झांसी में शादी में जा रही महिला से गहने लूटे:झुमकी नहीं उतारी तो झपट्टा मारकर छीनी, कान फटे, बेटा-भतीजी को पीटा

झांसी में शादी में जा रही महिला से गहने लूटे:झुमकी नहीं उतारी तो झपट्टा मारकर छीनी, कान फटे, बेटा-भतीजी को पीटा

झांसी में बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक महिला के गहने लूट लिए। वो बेटे और भतीजी के साथ मायके में शादी में जा रही थी। पीछा कर रहे बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे अपनी अपाचे बाइक लगा दी। फिर चाबी निकालकर तमंचा अड़ा दिया और मारपीट की। इसके बाद लूटपाट की। जब महिला ने झुमकी नहीं उतारी तो झपट्‌टा मारकर छीन ली। इससे महिला के दोनों कान फट गए। मंगलसूत्र, हार और कैश भी लूटा और बाइक से भाग गए। यह घटना उल्दन थाना क्षेत्र के सिजारा गांव के पास हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। अब विस्तार से पढ़िए… उल्दन से पीछा कर रहे थे
बंगरा निवासी ममता देवी (40) पत्नी नरेंद्र घोष का भसनेह गांव में मायका है। उन्होंने बताया-मायके में शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम को बेटे विशाल (22) और भतीजी पलक (14) के साथ बाइक से भसनेह जा रही थी। जब उल्दन गांव के पास पहुंचे तो बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाश पीछे लग गए। ममता और विशाल ने बताया-रास्ते में दो से तीन बार बदमाशों ने रोकना चाहा तो बाइक नहीं रोकी। सिजारा गांव के पास बदमाशों ने सुनसान जगह देखकर अपनी अपाचे बाइक हमारी बाइक के आगे अड़ा दी। फिर नीचे उतरे। एक ने चाबी निकाली और दूसरे ने माथे पर तमंचा रख दिया। मारपीट कर गोली मारने की धमकी देने लगे। महिला को खाई में पटककर भागे
शादी की वजह ममता देवी गहने पहने थी। बदमाशों ने गले में झपट्‌टा मारकर हार, मंगलसूत्र और 20 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया। ममता ने बताया कि कानों की झुमकी नहीं उतारी तो बदमाशों ने झपट्टा मारकर झुमकी छीन ली। इससे कान फट गया। लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिला को खाई में धक्का देकर पटक दिया और बाइक से भाग गए। वे विशाल का मोबाइल और बाइक की चाबी भी छीनकर ले गए। पीड़ित परिवार ने गांव के लोगों को सूचना दी। तब पुलिस को खबर की गई। सूचना पर सीओ अजय श्रोत्रीय, उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील और टोड़ी फतेहपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। तीनों बदमाशों ने ढक रखा था मुंह वारदात को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों ने गमछे से मुंह ढक रखा था। वे ब्लैक कपड़े पहने थे और सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार थे। बाइक की नंबर प्लेट भी ब्लैक थी। लोगों का कहना है कि शायद टेप लगा रखा था। सिजारा गांव के शिवाजी पटेल ने बताया कि गांव की मैन सड़क पर 3 कैमरे लगे हैं। सारे कैमरे बंद पड़े थे। छीना झपट्‌टी में मंगलसूत्र के कुछ दाने मौके पर गिर गए। वहीं, झुमकी खींची तो महिला का कान फट गया। बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात की है। ————————————— ये खबर भी पढ़ें:- कानपुर में हेयर-ट्रांसप्लांट के बाद एक और इंजीनियर की मौत: मां बोली-चेहरा सूजने लगा, रात भर दर्द से रोता रहा कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट से एक और इंजीनियर की मौत हो गई। इन्होंने भी इंपायर क्लिनिक की डॉ. अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। मृतक फर्रुखाबाद का रहने वाला था। पीड़ित परिवार ने 6 महीने बाद 13 मई को पुलिस से शिकायत की है। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। मां कहना है कि बेटे की तड़प-तड़पकर मौत हो गई, डॉक्टर ने मेरा फोन नंबर ब्लॉक कर दिया। इसे अरेस्ट करके जेल भेज देना चाहिए। नहीं तो ये फिर किसी का पति तो किसी का बेटा छीन लेगी। पढ़ें पूरी खबर झांसी में बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक महिला के गहने लूट लिए। वो बेटे और भतीजी के साथ मायके में शादी में जा रही थी। पीछा कर रहे बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे अपनी अपाचे बाइक लगा दी। फिर चाबी निकालकर तमंचा अड़ा दिया और मारपीट की। इसके बाद लूटपाट की। जब महिला ने झुमकी नहीं उतारी तो झपट्‌टा मारकर छीन ली। इससे महिला के दोनों कान फट गए। मंगलसूत्र, हार और कैश भी लूटा और बाइक से भाग गए। यह घटना उल्दन थाना क्षेत्र के सिजारा गांव के पास हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। अब विस्तार से पढ़िए… उल्दन से पीछा कर रहे थे
बंगरा निवासी ममता देवी (40) पत्नी नरेंद्र घोष का भसनेह गांव में मायका है। उन्होंने बताया-मायके में शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम को बेटे विशाल (22) और भतीजी पलक (14) के साथ बाइक से भसनेह जा रही थी। जब उल्दन गांव के पास पहुंचे तो बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाश पीछे लग गए। ममता और विशाल ने बताया-रास्ते में दो से तीन बार बदमाशों ने रोकना चाहा तो बाइक नहीं रोकी। सिजारा गांव के पास बदमाशों ने सुनसान जगह देखकर अपनी अपाचे बाइक हमारी बाइक के आगे अड़ा दी। फिर नीचे उतरे। एक ने चाबी निकाली और दूसरे ने माथे पर तमंचा रख दिया। मारपीट कर गोली मारने की धमकी देने लगे। महिला को खाई में पटककर भागे
शादी की वजह ममता देवी गहने पहने थी। बदमाशों ने गले में झपट्‌टा मारकर हार, मंगलसूत्र और 20 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया। ममता ने बताया कि कानों की झुमकी नहीं उतारी तो बदमाशों ने झपट्टा मारकर झुमकी छीन ली। इससे कान फट गया। लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिला को खाई में धक्का देकर पटक दिया और बाइक से भाग गए। वे विशाल का मोबाइल और बाइक की चाबी भी छीनकर ले गए। पीड़ित परिवार ने गांव के लोगों को सूचना दी। तब पुलिस को खबर की गई। सूचना पर सीओ अजय श्रोत्रीय, उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील और टोड़ी फतेहपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। तीनों बदमाशों ने ढक रखा था मुंह वारदात को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों ने गमछे से मुंह ढक रखा था। वे ब्लैक कपड़े पहने थे और सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार थे। बाइक की नंबर प्लेट भी ब्लैक थी। लोगों का कहना है कि शायद टेप लगा रखा था। सिजारा गांव के शिवाजी पटेल ने बताया कि गांव की मैन सड़क पर 3 कैमरे लगे हैं। सारे कैमरे बंद पड़े थे। छीना झपट्‌टी में मंगलसूत्र के कुछ दाने मौके पर गिर गए। वहीं, झुमकी खींची तो महिला का कान फट गया। बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात की है। ————————————— ये खबर भी पढ़ें:- कानपुर में हेयर-ट्रांसप्लांट के बाद एक और इंजीनियर की मौत: मां बोली-चेहरा सूजने लगा, रात भर दर्द से रोता रहा कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट से एक और इंजीनियर की मौत हो गई। इन्होंने भी इंपायर क्लिनिक की डॉ. अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। मृतक फर्रुखाबाद का रहने वाला था। पीड़ित परिवार ने 6 महीने बाद 13 मई को पुलिस से शिकायत की है। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। मां कहना है कि बेटे की तड़प-तड़पकर मौत हो गई, डॉक्टर ने मेरा फोन नंबर ब्लॉक कर दिया। इसे अरेस्ट करके जेल भेज देना चाहिए। नहीं तो ये फिर किसी का पति तो किसी का बेटा छीन लेगी। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर