<p style=”text-align: justify;”><strong>BMC Notice to Mithun Chakraborty:</strong> मुंबई के मलाड इलाके के एरंगल गांव में कथित रूप से अवैध निर्माण को लेकर बॉलीवुड अभिनेता और BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की पी-नॉर्थ वार्ड ने नोटिस जारी किया है. यह शो-कॉज नोटिस 10 मई को जारी किया गया है, जिसमें मुंबई महानगरपालिका अधिनियम की विभिन्न धाराओं का हवाला देते हुए अवैध निर्माण का आरोप लगाया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>BMC का कहना है कि बिना किसी वैध अनुमति के 2 ग्राउंड-प्लस-मेजनाइन फ्लोर वाले स्ट्रक्चर, एक ग्राउंड फ्लोर का ढांचा और 3 10×10 की अस्थायी यूनिट्स बनाई गई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर BMC ने दी कार्रवाई की चेतावनी</strong><br />BMC की रिपोर्ट के अनुसार, इन अस्थायी यूनिट्स में ईंटों, लकड़ी की पट्टियों, कांच की दीवारों और एसी शीट्स की छतों का इस्तेमाल किया गया है, जो निर्माण नियमों का उल्लंघन माना गया है. यदि इस नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो BMC ने चेतावनी दी है कि मुंबई महानगरपालिका अधिनियम की धारा 475A के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए इन ढांचों को तोड़ दिया जाएगा. बीएमसी के अनुसार, मई के अंत तक एरंगल और आसपास के इलाकों में कुल 101 अवैध संरचनाओं को ध्वस्त करने की योजना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरे पास कोई अवैध निर्माण नहीं है- मिथुन चक्रवर्ती</strong><br />मिथुन चक्रवर्ती ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मेरे पास कोई अवैध निर्माण नहीं है. कई लोगों को इस तरह के नोटिस भेजे गए हैं, और हम भी अपना जवाब भेज रहे हैं.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कोई व्यक्तिगत टार्गेटिंग नहीं है बल्कि BMC की व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है. यह पहला मौका नहीं है जब मिथुन को ऐसा नोटिस मिला हो, इससे पहले 2011 में भी BMC ने उनके खिलाफ अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती का घर मलाड में स्थित है और यह एक आलीशान संपत्ति मानी जाती है. उनके इस घर में 80 से अधिक पालतू कुत्ते भी हैं, जिनकी देखभाल विशेष रूप से की जाती है. यही नहीं, उनके बड़े बेटे की शादी भी इसी घर में संपन्न हुई थी, जिससे यह साफ होता है कि यह निवास उनके निजी जीवन में विशेष महत्व रखता है. फिलहाल सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि मिथुन चक्रवर्ती द्वारा भेजे गए जवाब के बाद BMC क्या अगला कदम उठाती है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>BMC Notice to Mithun Chakraborty:</strong> मुंबई के मलाड इलाके के एरंगल गांव में कथित रूप से अवैध निर्माण को लेकर बॉलीवुड अभिनेता और BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की पी-नॉर्थ वार्ड ने नोटिस जारी किया है. यह शो-कॉज नोटिस 10 मई को जारी किया गया है, जिसमें मुंबई महानगरपालिका अधिनियम की विभिन्न धाराओं का हवाला देते हुए अवैध निर्माण का आरोप लगाया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>BMC का कहना है कि बिना किसी वैध अनुमति के 2 ग्राउंड-प्लस-मेजनाइन फ्लोर वाले स्ट्रक्चर, एक ग्राउंड फ्लोर का ढांचा और 3 10×10 की अस्थायी यूनिट्स बनाई गई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर BMC ने दी कार्रवाई की चेतावनी</strong><br />BMC की रिपोर्ट के अनुसार, इन अस्थायी यूनिट्स में ईंटों, लकड़ी की पट्टियों, कांच की दीवारों और एसी शीट्स की छतों का इस्तेमाल किया गया है, जो निर्माण नियमों का उल्लंघन माना गया है. यदि इस नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो BMC ने चेतावनी दी है कि मुंबई महानगरपालिका अधिनियम की धारा 475A के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए इन ढांचों को तोड़ दिया जाएगा. बीएमसी के अनुसार, मई के अंत तक एरंगल और आसपास के इलाकों में कुल 101 अवैध संरचनाओं को ध्वस्त करने की योजना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरे पास कोई अवैध निर्माण नहीं है- मिथुन चक्रवर्ती</strong><br />मिथुन चक्रवर्ती ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मेरे पास कोई अवैध निर्माण नहीं है. कई लोगों को इस तरह के नोटिस भेजे गए हैं, और हम भी अपना जवाब भेज रहे हैं.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कोई व्यक्तिगत टार्गेटिंग नहीं है बल्कि BMC की व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है. यह पहला मौका नहीं है जब मिथुन को ऐसा नोटिस मिला हो, इससे पहले 2011 में भी BMC ने उनके खिलाफ अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती का घर मलाड में स्थित है और यह एक आलीशान संपत्ति मानी जाती है. उनके इस घर में 80 से अधिक पालतू कुत्ते भी हैं, जिनकी देखभाल विशेष रूप से की जाती है. यही नहीं, उनके बड़े बेटे की शादी भी इसी घर में संपन्न हुई थी, जिससे यह साफ होता है कि यह निवास उनके निजी जीवन में विशेष महत्व रखता है. फिलहाल सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि मिथुन चक्रवर्ती द्वारा भेजे गए जवाब के बाद BMC क्या अगला कदम उठाती है.</p> महाराष्ट्र बिहार के 10 बच्चे चूड़ी कारखाने से कराए गए मुक्त, ठेकेदार लालच देकर ले गया था फिरोजाबाद
मिथुन चक्रवर्ती को BMC ने भेजा नोटिस, मलाड के एरंगल गांव में अवैध निर्माण का है मामला
