सिरसा में जमीन विवाद में किसान ने खाया जहर:बेटा बोला- आरोपी ने दी धमकी, पिता परेशान रहने लगे थे

सिरसा में जमीन विवाद में किसान ने खाया जहर:बेटा बोला- आरोपी ने दी धमकी, पिता परेशान रहने लगे थे

सिरसा में जमीन विवाद में एक किसान ने कीटनाशक निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 49 वर्षीय बृजमोहन के तौर पर हुई है। बृजमोहन ने मंगलवार को खेत में कीटनाशक निगला। घटना मोडी गांव की है। पुलिस ने फरवाईं कलां गांव निवासी राय सिंह के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। मृतक के बेटे कर्ण सिंह ने बताया कि उनके पिता पिछले 15 सालों से राय सिंह की 15 एकड़ जमीन पर खेती कर रहे थे। दो साल पहले दोनों ने सिरसा की शमशाबाद पट्टी में 5 एकड़ जमीन खरीदी थी। इसमें से ढाई एकड़ बृजमोहन के हिस्से में आई। जमीन खाली करने की धमकी दी
कर्ण के अनुसार, राय सिंह ने उनके पिता से शमशाबाद पट्टी की जमीन अपने नाम करवाने के बदले मोडी की साढ़े सात एकड़ जमीन देने का वादा किया था। बृजमोहन ने 10 दिन पहले अपनी जमीन राय सिंह के नाम कर दी। लेकिन राय सिंह ने वादे के अनुसार मोडी की जमीन उनके नाम नहीं की। आरोपी राय सिंह लगातार फोन कर बृजमोहन को जमीन खाली करने की धमकी दे रहा था। उसने परिवार को आजान से मारने की भी धमकी दी। इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर बृजमोहन ने कीटनाशक निगल लिया। परिजन उन्हें पहले गोरीवाला के एक निजी अस्पताल और फिर सिरसा के सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिरसा में जमीन विवाद में एक किसान ने कीटनाशक निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 49 वर्षीय बृजमोहन के तौर पर हुई है। बृजमोहन ने मंगलवार को खेत में कीटनाशक निगला। घटना मोडी गांव की है। पुलिस ने फरवाईं कलां गांव निवासी राय सिंह के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। मृतक के बेटे कर्ण सिंह ने बताया कि उनके पिता पिछले 15 सालों से राय सिंह की 15 एकड़ जमीन पर खेती कर रहे थे। दो साल पहले दोनों ने सिरसा की शमशाबाद पट्टी में 5 एकड़ जमीन खरीदी थी। इसमें से ढाई एकड़ बृजमोहन के हिस्से में आई। जमीन खाली करने की धमकी दी
कर्ण के अनुसार, राय सिंह ने उनके पिता से शमशाबाद पट्टी की जमीन अपने नाम करवाने के बदले मोडी की साढ़े सात एकड़ जमीन देने का वादा किया था। बृजमोहन ने 10 दिन पहले अपनी जमीन राय सिंह के नाम कर दी। लेकिन राय सिंह ने वादे के अनुसार मोडी की जमीन उनके नाम नहीं की। आरोपी राय सिंह लगातार फोन कर बृजमोहन को जमीन खाली करने की धमकी दे रहा था। उसने परिवार को आजान से मारने की भी धमकी दी। इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर बृजमोहन ने कीटनाशक निगल लिया। परिजन उन्हें पहले गोरीवाला के एक निजी अस्पताल और फिर सिरसा के सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर