योगी सरकार ने शुक्रवार शाम 48 सीनियर PPS अधिकारियों का तबादला कर दिया। अफसरों की 2 लिस्ट जारी की गई। पहली में 18 अफसरों के नाम शामिल किए गए। दूसरी में 30 अफसरों का तबादला किया गया। ज्यादातर ऐसे नाम हैं, जो लंबे समय से एक जिले में थे, अब उन्हें दूसरे जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव को डीजीपी प्रशांत कुमार का जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है। राहुल को डीजीपी प्रशांत कुमार का काफी भरोसेमंद माना जाता है। राहुल इससे पहले भी डीजीपी के पीआरओ रह चुके हैं। उन्हें सोशल मीडिया का एक्सपर्ट भी माना जाता है। संभल के चर्चित एएसपी श्रीश्चंद्र को इटावा भेज दिया गया है। वे तीन साल से संभल में अपर पुलिस अधीक्षक रहे। संभल में उन्होंने गाजी मियां का मेला नहीं लगने दिया था। एएसपी श्रीश्चंद्र ने कहा था- जिसने देश को लूटा, उसके नाम पर मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। अगर किसी ने भी नेजा मेले की ढाल गाड़ने (हरे रंग का झंडा) के लिए रैली निकाली, तो वह राष्ट्रद्रोही कहलाएगा। अगर मेला लगाना है, तो मजिस्ट्रेट से बात करो। कानपुर में एएसपी रहे राजेश कुमार श्रीवास्तव को संभल में तैनाती दी गई। लखनऊ एएसपी सेंट्रल मनीषा सिंह को नोएडा भेजा गया है। डीजीपी के रिटायरमेंट से पहले पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। हालांकि इसे ट्रांसफर नीति से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। डीजीपी इसी महीने की 31 तारीख को रिटायर हो रहे हैं। रेप के आरोप में करीब एक साल सस्पेंड रहे राहुल श्रीवास्तव देखें लिस्ट… खबर अपडेट हो रही है…. योगी सरकार ने शुक्रवार शाम 48 सीनियर PPS अधिकारियों का तबादला कर दिया। अफसरों की 2 लिस्ट जारी की गई। पहली में 18 अफसरों के नाम शामिल किए गए। दूसरी में 30 अफसरों का तबादला किया गया। ज्यादातर ऐसे नाम हैं, जो लंबे समय से एक जिले में थे, अब उन्हें दूसरे जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव को डीजीपी प्रशांत कुमार का जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है। राहुल को डीजीपी प्रशांत कुमार का काफी भरोसेमंद माना जाता है। राहुल इससे पहले भी डीजीपी के पीआरओ रह चुके हैं। उन्हें सोशल मीडिया का एक्सपर्ट भी माना जाता है। संभल के चर्चित एएसपी श्रीश्चंद्र को इटावा भेज दिया गया है। वे तीन साल से संभल में अपर पुलिस अधीक्षक रहे। संभल में उन्होंने गाजी मियां का मेला नहीं लगने दिया था। एएसपी श्रीश्चंद्र ने कहा था- जिसने देश को लूटा, उसके नाम पर मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। अगर किसी ने भी नेजा मेले की ढाल गाड़ने (हरे रंग का झंडा) के लिए रैली निकाली, तो वह राष्ट्रद्रोही कहलाएगा। अगर मेला लगाना है, तो मजिस्ट्रेट से बात करो। कानपुर में एएसपी रहे राजेश कुमार श्रीवास्तव को संभल में तैनाती दी गई। लखनऊ एएसपी सेंट्रल मनीषा सिंह को नोएडा भेजा गया है। डीजीपी के रिटायरमेंट से पहले पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। हालांकि इसे ट्रांसफर नीति से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। डीजीपी इसी महीने की 31 तारीख को रिटायर हो रहे हैं। रेप के आरोप में करीब एक साल सस्पेंड रहे राहुल श्रीवास्तव देखें लिस्ट… खबर अपडेट हो रही है…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
यूपी में 48 सीनियर PPS अफसरों का तबादला:संभल ASP श्रीश्चंद्र को इटावा भेजा, राहुल श्रीवास्तव DGP प्रशांत कुमार के नए PRO
