हरियाणा के पानीपत में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही पर दर्ज FIR की एक्सक्लूसिव कॉपी भास्कर को मिली है। इससे खुलासा हुआ कि किसी मुखबिर के जरिए नोमान पकड़ा गया। नोमान के पास 3 मोबाइल नंबर थे। इनमें एक नंबर से वह परिजनों व दोस्तों से बात करता। बाकी 2 नंबर उसने सिर्फ पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से बातचीत करने के लिए रखे थे। वह पाकिस्तान में बैठे ISI के हैंडलर इकबाल काना के टच में था। काना से उसकी 4 मोबाइल नंबरों पर बात होती थी। उसके मोबाइल में आतंकी काना का वॉयस नोट भी मिला, जिसमें पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद आतंकी उससे पठानकोट और गुरदासपुर से आने वाली फौज और फौज के सामान के बारे में जानकारी मांग रहा था। पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही पर दर्ज FIR की पूरी कॉपी पढ़ें पानीपत के सेक्टर 29 थाने में सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने शिकायत दी। SI महावीर ने कहा- CIA-1 की टीम गश्त पर सेक्टर 25 में कृष्णा गार्डन कॉलोनी चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि नोमान इलाही निवासी हाली कॉलोनी फ्लोरा चौक के पास खड़ा है। उसके पास एक कॉलिंग और 2 वॉट्सऐप नंबर हैं, जिनसे वह पाकिस्तान में इकबाल के 4 नंबरों पर कॉल व वॉट्सऐप के जरिए बात करता है। वह भारतीय सेना की गतिविधियों और अन्य खुफिया जानकारी दुश्मन देश पाकिस्तान को भेज रहा है। इससे भारत की सम्प्रभुता, अखंडता, एकता व देश की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। पुलिस की टीम तुरंत फ्लोरा चौक पहुंची। वहां से नोमान इलाही को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नोमान इलाही बताते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उससे एक रेडमी का मोबाइल मिला। नोमान के वॉट्सऐप पर पाकिस्तानी आतंकी इकबाल की तरफ से वॉयस मैसेज आए हुए थे। वॉयस मैसेज की रिकॉर्डिंग में पाया गया कि “दुश्मन देश पाकिस्तान की तरफ से नोमान इलाही से बात करने वाला व्यक्ति मुख्य रेलवे स्टेशन पर जाकर गुरदासपुर और पठानकोट की तरफ आने वाली ट्रेनें, जिनमें फौज और फौज का सामान हो, उनके बारे में बताने को कह रहा है। नोमान इलाही ने पुलिस को बताया कि इस नंबर के अलावा वह 3 और पाकिस्तानी नंबरों पर इकबाल से बात करता है। इस काम के बदले उसने पाकिस्तान से दो अलग-अलग माध्यमों से पैसे प्राप्त किए हैं। उसने भारत की खुफिया जानकारी इकबाल को दी है। पुलिस ने नोमान इलाही को भारत की सुरक्षा से संबंधित गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान के रहने वाले इकबाल के साथ साझा कर भारत की सम्प्रभुता, अखंडता, एकता व सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने का कसूरवार माना। उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 की धारा 3/4/5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ************************* ये खबर भी पढ़ें… ISI हैंडलर काना, जिसने पानीपत के नोमान को जासूस बनाया, टारगेट पर हरियाणा-पंजाब थे हरियाणा के पानीपत में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही 20 मई तक पुलिस रिमांड पर है। जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई खुलासे हो रहे हैं। जानकारी मिली है कि नोमान ISI कमांडर इकबाल उर्फ काना के संपर्क में था। (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा के पानीपत में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही पर दर्ज FIR की एक्सक्लूसिव कॉपी भास्कर को मिली है। इससे खुलासा हुआ कि किसी मुखबिर के जरिए नोमान पकड़ा गया। नोमान के पास 3 मोबाइल नंबर थे। इनमें एक नंबर से वह परिजनों व दोस्तों से बात करता। बाकी 2 नंबर उसने सिर्फ पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से बातचीत करने के लिए रखे थे। वह पाकिस्तान में बैठे ISI के हैंडलर इकबाल काना के टच में था। काना से उसकी 4 मोबाइल नंबरों पर बात होती थी। उसके मोबाइल में आतंकी काना का वॉयस नोट भी मिला, जिसमें पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद आतंकी उससे पठानकोट और गुरदासपुर से आने वाली फौज और फौज के सामान के बारे में जानकारी मांग रहा था। पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही पर दर्ज FIR की पूरी कॉपी पढ़ें पानीपत के सेक्टर 29 थाने में सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने शिकायत दी। SI महावीर ने कहा- CIA-1 की टीम गश्त पर सेक्टर 25 में कृष्णा गार्डन कॉलोनी चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि नोमान इलाही निवासी हाली कॉलोनी फ्लोरा चौक के पास खड़ा है। उसके पास एक कॉलिंग और 2 वॉट्सऐप नंबर हैं, जिनसे वह पाकिस्तान में इकबाल के 4 नंबरों पर कॉल व वॉट्सऐप के जरिए बात करता है। वह भारतीय सेना की गतिविधियों और अन्य खुफिया जानकारी दुश्मन देश पाकिस्तान को भेज रहा है। इससे भारत की सम्प्रभुता, अखंडता, एकता व देश की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। पुलिस की टीम तुरंत फ्लोरा चौक पहुंची। वहां से नोमान इलाही को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नोमान इलाही बताते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उससे एक रेडमी का मोबाइल मिला। नोमान के वॉट्सऐप पर पाकिस्तानी आतंकी इकबाल की तरफ से वॉयस मैसेज आए हुए थे। वॉयस मैसेज की रिकॉर्डिंग में पाया गया कि “दुश्मन देश पाकिस्तान की तरफ से नोमान इलाही से बात करने वाला व्यक्ति मुख्य रेलवे स्टेशन पर जाकर गुरदासपुर और पठानकोट की तरफ आने वाली ट्रेनें, जिनमें फौज और फौज का सामान हो, उनके बारे में बताने को कह रहा है। नोमान इलाही ने पुलिस को बताया कि इस नंबर के अलावा वह 3 और पाकिस्तानी नंबरों पर इकबाल से बात करता है। इस काम के बदले उसने पाकिस्तान से दो अलग-अलग माध्यमों से पैसे प्राप्त किए हैं। उसने भारत की खुफिया जानकारी इकबाल को दी है। पुलिस ने नोमान इलाही को भारत की सुरक्षा से संबंधित गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान के रहने वाले इकबाल के साथ साझा कर भारत की सम्प्रभुता, अखंडता, एकता व सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने का कसूरवार माना। उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 की धारा 3/4/5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ************************* ये खबर भी पढ़ें… ISI हैंडलर काना, जिसने पानीपत के नोमान को जासूस बनाया, टारगेट पर हरियाणा-पंजाब थे हरियाणा के पानीपत में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही 20 मई तक पुलिस रिमांड पर है। जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई खुलासे हो रहे हैं। जानकारी मिली है कि नोमान ISI कमांडर इकबाल उर्फ काना के संपर्क में था। (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा | दैनिक भास्कर
