हिमाचल की कुल्लू पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से एक फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामपाल (48) पर दिसंबर 2019 में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज हुआ था। रामपाल रोहतक जिले की मेहम तहसील के गांव भारण का रहने वाला है। पुलिस ने उसे रोहतक की सीआईए स्टाफ वन की मदद से सोमवार को रोहतक के ओल्ड आईटीआई के पास से गिरफ्तार किया है। कुल्लू के एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि कुल्लू कोर्ट के विशेष न्यायधीश-द्वितीय ने 18 नवंबर 2024 को रामपाल को फरार अपराधी घोषित किया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी अपराधी को पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा । नशे के खिलाफ पुलिस प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मुस्तैदी से काम कर रही है। हिमाचल की कुल्लू पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से एक फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामपाल (48) पर दिसंबर 2019 में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज हुआ था। रामपाल रोहतक जिले की मेहम तहसील के गांव भारण का रहने वाला है। पुलिस ने उसे रोहतक की सीआईए स्टाफ वन की मदद से सोमवार को रोहतक के ओल्ड आईटीआई के पास से गिरफ्तार किया है। कुल्लू के एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि कुल्लू कोर्ट के विशेष न्यायधीश-द्वितीय ने 18 नवंबर 2024 को रामपाल को फरार अपराधी घोषित किया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी अपराधी को पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा । नशे के खिलाफ पुलिस प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मुस्तैदी से काम कर रही है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
