कुरुक्षेत्र में दोस्त की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार:21 चोटें मारी; घर से लेकर गया दोस्त; आज कोर्ट से पुलिस लेगी रिमांड

कुरुक्षेत्र में दोस्त की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार:21 चोटें मारी; घर से लेकर गया दोस्त; आज कोर्ट से पुलिस लेगी रिमांड

कुरुक्षेत्र के पिपली में ट्रक हेल्पर का मर्डर करने के मामले में पुलिस 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बजिंद्र सिंह और राहुल अरोड़ा उर्फ हनुमान, निवासी शांति नगर, के रूप में हुई। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। किशनपुरा के प्रदीप कुमार के मुताबिक, उसके छोटे भाई संदीप उर्फ सत्ता को 12 मई की रात को गांव का ही उसका दोस्त कमलजीत उर्फ बंटी अपने साथ कहीं बुलाकर ले गया था। संदीप की पत्नी ने अपने पति को फोन किया तो किसी ने बताया कि सत्ता को काफी ज्यादा चोटें लगने के कारण अस्पताल भेजा गया है। वे तुरंत LNJP अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। मौके पर हुई मौत प्रदीप ने बताया कि देवीलाल पार्क में उसके भाई पर राहुल उर्फ हनुमान, बजिंद्र उर्फ BK, और छप्परी ने अपने अन्य साथियों के साथ डंडे-बिंडे और तेजधार हथियार से हमला किया था। उसके भाई को करीब 21 चोटें लगी थीं, जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई थी। बंटी भी उन आरोपियों के साथ मिला हो सकता है। आरोपियों को लिया जाएगा रिमांड सेक्टर-4 पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रिंस कुमार ने बताया कि संदीप हत्याकांड में 2 आरोपी बजिंद्र और राहुल को गिरफ्तार किया है। आज दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। परिजनों ने संदीप के दोस्त बंटी पर शक जताया है। उससे भी पूछताछ की जाएगी। रिमांड के बाद कई खुलासे होंगे। कुरुक्षेत्र के पिपली में ट्रक हेल्पर का मर्डर करने के मामले में पुलिस 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बजिंद्र सिंह और राहुल अरोड़ा उर्फ हनुमान, निवासी शांति नगर, के रूप में हुई। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। किशनपुरा के प्रदीप कुमार के मुताबिक, उसके छोटे भाई संदीप उर्फ सत्ता को 12 मई की रात को गांव का ही उसका दोस्त कमलजीत उर्फ बंटी अपने साथ कहीं बुलाकर ले गया था। संदीप की पत्नी ने अपने पति को फोन किया तो किसी ने बताया कि सत्ता को काफी ज्यादा चोटें लगने के कारण अस्पताल भेजा गया है। वे तुरंत LNJP अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। मौके पर हुई मौत प्रदीप ने बताया कि देवीलाल पार्क में उसके भाई पर राहुल उर्फ हनुमान, बजिंद्र उर्फ BK, और छप्परी ने अपने अन्य साथियों के साथ डंडे-बिंडे और तेजधार हथियार से हमला किया था। उसके भाई को करीब 21 चोटें लगी थीं, जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई थी। बंटी भी उन आरोपियों के साथ मिला हो सकता है। आरोपियों को लिया जाएगा रिमांड सेक्टर-4 पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रिंस कुमार ने बताया कि संदीप हत्याकांड में 2 आरोपी बजिंद्र और राहुल को गिरफ्तार किया है। आज दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। परिजनों ने संदीप के दोस्त बंटी पर शक जताया है। उससे भी पूछताछ की जाएगी। रिमांड के बाद कई खुलासे होंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर