नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के विवादित बयान को लेकर रही। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आई विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्द कहे। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या खास रहा… सबसे पहले 5 बड़ी खबरें… 1- यूपी में 2000 करोड़ से 5 नई फैक्ट्रियां खुलेंगी, डेयरी प्लांट के लिए 5 करोड़ तक मिलेंगे योगी कैबिनेट ने गुरुवार को 10 प्रस्तावों पर मुहर लगाई। प्रदेश में 5 सीड यानी बीज पार्कों की स्थापना की जाएगी। इससे 21 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। 5 शहरों में 2 हजार करोड़ की लागत से 5 फैक्ट्रियां खुलेंगी। इनमें प्रयागराज, हापुड़, लखीमपुर खीरी, बिजनौर और मुजफ्फरनगर शामिल हैं। डेयरी प्लांट खोलने के लिए 5 करोड़ रुपए तक सब्सिडी मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें 2- लखनऊ में चलती एसी बस में आग, 5 जिंदा जले, पिता के सामने बेटा-बेटी की मौत लखनऊ में गुरुवार सुबह चलती एसी बस में आग लग गई। हादसे में 5 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटी, भाई-बहन और एक युवक हैं। बस में करीब 80 यात्री थे। स्लीपर बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी। हादसा सुबह 4.40 बजे आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास हुआ। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। पूरी खबर पढ़ें 3- अखिलेश यादव बोले- बीजेपी के लोग लुटेरे, अब भाजपा को ‘भारतीय जमीन पार्टी’ कहना चाहिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अमेठी पहुंचे। उन्होंने मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान पर कहा- यही भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा है। भाजपा के लोग अगर कहीं जमीन दिख जाए, तो तुरंत कब्जा कर लेते हैं। यही कारण है कि अब भाजपा को भारतीय जमीन पार्टी’ कहा जाना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें 4- रामगोपाल यादव का व्योमिका पर विवादित बयान, मुरादाबाद में कहा- वो ठाकुर नहीं, जाटव हैं सपा से राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने मुरादाबाद में व्योमिका को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। मंच से कहा- व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं। लेकिन भाजपा ने राजपूत समझकर उनके बारे में कुछ नहीं कहा। पूरी खबर पढ़ें 5- बृजभूषण बोले- राहुल गांधी का नाम ही विवाद, योगी पर कहा- किससे मन की बात कहूं, सुनने को कौन तैयार बीजेपी से पूर्व सांसद बृजभूषण ने कहा कि राहुल गांधी का नाम ही विवाद है। यह कांग्रेस और देश का दुर्भाग्य है। मिलावटखोरी पर योगी के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि ‘किससे मन की बात कहूं मैं, सुनने को तैयार कौन है, फुर्सत किसको कितनी है। अगर नकली सामान बनना बंद हो जाए तो गांव के बच्चे को घर छोड़कर नहीं जाना होगा। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- हरदोई में ऑटो-डंपर की टक्कर में 7 की मौत, ऑटो रिक्शा की छत उड़ी, 10 फीट दूर जाकर गिरे लोग हरदोई में ऑटो और डंपर की आमने-सामने टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा की छत उड़ गई। उसमें सवार लोग उछलकर 8-10 फीट दूर जा गिरे। डॉक्टरों ने 6 लोगों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं 7 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह संडीला-बांगरमऊ रोड की है। पूरी खबर पढ़ें 7- गोरखपुर जू के ‘पटौदी’ शेर की कानपुर में मौत, बर्ड फ्लू के चलते 20 तक प्रदेश के चिड़ियाघर बंद गोरखपुर जू के ‘पटौदी’ शेर की गुरुवार को कानपुर चिड़ियाघर में मौत हो गई। 17 साल का पटौदी हाल ही में बीमार पड़ा था। जांच में उसके लिवर और पैंक्रियास में गंभीर संक्रमण पाया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे कानपुर चिड़ियाघर रेफर किया गया था। गोरखपुर जू में बर्ड फ्लू के चलते प्रदेश के सभी चिड़ियाघर को 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें 8- युवती ट्रेन से कटी, सिर 350 Km दूर लखनऊ पहुंचा, धड़ मुरादाबाद में मिला मुरादाबाद में एक युवती की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। युवती का धड़ मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। जबकि उसका सिर ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब 350 किमी दूर लखनऊ जा पहुंचा।पुलिस को ट्रैक पर सिर्फ धड़ मिला। उसके कपड़ों से घरवालों ने शिनाख्त की। मुरादाबाद पुलिस ने धड़ का पोस्टमॉर्टम करा दिया। सूचना पर सिर लेने लखनऊ पहुंची। पूरी खबर पढ़ें 9- बब्बन सिंह का अश्लील वीडियो बिहार नहीं बलिया का, पूर्व IPS बोले- यह बेहद घिनौना, FIR हो भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी अश्लील वीडियो सामने आने के बाद चौतरफा घिर गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को अमेठी में कहा, भाजपा का चेहरा न सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि बलिया और बिहार से भी उजागर हुआ है। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने भाजपा नेता बब्बन सिंह पर FIR दर्ज किए जाने की मांग की है। उन्होंने एसपी बलिया को लेटर लिखा है। पूरी खबर पढ़ें 10- उन्नाव में राज्यपाल बोलीं- अफसर आंख बंद करके बैठे हैं, 30% बेटियां जन्म से पहले मारी जा रहीं राज्यपाल ने बेटियों की गर्भ में या जन्म लेते ही मौत पर चिंता जताई। उन्होंने उन्नाव में कहा कि 30 प्रतिशत बेटियों को जन्म से पहले या तुरंत बाद मार दिया जाता है। भ्रूण हत्या के मामलों में निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत है। हमारे अफसर भी आंख बंद करके बैठे हैं। कहा कि ऐसे डॉक्टरों पर FIR दर्ज करके जेल भेजा जाए। पूरी खबर पढ़ें 11- ’25 लाख नहीं दिए तो रेप में फंसा दूंगी’, मुरादाबाद में ब्लैकमेलिंग से परेशान SDO ने खाया जहर मुरादाबाद में बिजली विभाग के SDO को रेप में फंसाने की धमकी देकर 25 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। युवती के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर SDO ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दरअसल, दोनों के बीच फोन कॉल पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद बातचीत शादी के आश्वासन तक जा पहुंची। SDO ने शादी से इनकार कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें 12- संभल में 2 लेखपाल समेत 4 चकबंदी कर्मी गिरफ्तार, 326 बीघा जमीन फर्जी तरीके से नाम की संभल में चकबंदी विभाग के एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो लेखपालों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला सात साल पुराना है, जिसमें 326 बीघा सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से 58 लोगों के नाम कर दिया गया था। एसपी के मुताबिक, शिकायत पर जांच में पता चला कि इन लाभार्थियों में से कोई भी वास्तविक नहीं था। पूरी खबर पढ़ें 13- 11वीं के छात्र का मौत से पहले का VIDEO, गोंडा में गोली मारने वाले दोस्तों के नाम बताए गोंडा में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उसके चार नाबालिग दोस्तों ने की। वे छात्र को घर से बुलाकर 2 किमी दूर ले गए। वहां चारों ने उसे घेरकर पांच राउंड फायरिंग की। तीन गोलियां छात्र को लग गईं, लेकिन वह गिरा नहीं। खुद को छुड़ाकर वह 200 मीटर दूर एक घर में पहुंचा। उसे खून से लथपथ देखकर लोग हैरान रह गए। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- आगरा में सुहागरात के दिन गहने-कैश लेकर भागी दुल्हन, परिवार को नशीला दूध पिलाया आगरा में सुहागरात के दिन दुल्हन गहने और नकदी लेकर भाग निकली। रात में उसने दूल्हे और परिवार वालों को केसर वाला दूध दिया, जिसमें नींद की गोली मिला दी। इसके बाद अलमारी से गहने, शगुन और कैश बटोरे और फरार हो गई। सुबह होश आने पर दूल्हे ने पूरे घर में दुल्हन को ढूंढा। मगर वो कहीं नहीं दिखी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम 15 से 18 मई के बीच पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में तेज लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 मई को कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के विवादित बयान को लेकर रही। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आई विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्द कहे। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या खास रहा… सबसे पहले 5 बड़ी खबरें… 1- यूपी में 2000 करोड़ से 5 नई फैक्ट्रियां खुलेंगी, डेयरी प्लांट के लिए 5 करोड़ तक मिलेंगे योगी कैबिनेट ने गुरुवार को 10 प्रस्तावों पर मुहर लगाई। प्रदेश में 5 सीड यानी बीज पार्कों की स्थापना की जाएगी। इससे 21 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। 5 शहरों में 2 हजार करोड़ की लागत से 5 फैक्ट्रियां खुलेंगी। इनमें प्रयागराज, हापुड़, लखीमपुर खीरी, बिजनौर और मुजफ्फरनगर शामिल हैं। डेयरी प्लांट खोलने के लिए 5 करोड़ रुपए तक सब्सिडी मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें 2- लखनऊ में चलती एसी बस में आग, 5 जिंदा जले, पिता के सामने बेटा-बेटी की मौत लखनऊ में गुरुवार सुबह चलती एसी बस में आग लग गई। हादसे में 5 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटी, भाई-बहन और एक युवक हैं। बस में करीब 80 यात्री थे। स्लीपर बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी। हादसा सुबह 4.40 बजे आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास हुआ। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। पूरी खबर पढ़ें 3- अखिलेश यादव बोले- बीजेपी के लोग लुटेरे, अब भाजपा को ‘भारतीय जमीन पार्टी’ कहना चाहिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अमेठी पहुंचे। उन्होंने मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान पर कहा- यही भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा है। भाजपा के लोग अगर कहीं जमीन दिख जाए, तो तुरंत कब्जा कर लेते हैं। यही कारण है कि अब भाजपा को भारतीय जमीन पार्टी’ कहा जाना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें 4- रामगोपाल यादव का व्योमिका पर विवादित बयान, मुरादाबाद में कहा- वो ठाकुर नहीं, जाटव हैं सपा से राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने मुरादाबाद में व्योमिका को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। मंच से कहा- व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं। लेकिन भाजपा ने राजपूत समझकर उनके बारे में कुछ नहीं कहा। पूरी खबर पढ़ें 5- बृजभूषण बोले- राहुल गांधी का नाम ही विवाद, योगी पर कहा- किससे मन की बात कहूं, सुनने को कौन तैयार बीजेपी से पूर्व सांसद बृजभूषण ने कहा कि राहुल गांधी का नाम ही विवाद है। यह कांग्रेस और देश का दुर्भाग्य है। मिलावटखोरी पर योगी के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि ‘किससे मन की बात कहूं मैं, सुनने को तैयार कौन है, फुर्सत किसको कितनी है। अगर नकली सामान बनना बंद हो जाए तो गांव के बच्चे को घर छोड़कर नहीं जाना होगा। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- हरदोई में ऑटो-डंपर की टक्कर में 7 की मौत, ऑटो रिक्शा की छत उड़ी, 10 फीट दूर जाकर गिरे लोग हरदोई में ऑटो और डंपर की आमने-सामने टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा की छत उड़ गई। उसमें सवार लोग उछलकर 8-10 फीट दूर जा गिरे। डॉक्टरों ने 6 लोगों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं 7 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह संडीला-बांगरमऊ रोड की है। पूरी खबर पढ़ें 7- गोरखपुर जू के ‘पटौदी’ शेर की कानपुर में मौत, बर्ड फ्लू के चलते 20 तक प्रदेश के चिड़ियाघर बंद गोरखपुर जू के ‘पटौदी’ शेर की गुरुवार को कानपुर चिड़ियाघर में मौत हो गई। 17 साल का पटौदी हाल ही में बीमार पड़ा था। जांच में उसके लिवर और पैंक्रियास में गंभीर संक्रमण पाया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे कानपुर चिड़ियाघर रेफर किया गया था। गोरखपुर जू में बर्ड फ्लू के चलते प्रदेश के सभी चिड़ियाघर को 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें 8- युवती ट्रेन से कटी, सिर 350 Km दूर लखनऊ पहुंचा, धड़ मुरादाबाद में मिला मुरादाबाद में एक युवती की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। युवती का धड़ मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। जबकि उसका सिर ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब 350 किमी दूर लखनऊ जा पहुंचा।पुलिस को ट्रैक पर सिर्फ धड़ मिला। उसके कपड़ों से घरवालों ने शिनाख्त की। मुरादाबाद पुलिस ने धड़ का पोस्टमॉर्टम करा दिया। सूचना पर सिर लेने लखनऊ पहुंची। पूरी खबर पढ़ें 9- बब्बन सिंह का अश्लील वीडियो बिहार नहीं बलिया का, पूर्व IPS बोले- यह बेहद घिनौना, FIR हो भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी अश्लील वीडियो सामने आने के बाद चौतरफा घिर गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को अमेठी में कहा, भाजपा का चेहरा न सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि बलिया और बिहार से भी उजागर हुआ है। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने भाजपा नेता बब्बन सिंह पर FIR दर्ज किए जाने की मांग की है। उन्होंने एसपी बलिया को लेटर लिखा है। पूरी खबर पढ़ें 10- उन्नाव में राज्यपाल बोलीं- अफसर आंख बंद करके बैठे हैं, 30% बेटियां जन्म से पहले मारी जा रहीं राज्यपाल ने बेटियों की गर्भ में या जन्म लेते ही मौत पर चिंता जताई। उन्होंने उन्नाव में कहा कि 30 प्रतिशत बेटियों को जन्म से पहले या तुरंत बाद मार दिया जाता है। भ्रूण हत्या के मामलों में निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत है। हमारे अफसर भी आंख बंद करके बैठे हैं। कहा कि ऐसे डॉक्टरों पर FIR दर्ज करके जेल भेजा जाए। पूरी खबर पढ़ें 11- ’25 लाख नहीं दिए तो रेप में फंसा दूंगी’, मुरादाबाद में ब्लैकमेलिंग से परेशान SDO ने खाया जहर मुरादाबाद में बिजली विभाग के SDO को रेप में फंसाने की धमकी देकर 25 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। युवती के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर SDO ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दरअसल, दोनों के बीच फोन कॉल पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद बातचीत शादी के आश्वासन तक जा पहुंची। SDO ने शादी से इनकार कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें 12- संभल में 2 लेखपाल समेत 4 चकबंदी कर्मी गिरफ्तार, 326 बीघा जमीन फर्जी तरीके से नाम की संभल में चकबंदी विभाग के एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो लेखपालों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला सात साल पुराना है, जिसमें 326 बीघा सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से 58 लोगों के नाम कर दिया गया था। एसपी के मुताबिक, शिकायत पर जांच में पता चला कि इन लाभार्थियों में से कोई भी वास्तविक नहीं था। पूरी खबर पढ़ें 13- 11वीं के छात्र का मौत से पहले का VIDEO, गोंडा में गोली मारने वाले दोस्तों के नाम बताए गोंडा में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उसके चार नाबालिग दोस्तों ने की। वे छात्र को घर से बुलाकर 2 किमी दूर ले गए। वहां चारों ने उसे घेरकर पांच राउंड फायरिंग की। तीन गोलियां छात्र को लग गईं, लेकिन वह गिरा नहीं। खुद को छुड़ाकर वह 200 मीटर दूर एक घर में पहुंचा। उसे खून से लथपथ देखकर लोग हैरान रह गए। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- आगरा में सुहागरात के दिन गहने-कैश लेकर भागी दुल्हन, परिवार को नशीला दूध पिलाया आगरा में सुहागरात के दिन दुल्हन गहने और नकदी लेकर भाग निकली। रात में उसने दूल्हे और परिवार वालों को केसर वाला दूध दिया, जिसमें नींद की गोली मिला दी। इसके बाद अलमारी से गहने, शगुन और कैश बटोरे और फरार हो गई। सुबह होश आने पर दूल्हे ने पूरे घर में दुल्हन को ढूंढा। मगर वो कहीं नहीं दिखी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम 15 से 18 मई के बीच पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में तेज लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 मई को कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:अखिलेश के चाचा बोले- व्योमिका सिंह ठाकुर नहीं, ट्रेन से कटी युवती का सिर 350 Km दूर मिला; सुहागरात पर दुल्हन फरार
