145 दरोगा पुलिसिंग रिव्यू में फेल…33% भी नहीं पा सके:वाराणसी में कई को प्राइमरी वर्किंग ठीक से नहीं आती; CP बोले-काउंसिलिंग कराऊंगा

145 दरोगा पुलिसिंग रिव्यू में फेल…33% भी नहीं पा सके:वाराणसी में कई को प्राइमरी वर्किंग ठीक से नहीं आती; CP बोले-काउंसिलिंग कराऊंगा

वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ने 589 सब इंस्पेक्टरों का मंथली रिव्यू किया। इसमें कई की पोल खुल गई। 145 दरोगा ऐसे निकले, जो 33% अंक भी नहीं पास सके। यानी फेल साबित हुए। उनको अपनी प्राइमरी वर्किंग भी ठीक से नहीं आती है। वहीं, 444 ने संतोषजनक अंक पाए। जबकि 6 दरोगा ‘स्टार परफॉर्मर’ बने, इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि फेल होने वालों को चेतावनी दी गई है। अगर वो सुधार नहीं करेंगे, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अब विस्तार से पढ़िए… CP ने किया परफार्मेंस रिव्यू
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपने कैंप कार्यालय में शुक्रवार की देर शाम मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की। उन्होंने बताया-कमिश्नरेट में तैनात सब इंस्पेक्टर के मासिक कार्यों के आधार पर उनकी परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार की गई है। 75% से अधिक अंक पाने वाले सब इंस्पेक्टर में मंडुवाडीह थाने के राजदर्पण तिवारी व अमरजीत कुमार, रोहनिया थाने के विकास कुमार मौर्य, चेतगंज थाने की मीनू सिंह, कोतवाली थाने की निहारिका साहू और रामनगर थाने की अंशू पांडेय शामिल हैं। एक महीने के लिए पुलिस लाइन किया अटैच
589 सब इंस्पेक्टर में 145 न्यूनतम अंक 33% भी नहीं पा सके। इन सभी 145 दरोगा को एक माह के लिए पुलिस लाइन में अटैच कर प्रशिक्षण कराया जाएगा। कार्यशैली में सुधार के प्रशिक्षण के साथ परेड और फुट पेट्रोलिंग भी कराई जाएगी। इसके अलावा कार्यशैली में सुधार के लिए प्रत्येक दिन 10-10 दरोगा की वह स्वतः काउंसलिंग करेंगे। कामकाज के ढर्रें में सुधार न होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ‘जुआ-सट्टा और हुक्का बार संचालकों पर नकेल कसें थानेदार’
कैंप कार्यालय पर क्राइम मीटिंग में जनता के शिकायतों का निस्तारण, सुगम यातायात व अपराध नियंत्रण के निर्देश दिए। सबसे पहले हुक्का बार व स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों पर कार्रवाई की बात कही। एसीपी और थानेदारों से शहर में आनॅलाइन सट्‌टा, जुआं पर नकेल कसने का निर्देश दिया। इसके अलावा सड़कों पर स्टंट करने वाले, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों, शराब तस्करों पर एक्शन लें। सीपी ने लूट, चैन स्नैचिंग समेत आपराधिक घटनाओं पर क्विक एक्शन लेने की बात कही। बाजारों में रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने, चोरी की घटनाओं रोकने, पुरस्कार घोषित और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी समेत प्रभावी फुट पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने को कहा। CUG फोन अनिवार्य रूप से अटेंड करने की चेतावनी दी। महिला को थाने से भगाने वाले इंस्पेक्टर प्रमोद को मिर्जामुराद का चार्ज
वाराणसी में महिला से अभद्रता और उसे थाने से भगाने वाले इंस्पेक्टर को थाने का चार्ज दे दिया है। दागी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को मिर्जा मुराद थाने का नया SHO बनाया गया है। 5 महीने पहले 29 दिसंबर 2024 को इंस्पेक्टर प्रमोद लाइन हाजिर किए गए थे। बाद में डायल-112 का प्रभारी बना दिया गया। क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर करने का आदेश दिया था, शुक्रवार को ऐसी ही एक मीटिंग में उन्हें इंस्पेक्टर मिर्जामुराद के तौर पर तैनाती का आदेश किया गया। असफल निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी को लाइन हाजिर किया गया है। क्षेत्र में उनकी सह पर जुआं होने और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगता रहा है। ……………………
ये खबर भी पढ़िए- सामूहिक शादी के दूल्हे-दुल्हन को घर पर बनानी पड़ी रोटी:काशी में रिश्तेदारों के सामने किरकिरी, बोले- मेहमानों को ढाबे में नाश्ता कराया ‘खाने की प्लेट लेकर लोग एक-दूसरे पर गिरे पड़ रहे थे। हमारे मेहमानों के पास 20 खाने के कूपन थे। मलाल यही है कि किसी को खाना नहीं मिला। बहू को विदा कर लाए। शादी के दिन रिश्तेदारों को घर में सब्जी-रोटी बनाकर खिलाई।’ यह कहते हुए पिंडरा ब्लॉक की रहने वाली दलित कलावती दीवार को ताकने लगीं। वह कहती हैं- मेरे बेटे की शादी थी। हमारी हैसियत ऐसी नहीं कि बड़ा आयोजन कर सकें। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ने 589 सब इंस्पेक्टरों का मंथली रिव्यू किया। इसमें कई की पोल खुल गई। 145 दरोगा ऐसे निकले, जो 33% अंक भी नहीं पास सके। यानी फेल साबित हुए। उनको अपनी प्राइमरी वर्किंग भी ठीक से नहीं आती है। वहीं, 444 ने संतोषजनक अंक पाए। जबकि 6 दरोगा ‘स्टार परफॉर्मर’ बने, इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि फेल होने वालों को चेतावनी दी गई है। अगर वो सुधार नहीं करेंगे, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अब विस्तार से पढ़िए… CP ने किया परफार्मेंस रिव्यू
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपने कैंप कार्यालय में शुक्रवार की देर शाम मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की। उन्होंने बताया-कमिश्नरेट में तैनात सब इंस्पेक्टर के मासिक कार्यों के आधार पर उनकी परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार की गई है। 75% से अधिक अंक पाने वाले सब इंस्पेक्टर में मंडुवाडीह थाने के राजदर्पण तिवारी व अमरजीत कुमार, रोहनिया थाने के विकास कुमार मौर्य, चेतगंज थाने की मीनू सिंह, कोतवाली थाने की निहारिका साहू और रामनगर थाने की अंशू पांडेय शामिल हैं। एक महीने के लिए पुलिस लाइन किया अटैच
589 सब इंस्पेक्टर में 145 न्यूनतम अंक 33% भी नहीं पा सके। इन सभी 145 दरोगा को एक माह के लिए पुलिस लाइन में अटैच कर प्रशिक्षण कराया जाएगा। कार्यशैली में सुधार के प्रशिक्षण के साथ परेड और फुट पेट्रोलिंग भी कराई जाएगी। इसके अलावा कार्यशैली में सुधार के लिए प्रत्येक दिन 10-10 दरोगा की वह स्वतः काउंसलिंग करेंगे। कामकाज के ढर्रें में सुधार न होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ‘जुआ-सट्टा और हुक्का बार संचालकों पर नकेल कसें थानेदार’
कैंप कार्यालय पर क्राइम मीटिंग में जनता के शिकायतों का निस्तारण, सुगम यातायात व अपराध नियंत्रण के निर्देश दिए। सबसे पहले हुक्का बार व स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों पर कार्रवाई की बात कही। एसीपी और थानेदारों से शहर में आनॅलाइन सट्‌टा, जुआं पर नकेल कसने का निर्देश दिया। इसके अलावा सड़कों पर स्टंट करने वाले, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों, शराब तस्करों पर एक्शन लें। सीपी ने लूट, चैन स्नैचिंग समेत आपराधिक घटनाओं पर क्विक एक्शन लेने की बात कही। बाजारों में रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने, चोरी की घटनाओं रोकने, पुरस्कार घोषित और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी समेत प्रभावी फुट पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने को कहा। CUG फोन अनिवार्य रूप से अटेंड करने की चेतावनी दी। महिला को थाने से भगाने वाले इंस्पेक्टर प्रमोद को मिर्जामुराद का चार्ज
वाराणसी में महिला से अभद्रता और उसे थाने से भगाने वाले इंस्पेक्टर को थाने का चार्ज दे दिया है। दागी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को मिर्जा मुराद थाने का नया SHO बनाया गया है। 5 महीने पहले 29 दिसंबर 2024 को इंस्पेक्टर प्रमोद लाइन हाजिर किए गए थे। बाद में डायल-112 का प्रभारी बना दिया गया। क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर करने का आदेश दिया था, शुक्रवार को ऐसी ही एक मीटिंग में उन्हें इंस्पेक्टर मिर्जामुराद के तौर पर तैनाती का आदेश किया गया। असफल निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी को लाइन हाजिर किया गया है। क्षेत्र में उनकी सह पर जुआं होने और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगता रहा है। ……………………
ये खबर भी पढ़िए- सामूहिक शादी के दूल्हे-दुल्हन को घर पर बनानी पड़ी रोटी:काशी में रिश्तेदारों के सामने किरकिरी, बोले- मेहमानों को ढाबे में नाश्ता कराया ‘खाने की प्लेट लेकर लोग एक-दूसरे पर गिरे पड़ रहे थे। हमारे मेहमानों के पास 20 खाने के कूपन थे। मलाल यही है कि किसी को खाना नहीं मिला। बहू को विदा कर लाए। शादी के दिन रिश्तेदारों को घर में सब्जी-रोटी बनाकर खिलाई।’ यह कहते हुए पिंडरा ब्लॉक की रहने वाली दलित कलावती दीवार को ताकने लगीं। वह कहती हैं- मेरे बेटे की शादी थी। हमारी हैसियत ऐसी नहीं कि बड़ा आयोजन कर सकें। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर