<p style=”text-align: justify;”><strong>Nalanda Sikandar Raut: </strong><span style=”font-weight: 400;”>छपरा और सीवान के बाद अब नालंदा के जवान सिकंदर राउत देश के लिए शहीद हो गए हैं. बीते मंगलवार (13 मई, 2025) की शाम परिजनों को इसकी खबर आई तो मातम पसर गया. सीमा सुरक्षा बल के जवान सिकंदर राउत जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे. वे नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के उतरथु गांव के रहने वाले थे. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>शहादत की खबर सामने आते ही स्थानीय थाने की पुलिस और पदाधिकारी उनके घर पहुंचे. परिजनों को सांत्वना दी. बताया जाता है कि करीब 10 साल पहले सिकंदर राउत की शादी हुई थी. उनके दो बेटे हैं. एक आठ साल का और दूसरा चार साल का है. देश की सेवा में जुटे इस वीर जवान ने अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाया, लेकिन बच्चों को अपने पिता पर गर्व होगा कि वे देश के लिए शहीद हुए हैं. सेना में नौकरी के बाद सिकंदर राउत की शादी हुई थी.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छुट्टी में एक महीना पहले घर आए थे सिंकदर राउत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर राउत चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. इनसे बड़ा एक भाई है. दो बहनें भी हैं. परिवार में सबसे छोटे होने के कारण वे सबके दुलारे थे. परिजन बताते हैं कि एक माह पहले ही वे छुट्टी पर घर आए थे. सबसे मिलकर ड्यूटी पर लौटे थे. किसी को क्या पता था कि वह आखिरी मुलाकात होगी. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>परिजनों के अनुसार शहीद जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार (15 मई, 2025) को उनके गांव लाया जाएगा. प्रशासन की ओर से शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी की जा रही है. उधर दूसरी ओर गांव जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लोगों को आज सिकंदर राउत की शहादत पर गर्व है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>बता दें कि परिवार वालों को ओर से यह नहीं बताया जा सका है कि जवान को कब और कैसे गोली लगी है या फिर क्या कुछ हुआ था. उस स्थिति में भी अभी परिजन नहीं हैं कि बहुत कुछ बता सकें. इससे पहले छपरा के मो. इम्तियाज और सीवान के रामबाबू सिंह देश के लिए शहीद हो चुके हैं.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/sushil-kumar-modi-wife-jc-george-shows-interest-to-contest-bihar-assembly-election-2025-2943298″>Election 2025: सुशील कुमार मोदी की पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव? जेसी जॉर्ज ने कह दी ये बड़ी बात</a><br /></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Nalanda Sikandar Raut: </strong><span style=”font-weight: 400;”>छपरा और सीवान के बाद अब नालंदा के जवान सिकंदर राउत देश के लिए शहीद हो गए हैं. बीते मंगलवार (13 मई, 2025) की शाम परिजनों को इसकी खबर आई तो मातम पसर गया. सीमा सुरक्षा बल के जवान सिकंदर राउत जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे. वे नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के उतरथु गांव के रहने वाले थे. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>शहादत की खबर सामने आते ही स्थानीय थाने की पुलिस और पदाधिकारी उनके घर पहुंचे. परिजनों को सांत्वना दी. बताया जाता है कि करीब 10 साल पहले सिकंदर राउत की शादी हुई थी. उनके दो बेटे हैं. एक आठ साल का और दूसरा चार साल का है. देश की सेवा में जुटे इस वीर जवान ने अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाया, लेकिन बच्चों को अपने पिता पर गर्व होगा कि वे देश के लिए शहीद हुए हैं. सेना में नौकरी के बाद सिकंदर राउत की शादी हुई थी.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छुट्टी में एक महीना पहले घर आए थे सिंकदर राउत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर राउत चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. इनसे बड़ा एक भाई है. दो बहनें भी हैं. परिवार में सबसे छोटे होने के कारण वे सबके दुलारे थे. परिजन बताते हैं कि एक माह पहले ही वे छुट्टी पर घर आए थे. सबसे मिलकर ड्यूटी पर लौटे थे. किसी को क्या पता था कि वह आखिरी मुलाकात होगी. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>परिजनों के अनुसार शहीद जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार (15 मई, 2025) को उनके गांव लाया जाएगा. प्रशासन की ओर से शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी की जा रही है. उधर दूसरी ओर गांव जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लोगों को आज सिकंदर राउत की शहादत पर गर्व है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>बता दें कि परिवार वालों को ओर से यह नहीं बताया जा सका है कि जवान को कब और कैसे गोली लगी है या फिर क्या कुछ हुआ था. उस स्थिति में भी अभी परिजन नहीं हैं कि बहुत कुछ बता सकें. इससे पहले छपरा के मो. इम्तियाज और सीवान के रामबाबू सिंह देश के लिए शहीद हो चुके हैं.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/sushil-kumar-modi-wife-jc-george-shows-interest-to-contest-bihar-assembly-election-2025-2943298″>Election 2025: सुशील कुमार मोदी की पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव? जेसी जॉर्ज ने कह दी ये बड़ी बात</a><br /></strong></p> बिहार तीस हजारी कोर्ट में घात लगाए बैठी थी पुलिस, करीब 4 साल से फरार गैंगरेप के आरोपी को दबोचा
अब नालंदा का लाल शहीद, एक महीने पहले घर आए थे सिकंदर राउत, सेना में नौकरी के बाद हुई थी शादी
