हिमाचल सरकार ने प्रधान मुख्य अरण्यपाल (PCCF) वन्य प्राणी विंग ऑफिस को टालेंड शिमला से धर्मशाला शिफ्ट कर दिया है। इसे लेकर बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसमें तुरंत ऑफिस को शिफ्ट करने को कहा गया है। इन आदेशों के बाद PCCF (WL) ऑफिस के लगभग 28 अधिकारी-कर्मचारी धर्मशाला शिफ्ट होंगे। अभी तक PCCF (WL) ऑफिस शिमला से चल रहा था। कैबिनेट ने बीते सप्ताह की वन्य प्राणी विंग को धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी दी थी। अब वन्य प्राणी विंग धर्मशाला में CPD KFW प्रोजेक्ट ऑफिस से चलेगा। अब बनखंडी चिड़ियाघर जल्दी बनेगा
धर्मशाला में हर साल हजारों पर्यटक घूमने आते हैं। टूरिस्ट यहां दलाई लामा मंदिर मैक्लोडगंज, भागसूनाग, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तो जाते ही हैं। अब धर्मशाला के बनखंडी में 619 करोड़ रुपए से बनने वाले चिड़ियाघर भी टूरिस्ट देख सकेंगे। वन्य प्राणी विंग दफ्तर शिफ्ट होने के यह चिड़ियाघर जल्दी बनकर तैयार होगा। इससे धर्मशाला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। ऑफिस शिफ्ट करने की वजह
हिमाचल की राजधानी शिमला है। इस वजह से यहां ज्यादातर विभागों, बोर्ड व निगम के मुख्यालय है। इससे शिमला शहर पर आबादी का बोझ बढ़ता जा रहा है। इसे कम करने के लिए सरकार शिमला से कुछ ऑफिस बाहर शिफ्ट करना चाहती है। मगर कई बार इसकी आलोचना शुरू हो जाती है। इसे देखते हुए पर्यटन निगम की बीते माह हुई मीटिंग में टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफिस भी धर्मशाला शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। हालांकि इसे लेकर अंतिम फैसला कैबिनेट में होना है। मगर टूरिज्म ऑफिस शिफ्ट करने का अभी से विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने भी इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग रखी है। हिमाचल सरकार ने प्रधान मुख्य अरण्यपाल (PCCF) वन्य प्राणी विंग ऑफिस को टालेंड शिमला से धर्मशाला शिफ्ट कर दिया है। इसे लेकर बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसमें तुरंत ऑफिस को शिफ्ट करने को कहा गया है। इन आदेशों के बाद PCCF (WL) ऑफिस के लगभग 28 अधिकारी-कर्मचारी धर्मशाला शिफ्ट होंगे। अभी तक PCCF (WL) ऑफिस शिमला से चल रहा था। कैबिनेट ने बीते सप्ताह की वन्य प्राणी विंग को धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी दी थी। अब वन्य प्राणी विंग धर्मशाला में CPD KFW प्रोजेक्ट ऑफिस से चलेगा। अब बनखंडी चिड़ियाघर जल्दी बनेगा
धर्मशाला में हर साल हजारों पर्यटक घूमने आते हैं। टूरिस्ट यहां दलाई लामा मंदिर मैक्लोडगंज, भागसूनाग, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तो जाते ही हैं। अब धर्मशाला के बनखंडी में 619 करोड़ रुपए से बनने वाले चिड़ियाघर भी टूरिस्ट देख सकेंगे। वन्य प्राणी विंग दफ्तर शिफ्ट होने के यह चिड़ियाघर जल्दी बनकर तैयार होगा। इससे धर्मशाला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। ऑफिस शिफ्ट करने की वजह
हिमाचल की राजधानी शिमला है। इस वजह से यहां ज्यादातर विभागों, बोर्ड व निगम के मुख्यालय है। इससे शिमला शहर पर आबादी का बोझ बढ़ता जा रहा है। इसे कम करने के लिए सरकार शिमला से कुछ ऑफिस बाहर शिफ्ट करना चाहती है। मगर कई बार इसकी आलोचना शुरू हो जाती है। इसे देखते हुए पर्यटन निगम की बीते माह हुई मीटिंग में टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफिस भी धर्मशाला शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। हालांकि इसे लेकर अंतिम फैसला कैबिनेट में होना है। मगर टूरिज्म ऑफिस शिफ्ट करने का अभी से विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने भी इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग रखी है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
