कपूरथला में स्विफ्ट कार ने युवक को कुचला:मौके पर मौत, सड़क किनारे बेच रहा था तरबूज, गाड़ी चालक घायल

कपूरथला में स्विफ्ट कार ने युवक को कुचला:मौके पर मौत, सड़क किनारे बेच रहा था तरबूज, गाड़ी चालक घायल

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय तरबूज विक्रेता की मौत हो गई। मृतक की पहचान युगराज सिंह के रूप में हुई है, जो गांव तोती का रहने वाला था। वह दो बच्चों का पिता था। घटना सोमवार देर शाम की है, जब एक सफेद स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे तरबूज बेच रहे युगराज को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युगराज को काफी दूर तक घसीटा चला गया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पलटी कार चश्मदीद पाल सिंह उर्फ पाला के अनुसार, दुर्घटना एक पैलेस के नजदीक हुई। हादसे के बाद कार भी पलट गई, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। घायल चालक को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती कराया गया। चौकी मोठांवाला की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय तरबूज विक्रेता की मौत हो गई। मृतक की पहचान युगराज सिंह के रूप में हुई है, जो गांव तोती का रहने वाला था। वह दो बच्चों का पिता था। घटना सोमवार देर शाम की है, जब एक सफेद स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे तरबूज बेच रहे युगराज को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युगराज को काफी दूर तक घसीटा चला गया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पलटी कार चश्मदीद पाल सिंह उर्फ पाला के अनुसार, दुर्घटना एक पैलेस के नजदीक हुई। हादसे के बाद कार भी पलट गई, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। घायल चालक को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती कराया गया। चौकी मोठांवाला की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर