिल रहेंगे। मैड की चक्की पर मंच लगा राजा वड़िंग का स्वागत किया जाएगा। वहीं से राजा वड़िंग लोगों को संबोधित करेंगे। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग आज रोड शो करेंगे। वह पैदल मार्च करके लोगों से वोट मांगेगे। वड़िंग आज बैंस बंधुओं (सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस) के हलका आत्म नगर और दक्षिणी में उनके साथ रहेंगे। वड़िंग का पैदल मार्च बाद दोपहर साढ़े 3 बजे होगा। मार्च दाना मंडी गिल रोड से शुरू होकर अरोड़ा पैलेस लाइटें, शिमलापुरी नहर पुल, क्वालिटी चौक और मैड की चक्की पर संपन्न होगा। मार्च में बैंस बंधु अपने दोनों हलको में खुद की पकड़ और ताकत का भी शक्ति प्रदर्शन करेंगे। मार्च में बड़ी संख्या में बैंस समर्थक और कांग्रेसी वर्कर शामिल रहेंगे। मैड की चक्की पर मंच लगा राजा वड़िंग का स्वागत किया जाएगा। वहीं से राजा वड़िंग लोगों को संबोधित करेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में नहर में कूदे युवक का शव बरामद:साइकिल लेकर निकला था घर से, मानसिक रुप से था परेशान
अबोहर में नहर में कूदे युवक का शव बरामद:साइकिल लेकर निकला था घर से, मानसिक रुप से था परेशान अबोहर के हनुमानगढ़ रोड से गुजरती मलूकपुरा माइनर पर रेंजर साइकिल छोड़कर नहर में कूदे युवक का शव आज सुबह गांव सप्पांवाली के निकट से मिल गया। खुईयां सरवर पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने एक समाज सेवी संस्था सदस्यों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान बाबा दीप सिंह नगर निवासी 28 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र अजीत सिंह के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक दो भाई व एक बहन है। नहर में शव मिलने का समाचार मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र पिछले काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान रहता था जिसके चलते कल दोपहर वह अपनी साइकिल लेकर घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा। इधर, पुलिस मृतक के परिजनो के बयानों पर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
अबोहर में इलेक्ट्रिक शॉप से हजारों की चोरी:अलमारियां और शीशे के गेट तोड़े, गल्ले से नकदी चोरी कर ले गए चोर
अबोहर में इलेक्ट्रिक शॉप से हजारों की चोरी:अलमारियां और शीशे के गेट तोड़े, गल्ले से नकदी चोरी कर ले गए चोर अबोहर में बीती रात गौशाला रोड़ पर स्थित इनवर्टर-बैटरी की दुकान में चोरों ने गेट, गल्ले और अलमारियां तोडक़र हजारों रुपए की नगदी चोरी कर ली, लेकिन तोड़फोड़ करने से दुकानदार का अधिक नुकसान हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी देते हुए गली नंबर 16 के सामने स्थित जैन इलेक्ट्रिक के संचालक अमन जैन ने बताया कि आज सुबह जब वह दुकान पर आए तो गल्ला और अलमारी टूटे हुए पड़े थे। इसके बाद वे दूसरी मंजिल पर चल रहे कंप्यूटर सेंटर पर गए, वहां भी गल्ले और अलमारी टूटी हुई थी। तीसरी मंजिल पर जाने वाली सीढिय़ों पर लगा शीशे का गेट भी टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके गल्ले से करीब 6-7 हजार रुपए की नकदी चोरी की है, जबकि तोडफ़ोड़ में उनका काफी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। अमन जैन ने बताया कि नशेडिय़ों ने नशे की आपूर्ति के लिए इस घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि चोरों ने कंप्यूटर सेंटर में रखे कंप्यूटर और लेपटॉप आदि को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
संगरूर में बुलेट सवार युवक की मौत:कार ने मारी जोरदार टक्कर, दोस्तों के साथ जा रहा था पटियाला, पीछे चल रहा था पिता
संगरूर में बुलेट सवार युवक की मौत:कार ने मारी जोरदार टक्कर, दोस्तों के साथ जा रहा था पटियाला, पीछे चल रहा था पिता पंजाब के संगरूर में समाना की ओर जाने वाली सड़क पर नहर पुल गांव थंमन सिंहवाला के पास एक कार और बुलेट बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव समुरां निवासी सरदारा सिंह पुत्र शेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा हरमनदीप सिंह अपने दोस्तों के साथ बुलेट पर सवार होकर पटियाला जाने के लिए नहर की पटरी से जा रहा था। सरदारा सिंह खुद भी अपनी मोटरसाइकिल पर उनके पीछे चल रहा था। उसका बेटा और उसके दोस्त जो उसके आगे बुलेट पर सवार थे। जब वह पुल नहर गांव थंमन सिंह वाला के पास पहुंचे तो एक कार चालक ने बुलेट को टक्कर मार दी। जिस कारण इस दुर्घटना में हरमनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने सरदारा सिंह की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।