‘कल्याण बिगहा में एक भी गाड़ी घुस गई तो…’ बिहारशरीफ SDM ने जन सुराग को धमकाया, सुनिए AUDIO

‘कल्याण बिगहा में एक भी गाड़ी घुस गई तो…’ बिहारशरीफ SDM ने जन सुराग को धमकाया, सुनिए AUDIO

<p style=”text-align: justify;”><strong>Suraaj Party Audio:</strong> बिहार में चुनावी सरगर्मी काफी बढ़ गई है. प्रदेश में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर रविवार को नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा पहुंच गए. इससे पहले प्रशासन ने उन्हें गांव में जाने से रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और किसा तरह गांव पहुंच गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनसुराज का एसडीएम पर आरोप&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तमाम राजनीतिक पैंतरेबाजी से गुजरने के बाद अब जन सुराज ने अपने एक्स हैंडल पर एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें ये सुना जा सकता है कि कैसे पीके की पार्टी को कल्याण बिगहा गांव जाने से रोका गया. जारी ऑडियो में दावा किया गया है कि ये बिहारशरीफ के एसडीएम हैं, जो जनसुराज के जिला अध्यक्ष को धमका रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऑडियो में एसडीएम से फोन पर बात करते हुए जनसुराज के जिला अध्यक्ष वीरमणी यादव से एसडीएम कह रहे हैं कि एक भी गाड़ी अगर कल्याण बिगहा में घुस गया तो तुम नप जाओगे. बाकी लोग तो पटना से आ रहे है, पटना लौट जाएंगे, आपको यहीं रहना है. आप फंस जाएंगे. दूसरी तरफ सर…, सर… की आवाज आ रही है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नीतीश कुमार जी कब तक अपने अधिकारियों के सहारे जनता की आवाज को दबा लोगे! आप तो ढिंढोरा पीटते हैं कि पूरे बिहार का विकास कर दिया है फिर अपने ही गांव में जाने से क्यों रोक रहे हैं? <a href=”https://t.co/r8tm95EbBY”>pic.twitter.com/r8tm95EbBY</a></p>
&mdash; Jan Suraaj (@jansuraajonline) <a href=”https://twitter.com/jansuraajonline/status/1924080667572453754?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 18, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<div id=”id__nzdo6c6wm8s” class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-1qd0xha r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ऑडियो जारी करते हुए जन सुराज ने लिखा है, “नीतीश कुमार जी कब तक अपने अधिकारियों के सहारे जनता की आवाज को दबा लोगे! आप तो ढिंढोरा पीटते हैं कि पूरे बिहार का विकास कर दिया है फिर अपने ही गांव में जाने से क्यों रोक रहे हैं?”&nbsp;</span></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-1qd0xha r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”>
<p><strong>क्या है जिला प्रशासन का कहना?</strong></p>
<p>वहीं जिला प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि जनसुराज पार्टी को नालंदा के श्रम कल्याण मैदान में जनसभा करने की अनुमति बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से दी गई थी. यह अनुमति विधि-व्यवस्था के पालन की अपेक्षा के साथ दी गई थी. ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके, लेकिन जनसुराज पार्टी ने स्वीकृत स्थल के विपरीत निर्धारित स्थान पर सभा का आयोजन नहीं किया, बल्कि अन्य स्थानों पर सभा करने और राजनीतिक अभियान चलाने का प्रयास किया. यह स्पष्ट रूप से पूर्व में दी गई अनुमति और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है.&nbsp;</p>
</div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/prashant-kishor-reached-cm-nitish-kumar-village-kalyan-bigha-under-jan-suraj-signature-campaign-ann-2946174″>नीतीश कुमार आते हैं तो शिकायत क्यों नहीं करते…’? PK के सवाल पर कल्याण बिगहा के लोगों का मिला ये जवाब</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Suraaj Party Audio:</strong> बिहार में चुनावी सरगर्मी काफी बढ़ गई है. प्रदेश में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर रविवार को नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा पहुंच गए. इससे पहले प्रशासन ने उन्हें गांव में जाने से रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और किसा तरह गांव पहुंच गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनसुराज का एसडीएम पर आरोप&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तमाम राजनीतिक पैंतरेबाजी से गुजरने के बाद अब जन सुराज ने अपने एक्स हैंडल पर एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें ये सुना जा सकता है कि कैसे पीके की पार्टी को कल्याण बिगहा गांव जाने से रोका गया. जारी ऑडियो में दावा किया गया है कि ये बिहारशरीफ के एसडीएम हैं, जो जनसुराज के जिला अध्यक्ष को धमका रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऑडियो में एसडीएम से फोन पर बात करते हुए जनसुराज के जिला अध्यक्ष वीरमणी यादव से एसडीएम कह रहे हैं कि एक भी गाड़ी अगर कल्याण बिगहा में घुस गया तो तुम नप जाओगे. बाकी लोग तो पटना से आ रहे है, पटना लौट जाएंगे, आपको यहीं रहना है. आप फंस जाएंगे. दूसरी तरफ सर…, सर… की आवाज आ रही है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नीतीश कुमार जी कब तक अपने अधिकारियों के सहारे जनता की आवाज को दबा लोगे! आप तो ढिंढोरा पीटते हैं कि पूरे बिहार का विकास कर दिया है फिर अपने ही गांव में जाने से क्यों रोक रहे हैं? <a href=”https://t.co/r8tm95EbBY”>pic.twitter.com/r8tm95EbBY</a></p>
&mdash; Jan Suraaj (@jansuraajonline) <a href=”https://twitter.com/jansuraajonline/status/1924080667572453754?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 18, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<div id=”id__nzdo6c6wm8s” class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-1qd0xha r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ऑडियो जारी करते हुए जन सुराज ने लिखा है, “नीतीश कुमार जी कब तक अपने अधिकारियों के सहारे जनता की आवाज को दबा लोगे! आप तो ढिंढोरा पीटते हैं कि पूरे बिहार का विकास कर दिया है फिर अपने ही गांव में जाने से क्यों रोक रहे हैं?”&nbsp;</span></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-1qd0xha r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”>
<p><strong>क्या है जिला प्रशासन का कहना?</strong></p>
<p>वहीं जिला प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि जनसुराज पार्टी को नालंदा के श्रम कल्याण मैदान में जनसभा करने की अनुमति बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से दी गई थी. यह अनुमति विधि-व्यवस्था के पालन की अपेक्षा के साथ दी गई थी. ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके, लेकिन जनसुराज पार्टी ने स्वीकृत स्थल के विपरीत निर्धारित स्थान पर सभा का आयोजन नहीं किया, बल्कि अन्य स्थानों पर सभा करने और राजनीतिक अभियान चलाने का प्रयास किया. यह स्पष्ट रूप से पूर्व में दी गई अनुमति और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है.&nbsp;</p>
</div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/prashant-kishor-reached-cm-nitish-kumar-village-kalyan-bigha-under-jan-suraj-signature-campaign-ann-2946174″>नीतीश कुमार आते हैं तो शिकायत क्यों नहीं करते…’? PK के सवाल पर कल्याण बिगहा के लोगों का मिला ये जवाब</a></strong></p>  बिहार हिमाचल में परिवहन विभाग का 17 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू, डिप्टी CM ने अब किया ये बड़ा दावा