शिमला में 12वीं में फेल होने पर आत्महत्या:दूसरी बार भी पास नहीं हुई, तो ​​​​​​​छात्रा ने गहरी खाई में छलांग लगाकर दे दी जान

शिमला में 12वीं में फेल होने पर आत्महत्या:दूसरी बार भी पास नहीं हुई, तो ​​​​​​​छात्रा ने गहरी खाई में छलांग लगाकर दे दी जान

हिमाचल की राजधानी शिमला में एक छात्रा ने 12वीं कक्षा में दूसरी बार फेल होने पर सुसाइड कर दिया। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि छात्रा लगातार दूसरी बार फेल होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। इससे उसने गहरी खाई में कूदकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने न्यू शिमला थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि बीते शनिवार को ही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। रिजल्ट देखकर बीते कल छात्र ने आत्महत्या कर दी। शिमला में परिवार के साथ रहती थी मृतक युवती सिरमौर जिला की रहने वाली थी और वह शिमला में किराए के कमरे में अपने परिवार के साथ रहती थी। मृतका की पहचान दीक्षा निवासी गोरवा गांव सिरमौर के तौर पर हुई है। मृतक छात्रा के पिता शिमला में मजदूरी करते हैं। मैहली-शोघी बाइपास पर लगाई छलांग पुलिस के अनुसार, मृतक छात्रा दीक्षा ने मैहली से शोघी बाईपास सड़क पर बडागांव के पास स्थित पुल से नाले में छलांग लगाई, जिसमें उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना न्यू शिमला की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक छात्रा ने 12वीं कक्षा में दूसरी बार फेल होने पर सुसाइड कर दिया। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि छात्रा लगातार दूसरी बार फेल होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। इससे उसने गहरी खाई में कूदकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने न्यू शिमला थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि बीते शनिवार को ही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। रिजल्ट देखकर बीते कल छात्र ने आत्महत्या कर दी। शिमला में परिवार के साथ रहती थी मृतक युवती सिरमौर जिला की रहने वाली थी और वह शिमला में किराए के कमरे में अपने परिवार के साथ रहती थी। मृतका की पहचान दीक्षा निवासी गोरवा गांव सिरमौर के तौर पर हुई है। मृतक छात्रा के पिता शिमला में मजदूरी करते हैं। मैहली-शोघी बाइपास पर लगाई छलांग पुलिस के अनुसार, मृतक छात्रा दीक्षा ने मैहली से शोघी बाईपास सड़क पर बडागांव के पास स्थित पुल से नाले में छलांग लगाई, जिसमें उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना न्यू शिमला की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर