जालंधर में बोरे में पैक कर लाश प्लाट में फेंकी:बोरे से टपक रहा था खून; कचरा बीनने वालों ने लोगों को बुलाया, नहीं हो पाई पहचान

जालंधर में बोरे में पैक कर लाश प्लाट में फेंकी:बोरे से टपक रहा था खून; कचरा बीनने वालों ने लोगों को बुलाया, नहीं हो पाई पहचान

पंजाब के जालंधर में नाखां वाले बाग से सटे गांव वडाला के पास खाली प्लाट से बोरे में शव मिला है। बोरे से खून का रिसाव हो रहा था और बदबू आ रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान की कोशिश की,लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी है। एरिया में शव मिलने की सूचना मिली तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सबसे पहले लाश कचरा बीनने वालों ने देखी थी। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। लाश को पैक कर बोरे को ऊपर से बांध रखा था। SHO बोले- मामले की जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाल रहे
जालंधर देहात पुलिस के थाना लांबड़ा SHO बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बडाला के पास बोरे में पैक करके शव फेंका गया है। इसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच जारी है। मामला हत्या का लग रहा है। शव आदमी का, कुछ समय पहले ही हुई है हत्या
शव किसी आदमी का है। SHO बलवीर सिंह ने बताया कि अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। बोरे से अभी खून टपक रहा था जिससे लगता है हत्या कुछ समय पहले ही की गई है। बोरे को फेंकने वाले का पता लगाने के लिए आसपास के CCTV चैक किए जा रहे हैं। पंजाब के जालंधर में नाखां वाले बाग से सटे गांव वडाला के पास खाली प्लाट से बोरे में शव मिला है। बोरे से खून का रिसाव हो रहा था और बदबू आ रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान की कोशिश की,लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी है। एरिया में शव मिलने की सूचना मिली तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सबसे पहले लाश कचरा बीनने वालों ने देखी थी। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। लाश को पैक कर बोरे को ऊपर से बांध रखा था। SHO बोले- मामले की जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाल रहे
जालंधर देहात पुलिस के थाना लांबड़ा SHO बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बडाला के पास बोरे में पैक करके शव फेंका गया है। इसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच जारी है। मामला हत्या का लग रहा है। शव आदमी का, कुछ समय पहले ही हुई है हत्या
शव किसी आदमी का है। SHO बलवीर सिंह ने बताया कि अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। बोरे से अभी खून टपक रहा था जिससे लगता है हत्या कुछ समय पहले ही की गई है। बोरे को फेंकने वाले का पता लगाने के लिए आसपास के CCTV चैक किए जा रहे हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर