सिरसा में बीजेपी पार्षद को पीटने के मामले में अब केस दर्ज हुआ है। प्रतिद्वंद्वी राजू कक्कड़ सहित तीनों भाईयों और तीन अन्य का नाम सामने आया है। इसकी वजह रंजिश पाई गई है, क्योंकि नगर पार्षद के चुनाव में वार्ड नंबर 12 में दीपक के सामने राजू की पत्नी ममता खड़ी थी और वह चुनाव हार गई थी। इसी रंजिश के कारण चोट मारी है। सिटी थाना पुलिस ने पार्षद के पिता के बयान पर सभी आरोपियों के खिलाफ 115(2), 191(2), 190, 126(2), 351 (3) BNS विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में जीवन कुमार ने बताया कि वह और उसका बेटा पार्षद दीपक बंसल और गली के कुछ लड़कों को लेकर नजदीक गोल डिग्गी चौक बिजली शिकायत केन्द्र गए थे। वहां पर पहले से ही प्रीत नगर गली नंबर 14 से नीरज, राजू, सोनू तीनों सगे भाई मौजूद थे। इनका साथी गली नंबर 3 दीपू बडला और दो अन्य लड़के थे। सभी दीपक को बोले तू मौका का MC है और हमारा फोन नहीं उठाता। बेटे दीपक के साथ गाली गलौज करने लगे। सभी ने दीपक को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बाद में दीपक को निजी अस्पताल में दाखिल कराया। उसका बेटा दीपक बयान नहीं दे सकता। सभी आरोपियों ने दीपक का रास्ता रोककर मारपीट की है। अब बीजेपी नेता भी BJP पार्षद के समर्थन में उतरे
अब बीजेपी नेता भी बीजेपी के पार्षद के समर्थन में उतर गए हैं। पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के बेटे मनीष सिंगला और सीएम के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा के बेटे अमन चोपड़ा अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना। उनको कार्रवाई और सहयोग के लिए आश्वासन दिया। भाजपा नेता मनीष सिंगला ने कहा कि अभी पार्षद दीपक बंसल की हालत गंभीर है। इसलिए बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। यह भाईचारा या मर्यादाएं तोड़ने का काम किया है। दो से तीन नाम सामने आए हैं। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मनीष सिंगला ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि पर ऐसा हमला होगा तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। यह योजनाबद्ध तरीके से या साजिश के तहत हमला किया गया है। इस बारे में एसपी से भी बात की है। जिसने ऐसा किया है, उसे सजा मिलेगी। वीडियो में दिख रहे लात-घूंसे मारते
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कुछ लोग पावर हाउस के बाहर पार्षद को लात-घूंसों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। साथ वालों ने उसे छुड़वाने की कोशिश की, पर हमलावर ज्यादा होने की वजह से काबू नहीं आए और पीटते रहे। इसी दौरान किसी जानकार ने कार में बैठे हुए वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वार्ड-12 में थी लाइट की दिक्कत, पता लगाने बिजली घर गए थे
पार्षद के परिजनों ने बताया कि रात करीब 12 बजे वार्ड-12 में लाइट की काफी दिक्कत थी। लोग परेशान थे और सभी के बार-बार फोन आ रहे थे कि काफी देर से लाइट नहीं आ रही। इसका पता लगाने के लिए पार्षद दीपक बंसल काठ मंडी बिजली घर में गए थे। उस समय उनके साथ उनके पिता भी थे। जैसे ही वह बिजली घर से बाहर निकले तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। परिजनों का आरोप है कि वार्ड-12 के विपक्षी उम्मीदवारों ने ही दीपक पर हमला किया है। पहली बार में चुनाव जीतकर बने पार्षद
पार्षद के करीबी सतपाल सूरा ने बताया कि दीपक बंसल ने पहली बार ही पार्षद का चुनाव लड़ा है और उसी में जीत गए। उनके विपक्ष में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राजू कक्कड़ और उसके भाईयों पर ही मारपीट करने का आरोप है। हमने पुलिस को शिकायत दे दी है। राजू कक्कड़ बोले- गाली-गलौज की तो आपस में हाथापाई हो गई
प्रतिद्वंद्वी राजू कक्कड़ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह अपने घर पर सोया हुआ था और रात को लाइट की दिक्कत थी। मोहल्लावासी पार्षद दीपक के घर पर गए थे। कुछ देर बाद उसके पास फोन आया कि लाइट को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई है और न एमसी फोन उठा रहा है, तो न बिजली निगम वाले। राजू ने कहा कि गाली गलौज करने के साथ उन्होंने छोटे भाई सोनू के साथ हाथापाई करने की कोशिश की। वह जब तक माैके पर पहुंचा तो इनका झगड़ा सुलझ चुका था। मौके पर ऐसा कुछ नहीं था, सभी मोहल्ला वाले भी वहीं पर थे। इतनी कोई बड़ी बात नहीं हुई, सभी के साथ भाईचारा है। सिरसा में बीजेपी पार्षद को पीटने के मामले में अब केस दर्ज हुआ है। प्रतिद्वंद्वी राजू कक्कड़ सहित तीनों भाईयों और तीन अन्य का नाम सामने आया है। इसकी वजह रंजिश पाई गई है, क्योंकि नगर पार्षद के चुनाव में वार्ड नंबर 12 में दीपक के सामने राजू की पत्नी ममता खड़ी थी और वह चुनाव हार गई थी। इसी रंजिश के कारण चोट मारी है। सिटी थाना पुलिस ने पार्षद के पिता के बयान पर सभी आरोपियों के खिलाफ 115(2), 191(2), 190, 126(2), 351 (3) BNS विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में जीवन कुमार ने बताया कि वह और उसका बेटा पार्षद दीपक बंसल और गली के कुछ लड़कों को लेकर नजदीक गोल डिग्गी चौक बिजली शिकायत केन्द्र गए थे। वहां पर पहले से ही प्रीत नगर गली नंबर 14 से नीरज, राजू, सोनू तीनों सगे भाई मौजूद थे। इनका साथी गली नंबर 3 दीपू बडला और दो अन्य लड़के थे। सभी दीपक को बोले तू मौका का MC है और हमारा फोन नहीं उठाता। बेटे दीपक के साथ गाली गलौज करने लगे। सभी ने दीपक को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बाद में दीपक को निजी अस्पताल में दाखिल कराया। उसका बेटा दीपक बयान नहीं दे सकता। सभी आरोपियों ने दीपक का रास्ता रोककर मारपीट की है। अब बीजेपी नेता भी BJP पार्षद के समर्थन में उतरे
अब बीजेपी नेता भी बीजेपी के पार्षद के समर्थन में उतर गए हैं। पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के बेटे मनीष सिंगला और सीएम के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा के बेटे अमन चोपड़ा अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना। उनको कार्रवाई और सहयोग के लिए आश्वासन दिया। भाजपा नेता मनीष सिंगला ने कहा कि अभी पार्षद दीपक बंसल की हालत गंभीर है। इसलिए बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। यह भाईचारा या मर्यादाएं तोड़ने का काम किया है। दो से तीन नाम सामने आए हैं। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मनीष सिंगला ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि पर ऐसा हमला होगा तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। यह योजनाबद्ध तरीके से या साजिश के तहत हमला किया गया है। इस बारे में एसपी से भी बात की है। जिसने ऐसा किया है, उसे सजा मिलेगी। वीडियो में दिख रहे लात-घूंसे मारते
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कुछ लोग पावर हाउस के बाहर पार्षद को लात-घूंसों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। साथ वालों ने उसे छुड़वाने की कोशिश की, पर हमलावर ज्यादा होने की वजह से काबू नहीं आए और पीटते रहे। इसी दौरान किसी जानकार ने कार में बैठे हुए वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वार्ड-12 में थी लाइट की दिक्कत, पता लगाने बिजली घर गए थे
पार्षद के परिजनों ने बताया कि रात करीब 12 बजे वार्ड-12 में लाइट की काफी दिक्कत थी। लोग परेशान थे और सभी के बार-बार फोन आ रहे थे कि काफी देर से लाइट नहीं आ रही। इसका पता लगाने के लिए पार्षद दीपक बंसल काठ मंडी बिजली घर में गए थे। उस समय उनके साथ उनके पिता भी थे। जैसे ही वह बिजली घर से बाहर निकले तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। परिजनों का आरोप है कि वार्ड-12 के विपक्षी उम्मीदवारों ने ही दीपक पर हमला किया है। पहली बार में चुनाव जीतकर बने पार्षद
पार्षद के करीबी सतपाल सूरा ने बताया कि दीपक बंसल ने पहली बार ही पार्षद का चुनाव लड़ा है और उसी में जीत गए। उनके विपक्ष में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राजू कक्कड़ और उसके भाईयों पर ही मारपीट करने का आरोप है। हमने पुलिस को शिकायत दे दी है। राजू कक्कड़ बोले- गाली-गलौज की तो आपस में हाथापाई हो गई
प्रतिद्वंद्वी राजू कक्कड़ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह अपने घर पर सोया हुआ था और रात को लाइट की दिक्कत थी। मोहल्लावासी पार्षद दीपक के घर पर गए थे। कुछ देर बाद उसके पास फोन आया कि लाइट को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई है और न एमसी फोन उठा रहा है, तो न बिजली निगम वाले। राजू ने कहा कि गाली गलौज करने के साथ उन्होंने छोटे भाई सोनू के साथ हाथापाई करने की कोशिश की। वह जब तक माैके पर पहुंचा तो इनका झगड़ा सुलझ चुका था। मौके पर ऐसा कुछ नहीं था, सभी मोहल्ला वाले भी वहीं पर थे। इतनी कोई बड़ी बात नहीं हुई, सभी के साथ भाईचारा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
