नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर अखिलेश के भाजपा पर दिए बयान को लेकर रही। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में खाना कम पड़ने पर सपा प्रमुख ने कहा भाजपा कन्यादान का खाना खा गई। वहीं दूसरी खबर मौसम से जुड़ी है। दोपहर बाद कई जिलों में तेज हवा के साथ आंधी-बारिश शुरू हो गई। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या खास रहा… 1- व्योमिका को जाटव बताने पर रामगोपाल की सफाई, अयोध्या सांसद अवधेश बोले- ऐसी मानसिकता नष्ट हो ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिगत टिप्पणी मामले में रामगोपाल यादव ने 20 घंटे बाद सफाई दी। उन्होंने कहा- गालीबाजों (भाजपाइयों) ने कर्नल सोफिया का धर्म नाम से पहचान लिया था। इसलिए उन्हें गालियां दीं। अगर उन्हें व्योमिका सिंह के बारे में पता चल जाता कि वह जाटव हैं, तो उन्हें भी गाली देने से बाज नहीं आते। पूरी खबर पढ़ें 2- काशी में 100 दूल्हा-दुल्हन सामूहिक विवाह से भूखे लौटे, अखिलेश बोले- भाजपाइयों का मुंह सुरसा जैसा वाराणसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में खाना कम पड़ गया। करीब 100 से ज्यादा दूल्हा-दुल्हन और उनके घरवालों को बिना खाना खाए लौटना पड़ा। शादी समारोह खत्म होने के बाद अचानक भीड़ खाने पर टूट पड़ी। किसी को सिर्फ सब्जी मिली तो किसी को पूड़ी। अखिलेश ने मामले को लेकर पोस्ट किया- भ्रष्टाचार के लिए भाजपाइयों का पेट सुरसा के मुंह जैसा है। पूरी खबर पढ़ें 3- भास्कर के सवाल पर बब्बन सिंह ने हाथ जोड़े, डांसर संग अश्लील वीडियो पर कहा- संगठन ने बोलने से मना किया बलिया में बब्बन सिंह रघुवंशी ने महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत की। इसका वीडियो भी सामने आया। इसके बाद बब्बन को भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया। इन आरोपों को लेकर दैनिक भास्कर ने बब्बन सिंह से बात की। पहले तो उन्होंने सामान्य तरीके से जवाब दिए। लेकिन, चुभने वाले सवालों पर हाथ जोड़कर उठ खड़े हुए। पूरी खबर पढ़ें 4- यूपी के 8 शहरों में बारिश, कुशीनगर में ओले गिरे, बलरामपुर में आंधी से कई पेड़ गिरे, गोरखपुर-बहराइच में भी धूल भरी हवाएं यूपी में शुक्रवार को मौसम बदल गया। मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर समेत 8 शहरों में बारिश हुई। कुशीनगर में बारिश के साथ 30 मिनट ओले गिरे। बलरामपुर में आंधी से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। गोरखपुर-बहराइच में धूल भरी आंधी आई। हवा इतनी तेज चली कि टीनशेड उड़ गए और पेड़ों की टहनियां टूट गईं। पूरी खबर पढ़ें 5- आगरा के 18 साल के करन कुमार को 13 मई को चंबल नदी में नहाते समय मगरमच्छ ने पकड़ लिया था। मगरमच्छ ने उसके हाथ का मांस खा लिया था। पैर और सिर पर भी हमला किया था। करन मगरमच्छ से लड़ गया। उसने मगरमच्छ के मुंह में लगातार 2 से 3 मिनट तक मुक्के मारे। जिससे मगरमच्छ की पकड़ कमजोर पड़ गई और उसने करन को छोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- मुख्तार अंसारी के बेटे को सुप्रीम कोर्ट से राहत, विधायक अब्बास को मऊ और गाजीपुर में रहने की मिली इजाजत माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ की सदर सीट के विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत की शर्तों में बदलाव करते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थित आवास पर रहने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने अब्बास को गाजीपुर स्थित निजी आवास पर भी तीन रातें बिताने की इजाजत दी है। पूरी खबर पढ़ें 7- उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज बोले, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एकजुट, आज हर नागरिक सैनिक की भूमिका में साक्षी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाएं भी राष्ट्र रक्षा के लिए सीमा पर जाने को तैयार हैं। आज हर नागरिक सैनिक की भूमिका निभा रहा है। धर्म, जाति या पेशे की सीमाएं मिट गई हैं। साधु-संन्यासी हों या मुस्लिम, सभी एकजुट हैं। सोशल मीडिया पर लोग तुर्की, पाकिस्तान और चीन को करारा जवाब दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 8- पाकिस्तानी जासूस को लेकर कैराना पहुंची पुलिस, पासपोर्ट-दस्तावेज बरामद, पाकिस्तानियों के संपर्क में था नोमान शामली के कैराना में पानीपत की CIA टीम ने दबिश दी। शुक्रवार सुबह स्थानीय पुलिस के साथ टीम पाकिस्तानी एजेंट नोमान के घर पहुंची। घर की वीडियोग्राफी करवाई और ताला खुलवाकर मकान की जांच की।नोमान के घर से कई दस्तावेज, पासपोर्ट और डिजिटल डिवाइस बरामद की। उसके घर से मिले फोन में 50 पाकिस्तानियों के नंबर थे। पूरी खबर पढ़ें 9- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- संविधान से खुद असंतुष्ट थे अंबेडकर, बाबा साहब ने नहीं, एक ब्राह्मण ने जलाई थी मनुस्मृति वाराणसी में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मनुस्मृति बाबा साहब ने नहीं, एक ब्राह्मण ने जलाई थी। बाबा साहब संविधान से खुद असंतुष्ट थे और उसे जलाने की इच्छा रखते थे। बाबा साहब ने कहा कि मैंने संविधान रूपी मंदिर देवता के लिए बनाया था, लेकिन वहां शैतान आ जाए तो क्या किया जाए। यह उनके असंतोष का प्रतीक था। पूरी खबर पढ़ें 10- अयोध्या छावनी परिषद में 25 करोड़ का घोटाला, CBI ने शुरू की जांच, अधिकारियों पर गिरी गाज की तलवार अयोध्या छावनी परिषद कार्यालय में 25 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच अब CBI ने अपने हाथ में ले ली है। रक्षा मंत्रालय से इसकी अनुमति मिल चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, छावनी परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने मैन पावर और कुछ आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए GeM पोर्टल पर टेंडर आमंत्रित किए, जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती गईं। पूरी खबर पढ़ें 11- सैनिक की जाति नहीं होती, वह जांबाज होते हैं, केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने सपा पर साधा निशाना केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि हमारी सेना ने शौर्य और सामर्थ्य का परिचय देकर भारत का परचम लहराया है। इस पर राजनीति करना ठीक नहीं है। लेकिन सपा के लोग जाति-जाति करते-करते सेना में जाति की बात पर आ गए। मंत्री ने यह बात ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं व्योमिका सिंह पर की गई रामगोपाल के विवादित बयान पर कही। 12- बरेली में पत्नी को छत से उल्टा लटकाया, बचाने वालों से बोला- सबको देख लूंगा; मां से लिपटकर रोया मासूम बरेली में पति ने पत्नी को घर की छत से उल्टा लटका दिया। 5 मिनट तक महिला का पैर पकड़कर लटकाए रखा। इसके बाद छोड़ दिया, जिससे वो नीचे गिर गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले बचाने आए, तो आरोपी उन्हें भी पीटने की धमकी देने लगा। इस दौरान मां को घायल देख 6 साल का मासूम बेटा उससे लिपट गया। पूरी खबर पढ़ें 13- प्रयागराज में टीचर ने थप्पड़ मारा, छात्र की मौत, भाई बोला- 10 मिनट तड़पता रहा, पानी मांगते-मांगते जान निकल गई प्रयागराज में टीचर के थप्पड़ मारने से नर्सरी के साढ़े 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। उसी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के भाई ने बताया- मेरा भाई रो रहा था। एक टीचर ने उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। भाई के मुंह और नाक से खून निकलने लगा। भाई ने टीचर से पानी मांगा, लेकिन किसी ने नहीं दिया। 10 मिनट तक वह पानी मांगता रहा, फिर एकदम से शांत हो गया। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- कौशांबी में हाईवे पर बरसे लूट के नोट, बदमाशों के पीछे भाग रही भीड़ रुपए बटोरने लगी, व्यापारी को 20 लाख लौटाए कौशांबी में हाईवे पर अचानक 500-500 के नोटों की बारिश होने लगी। बदमाशों का पीछा कर रही भीड़ नोट बटोरने में जुट गई। जो भी वाहन सवार वहां से गुजरा, रुककर नोट उठाने लगा। ये नजारा किसी फिल्म की सीन का नहीं, व्यापारी से लूट का है। भीड़ ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। आधे घंटे में 20 लाख रुपए बटोरकर व्यापारी को लौटा दिए। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम 15- 17 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर अखिलेश के भाजपा पर दिए बयान को लेकर रही। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में खाना कम पड़ने पर सपा प्रमुख ने कहा भाजपा कन्यादान का खाना खा गई। वहीं दूसरी खबर मौसम से जुड़ी है। दोपहर बाद कई जिलों में तेज हवा के साथ आंधी-बारिश शुरू हो गई। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या खास रहा… 1- व्योमिका को जाटव बताने पर रामगोपाल की सफाई, अयोध्या सांसद अवधेश बोले- ऐसी मानसिकता नष्ट हो ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिगत टिप्पणी मामले में रामगोपाल यादव ने 20 घंटे बाद सफाई दी। उन्होंने कहा- गालीबाजों (भाजपाइयों) ने कर्नल सोफिया का धर्म नाम से पहचान लिया था। इसलिए उन्हें गालियां दीं। अगर उन्हें व्योमिका सिंह के बारे में पता चल जाता कि वह जाटव हैं, तो उन्हें भी गाली देने से बाज नहीं आते। पूरी खबर पढ़ें 2- काशी में 100 दूल्हा-दुल्हन सामूहिक विवाह से भूखे लौटे, अखिलेश बोले- भाजपाइयों का मुंह सुरसा जैसा वाराणसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में खाना कम पड़ गया। करीब 100 से ज्यादा दूल्हा-दुल्हन और उनके घरवालों को बिना खाना खाए लौटना पड़ा। शादी समारोह खत्म होने के बाद अचानक भीड़ खाने पर टूट पड़ी। किसी को सिर्फ सब्जी मिली तो किसी को पूड़ी। अखिलेश ने मामले को लेकर पोस्ट किया- भ्रष्टाचार के लिए भाजपाइयों का पेट सुरसा के मुंह जैसा है। पूरी खबर पढ़ें 3- भास्कर के सवाल पर बब्बन सिंह ने हाथ जोड़े, डांसर संग अश्लील वीडियो पर कहा- संगठन ने बोलने से मना किया बलिया में बब्बन सिंह रघुवंशी ने महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत की। इसका वीडियो भी सामने आया। इसके बाद बब्बन को भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया। इन आरोपों को लेकर दैनिक भास्कर ने बब्बन सिंह से बात की। पहले तो उन्होंने सामान्य तरीके से जवाब दिए। लेकिन, चुभने वाले सवालों पर हाथ जोड़कर उठ खड़े हुए। पूरी खबर पढ़ें 4- यूपी के 8 शहरों में बारिश, कुशीनगर में ओले गिरे, बलरामपुर में आंधी से कई पेड़ गिरे, गोरखपुर-बहराइच में भी धूल भरी हवाएं यूपी में शुक्रवार को मौसम बदल गया। मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर समेत 8 शहरों में बारिश हुई। कुशीनगर में बारिश के साथ 30 मिनट ओले गिरे। बलरामपुर में आंधी से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। गोरखपुर-बहराइच में धूल भरी आंधी आई। हवा इतनी तेज चली कि टीनशेड उड़ गए और पेड़ों की टहनियां टूट गईं। पूरी खबर पढ़ें 5- आगरा के 18 साल के करन कुमार को 13 मई को चंबल नदी में नहाते समय मगरमच्छ ने पकड़ लिया था। मगरमच्छ ने उसके हाथ का मांस खा लिया था। पैर और सिर पर भी हमला किया था। करन मगरमच्छ से लड़ गया। उसने मगरमच्छ के मुंह में लगातार 2 से 3 मिनट तक मुक्के मारे। जिससे मगरमच्छ की पकड़ कमजोर पड़ गई और उसने करन को छोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- मुख्तार अंसारी के बेटे को सुप्रीम कोर्ट से राहत, विधायक अब्बास को मऊ और गाजीपुर में रहने की मिली इजाजत माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ की सदर सीट के विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत की शर्तों में बदलाव करते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थित आवास पर रहने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने अब्बास को गाजीपुर स्थित निजी आवास पर भी तीन रातें बिताने की इजाजत दी है। पूरी खबर पढ़ें 7- उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज बोले, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एकजुट, आज हर नागरिक सैनिक की भूमिका में साक्षी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाएं भी राष्ट्र रक्षा के लिए सीमा पर जाने को तैयार हैं। आज हर नागरिक सैनिक की भूमिका निभा रहा है। धर्म, जाति या पेशे की सीमाएं मिट गई हैं। साधु-संन्यासी हों या मुस्लिम, सभी एकजुट हैं। सोशल मीडिया पर लोग तुर्की, पाकिस्तान और चीन को करारा जवाब दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 8- पाकिस्तानी जासूस को लेकर कैराना पहुंची पुलिस, पासपोर्ट-दस्तावेज बरामद, पाकिस्तानियों के संपर्क में था नोमान शामली के कैराना में पानीपत की CIA टीम ने दबिश दी। शुक्रवार सुबह स्थानीय पुलिस के साथ टीम पाकिस्तानी एजेंट नोमान के घर पहुंची। घर की वीडियोग्राफी करवाई और ताला खुलवाकर मकान की जांच की।नोमान के घर से कई दस्तावेज, पासपोर्ट और डिजिटल डिवाइस बरामद की। उसके घर से मिले फोन में 50 पाकिस्तानियों के नंबर थे। पूरी खबर पढ़ें 9- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- संविधान से खुद असंतुष्ट थे अंबेडकर, बाबा साहब ने नहीं, एक ब्राह्मण ने जलाई थी मनुस्मृति वाराणसी में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मनुस्मृति बाबा साहब ने नहीं, एक ब्राह्मण ने जलाई थी। बाबा साहब संविधान से खुद असंतुष्ट थे और उसे जलाने की इच्छा रखते थे। बाबा साहब ने कहा कि मैंने संविधान रूपी मंदिर देवता के लिए बनाया था, लेकिन वहां शैतान आ जाए तो क्या किया जाए। यह उनके असंतोष का प्रतीक था। पूरी खबर पढ़ें 10- अयोध्या छावनी परिषद में 25 करोड़ का घोटाला, CBI ने शुरू की जांच, अधिकारियों पर गिरी गाज की तलवार अयोध्या छावनी परिषद कार्यालय में 25 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच अब CBI ने अपने हाथ में ले ली है। रक्षा मंत्रालय से इसकी अनुमति मिल चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, छावनी परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने मैन पावर और कुछ आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए GeM पोर्टल पर टेंडर आमंत्रित किए, जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती गईं। पूरी खबर पढ़ें 11- सैनिक की जाति नहीं होती, वह जांबाज होते हैं, केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने सपा पर साधा निशाना केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि हमारी सेना ने शौर्य और सामर्थ्य का परिचय देकर भारत का परचम लहराया है। इस पर राजनीति करना ठीक नहीं है। लेकिन सपा के लोग जाति-जाति करते-करते सेना में जाति की बात पर आ गए। मंत्री ने यह बात ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं व्योमिका सिंह पर की गई रामगोपाल के विवादित बयान पर कही। 12- बरेली में पत्नी को छत से उल्टा लटकाया, बचाने वालों से बोला- सबको देख लूंगा; मां से लिपटकर रोया मासूम बरेली में पति ने पत्नी को घर की छत से उल्टा लटका दिया। 5 मिनट तक महिला का पैर पकड़कर लटकाए रखा। इसके बाद छोड़ दिया, जिससे वो नीचे गिर गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले बचाने आए, तो आरोपी उन्हें भी पीटने की धमकी देने लगा। इस दौरान मां को घायल देख 6 साल का मासूम बेटा उससे लिपट गया। पूरी खबर पढ़ें 13- प्रयागराज में टीचर ने थप्पड़ मारा, छात्र की मौत, भाई बोला- 10 मिनट तड़पता रहा, पानी मांगते-मांगते जान निकल गई प्रयागराज में टीचर के थप्पड़ मारने से नर्सरी के साढ़े 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। उसी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के भाई ने बताया- मेरा भाई रो रहा था। एक टीचर ने उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। भाई के मुंह और नाक से खून निकलने लगा। भाई ने टीचर से पानी मांगा, लेकिन किसी ने नहीं दिया। 10 मिनट तक वह पानी मांगता रहा, फिर एकदम से शांत हो गया। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- कौशांबी में हाईवे पर बरसे लूट के नोट, बदमाशों के पीछे भाग रही भीड़ रुपए बटोरने लगी, व्यापारी को 20 लाख लौटाए कौशांबी में हाईवे पर अचानक 500-500 के नोटों की बारिश होने लगी। बदमाशों का पीछा कर रही भीड़ नोट बटोरने में जुट गई। जो भी वाहन सवार वहां से गुजरा, रुककर नोट उठाने लगा। ये नजारा किसी फिल्म की सीन का नहीं, व्यापारी से लूट का है। भीड़ ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। आधे घंटे में 20 लाख रुपए बटोरकर व्यापारी को लौटा दिए। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम 15- 17 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:अखिलेश बोले- भाजपा शादी का खाना खा गई, 8 जिलों में आंधी-बारिश; युवक ने मगरमच्छ को घूसे मारे, हाईवे पर बरसे नोट
