<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान के डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के बेला गांव में एसटीएफ के विशेष पुलिस अधीक्षक कल्याण कुमार पाठक के नेतृत्व में असम के गुवाहाटी की एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार (16 मई) आधी रात को दबिश देकर एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. साइबर ठग पाकिस्तान में एक्टिव फर्जी मोबाइल सिम से ठगी कर पाकिस्तान पैसे भेज रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार डीग जिले सीकरी थाना क्षेत्र के गांव बेला से आसाम के गुवाहाटी की पुलिस टीम ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो पाकिस्तान में एक्टिव मोबाइल सिम चलाकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था और ठगी से आये रुपये को पाकिस्तान भेज रहा था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बरामद किये गए मोबाइल से 15 करोड़ रूपये का ट्रांसेक्शन भी मिला है. मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. सीकरी थाना पुलिस की मदद से असम STF ने आरोपी को देर रात ही गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिम की निकाली गई लोकेशन </strong><br />25 मार्च को आसाम के गुवाहाटी की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने इनपुट के आधार पर जकरिया अहमद निवासी सगुणमारी को पकड़ा था. एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि सिम विक्रेता जकरिया अहमद ने हजारों फर्जी मोबाइल की सिम बेची हैं. जिसमें से एक मोबाइल सिम पाकिस्तान में भी एक्टिव रही है. पाकिस्तान का नाम आते ही सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई. जब सिम की लोकेशन निकाली गई तो, पता चला की सिम डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के बेला गांव में एक्टिव है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसके बाद असम STF के SSP कल्याण कुमार पाठक के नेतृत्व में एक टीम सीकरी आई और बेला गांव में दबिश देकर सद्दीक पुत्र धन्ना को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया है की सद्दीक इस सिम को कश्मीर से लेकर आया था, यह फर्जी सिम असम में एक फर्जी पते से जारी की गई है, सद्दीक उसी सिम से साइबर ठगी कर रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहना है पुलिस का </strong><br />भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि असम की एसटीएफ की टीम ने फर्जी सिम और साइबर धोखाधड़ी के मामले में डीग जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी सिद्दीक मेव के मोबाइल से 15 करोड़ रुपये का लेनदेन भी मिला और लेनदेन पाकिस्तान को किया गया था. सद्दीक मेव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो नाबालिग बेटे मुख्य आरोपी हैं, लेकिन वे अभी भी फरार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी के पास से 5 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं जिसमें से 1 मोबाइल में करीब 15 करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन मिला हैं. फिलहाल असम STF सिम के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 3 साल में घट गए बीस लाख स्टूडेंट्स, मंत्री बोले – कांग्रेस जिम्मेदार” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-government-school-20-lakh-students-decreased-in-3-years-ann-2945247″ target=”_self”>राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 3 साल में घट गए बीस लाख स्टूडेंट्स, मंत्री बोले – कांग्रेस जिम्मेदार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान के डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के बेला गांव में एसटीएफ के विशेष पुलिस अधीक्षक कल्याण कुमार पाठक के नेतृत्व में असम के गुवाहाटी की एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार (16 मई) आधी रात को दबिश देकर एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. साइबर ठग पाकिस्तान में एक्टिव फर्जी मोबाइल सिम से ठगी कर पाकिस्तान पैसे भेज रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार डीग जिले सीकरी थाना क्षेत्र के गांव बेला से आसाम के गुवाहाटी की पुलिस टीम ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो पाकिस्तान में एक्टिव मोबाइल सिम चलाकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था और ठगी से आये रुपये को पाकिस्तान भेज रहा था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बरामद किये गए मोबाइल से 15 करोड़ रूपये का ट्रांसेक्शन भी मिला है. मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. सीकरी थाना पुलिस की मदद से असम STF ने आरोपी को देर रात ही गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिम की निकाली गई लोकेशन </strong><br />25 मार्च को आसाम के गुवाहाटी की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने इनपुट के आधार पर जकरिया अहमद निवासी सगुणमारी को पकड़ा था. एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि सिम विक्रेता जकरिया अहमद ने हजारों फर्जी मोबाइल की सिम बेची हैं. जिसमें से एक मोबाइल सिम पाकिस्तान में भी एक्टिव रही है. पाकिस्तान का नाम आते ही सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई. जब सिम की लोकेशन निकाली गई तो, पता चला की सिम डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के बेला गांव में एक्टिव है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसके बाद असम STF के SSP कल्याण कुमार पाठक के नेतृत्व में एक टीम सीकरी आई और बेला गांव में दबिश देकर सद्दीक पुत्र धन्ना को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया है की सद्दीक इस सिम को कश्मीर से लेकर आया था, यह फर्जी सिम असम में एक फर्जी पते से जारी की गई है, सद्दीक उसी सिम से साइबर ठगी कर रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहना है पुलिस का </strong><br />भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि असम की एसटीएफ की टीम ने फर्जी सिम और साइबर धोखाधड़ी के मामले में डीग जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी सिद्दीक मेव के मोबाइल से 15 करोड़ रुपये का लेनदेन भी मिला और लेनदेन पाकिस्तान को किया गया था. सद्दीक मेव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो नाबालिग बेटे मुख्य आरोपी हैं, लेकिन वे अभी भी फरार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी के पास से 5 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं जिसमें से 1 मोबाइल में करीब 15 करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन मिला हैं. फिलहाल असम STF सिम के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 3 साल में घट गए बीस लाख स्टूडेंट्स, मंत्री बोले – कांग्रेस जिम्मेदार” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-government-school-20-lakh-students-decreased-in-3-years-ann-2945247″ target=”_self”>राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 3 साल में घट गए बीस लाख स्टूडेंट्स, मंत्री बोले – कांग्रेस जिम्मेदार</a></strong></p> राजस्थान Thane: रेप और ट्रैफिकिंग मामले में 3 आरोपी बरी, पीड़िता की गवाही ही बनी आधार, जानें कैसे
राजस्थान: साइबर ठगी कर पैसा भेज रहा था पाकिस्तान, पुलिस ने साइबर ठग को ऐसे किया गिरफ्तार
