<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Politics:</strong> बिहार में आगामी चुनाव से पहले वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. सियासी हमले पोस्टर, वीडियो और सोशल मीडिया के जरिए किए जा रहे हैं. एक तरफ राजद नीतीश सरकार पर हमलावर है. जदयू-बीजेपी गठबंधन की नाकामियों को उजागर कर राजद जनता से समर्थन मांग रही है. दूसरी तरफ बीजेपी भी राजद को बख्शने के मूड में नहीं है. इसी कड़ी में बीजेपी ने ‘भूलेगा नहीं बिहार’ एपिसोड 2 का वीडियो जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वीडियो के जरिए बीजेपी ने बिना नाम लिए लालू और तेजस्वी यादव पर वार किया है. इससे पहले ‘भूलेगा नहीं बिहार’ एपिसोड 1 का नाम गैंग्स ऑफ घोटालेबाज दिया गया था. भूलेगा नहीं बिहार एपिसोड 2 का वीडियो राजद के शासनकाल में भ्रष्टाचार और अपराध पर है. साथ ही जंगल राज का जिक्र करने के साथ एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान भी किया गया है.</p>
<p><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fbjp4bihar%2Fvideos%2F1732259254329503%2F&show_text=false&width=560&t=0″ width=”560″ height=”314″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> ‘भूलेगा नहीं बिहार’ 2 का वीडियो जारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वीडियो में दिखाया गया है कि सैलून में ग्राहक बैठे हुए हैं. एक लड़का हजामत बनवा रहा है. अन्य ग्राहक एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान शुरू कर देते हैं. हजामत बनाने वाला ठाकुर भी सुर में सुर मिलाता है. कुर्सी पर दाढ़ी बनवा रहा लड़का बीच में कूद पड़ता है. उसने कहा कि पिछली सरकार में भी विकास हुआ था. सैलून में थोड़ी देर के लिए खामोशी पसर जाती है. ग्राहक जंगल राज की चर्चा शुरू कर देते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP के निशाने पर राजद का परिवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने पिछली सरकार के जंगल राज और घोटाले का जिक्र कर बाप-बेटे की जोड़ी पर निशाना साधा. ग्राहकों ने कहा कि पिता ने चारा घोटाला किया और बेटे ने नौकरी के बदले जमीन ले ली. हालांकि पूरे वीडियो में कहीं भी लालू और तेजस्वी यादव का जिक्र नहीं किया गया. दरअसल हजामत बनवा रहे लड़के को अन्य ग्राहक राजद शासनकाल की नाकामियों से वाकिफ कराना चाहते थे. बीजेपी की तरफ से जारी किए गए भूलेगा नहीं बिहार एपिसोड 1 का विपक्ष ने जवाब भी दिया था. अब एक बार फिर वीडियो के जरिए लालू और तेजस्वी यादव सहित राजद पर हमला किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”PMCH परिसर में पीट दिए यूट्यूबर मनीष कश्यप, मचा हड़कंप, जानें क्यों बनी विवाद की स्थिति?” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patna-youtuber-manish-kashyap-beaten-up-in-pmch-after-controversy-2946931″ target=”_self”>PMCH परिसर में पीट दिए यूट्यूबर मनीष कश्यप, मचा हड़कंप, जानें क्यों बनी विवाद की स्थिति?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Politics:</strong> बिहार में आगामी चुनाव से पहले वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. सियासी हमले पोस्टर, वीडियो और सोशल मीडिया के जरिए किए जा रहे हैं. एक तरफ राजद नीतीश सरकार पर हमलावर है. जदयू-बीजेपी गठबंधन की नाकामियों को उजागर कर राजद जनता से समर्थन मांग रही है. दूसरी तरफ बीजेपी भी राजद को बख्शने के मूड में नहीं है. इसी कड़ी में बीजेपी ने ‘भूलेगा नहीं बिहार’ एपिसोड 2 का वीडियो जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वीडियो के जरिए बीजेपी ने बिना नाम लिए लालू और तेजस्वी यादव पर वार किया है. इससे पहले ‘भूलेगा नहीं बिहार’ एपिसोड 1 का नाम गैंग्स ऑफ घोटालेबाज दिया गया था. भूलेगा नहीं बिहार एपिसोड 2 का वीडियो राजद के शासनकाल में भ्रष्टाचार और अपराध पर है. साथ ही जंगल राज का जिक्र करने के साथ एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान भी किया गया है.</p>
<p><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fbjp4bihar%2Fvideos%2F1732259254329503%2F&show_text=false&width=560&t=0″ width=”560″ height=”314″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> ‘भूलेगा नहीं बिहार’ 2 का वीडियो जारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वीडियो में दिखाया गया है कि सैलून में ग्राहक बैठे हुए हैं. एक लड़का हजामत बनवा रहा है. अन्य ग्राहक एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान शुरू कर देते हैं. हजामत बनाने वाला ठाकुर भी सुर में सुर मिलाता है. कुर्सी पर दाढ़ी बनवा रहा लड़का बीच में कूद पड़ता है. उसने कहा कि पिछली सरकार में भी विकास हुआ था. सैलून में थोड़ी देर के लिए खामोशी पसर जाती है. ग्राहक जंगल राज की चर्चा शुरू कर देते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP के निशाने पर राजद का परिवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने पिछली सरकार के जंगल राज और घोटाले का जिक्र कर बाप-बेटे की जोड़ी पर निशाना साधा. ग्राहकों ने कहा कि पिता ने चारा घोटाला किया और बेटे ने नौकरी के बदले जमीन ले ली. हालांकि पूरे वीडियो में कहीं भी लालू और तेजस्वी यादव का जिक्र नहीं किया गया. दरअसल हजामत बनवा रहे लड़के को अन्य ग्राहक राजद शासनकाल की नाकामियों से वाकिफ कराना चाहते थे. बीजेपी की तरफ से जारी किए गए भूलेगा नहीं बिहार एपिसोड 1 का विपक्ष ने जवाब भी दिया था. अब एक बार फिर वीडियो के जरिए लालू और तेजस्वी यादव सहित राजद पर हमला किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”PMCH परिसर में पीट दिए यूट्यूबर मनीष कश्यप, मचा हड़कंप, जानें क्यों बनी विवाद की स्थिति?” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patna-youtuber-manish-kashyap-beaten-up-in-pmch-after-controversy-2946931″ target=”_self”>PMCH परिसर में पीट दिए यूट्यूबर मनीष कश्यप, मचा हड़कंप, जानें क्यों बनी विवाद की स्थिति?</a></strong></p> बिहार ज्योति मल्होत्रा को देर रात घर लेकर पहुंची थी पुलिस, जांच के दायरे में यूट्यूब पर लगी डीपी
‘भूलेगा नहीं बिहार’, BJP ने जारी किया दूसरा वीडियो जारी, निशाने पर लालू-तेजस्वी यादव
