कांग्रेस के बाद अब भाजपा में लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को लेकर बवाल मच गया है। सोनीपत से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली ने खुले मंच पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसे कुछ ऑडियो और वीडियो हैं, जिसमें यह स्पष्ट हो रहा है कि पार्टी के ही नेता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बड़ौली ने यह भी कहा है कि समय आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ेगा। उन्होंने यह भी दावा करते हुए कहा कि पार्टी के खिलाफ विधायक, सांसद और अधिकारी भी हैं। मोहनलाल बड़ौली ने कहा है कि इस पूरे मामले को लेकर वह प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने रखेंगे। इसके बाद जो भी पार्टी स्तर पर कार्रवाई की जानी है, वह की जाएगी। भीतरघात में सांसद-विधायक भी शामिल
सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी ने यह भी दावा किया कि उनके पास जो चुनाव में भीतरघात के सबूत हैं, उनमें पार्टी के विधायक, सांसद और अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि उनके दुष्प्रचार का चुनाव में कोई असर नहीं हुआ है। भाजपा सोनीपत से अच्छे मार्जिन के साथ चुनाव जीत कर आएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर ही फैसला किया जाएगा। MP का टिकट काटकर मिला टिकट
मोहन लाल बड़ौली को इस लोकसभा चुनाव में सिटिंग सांसद रमेश चंद्र कौशिक का टिकट काटकर उन्हें भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। इसकी वजह यह रही कि टिकट के ऐलान से पहले सिटिंग सांसद का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद उनकी जगह बड़ौली को टिकट दिया गया। मोहन लाल बड़ौली हरियाणा विधानसभा के सदस्य हैं। 22 अक्तूबर 2019 को वह विधायक बने थे। वह भाजपा के राई विधानसभा से विधायक हैं। कांग्रेस पर भी साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी को जनता नकार दिया है। इसलिए पार्टी जीतने के लिए ऐसे काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि देश में नेहरू और जिन्ना दो प्रधानमंत्री बनना चाहते थे। उस वक्त देश का बंटवारा नहीं हुआ था। वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जिस प्रकार का गठबंधन है, उसमें 22 प्रधानमंत्री के दावेदार हैं। सभी 22 उम्मीदवार देश के 22 टुकड़े करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 22 का अगर बटवारा करेंगे तो तीन-तीन महीने के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे। कांग्रेस के बाद अब भाजपा में लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को लेकर बवाल मच गया है। सोनीपत से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली ने खुले मंच पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसे कुछ ऑडियो और वीडियो हैं, जिसमें यह स्पष्ट हो रहा है कि पार्टी के ही नेता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बड़ौली ने यह भी कहा है कि समय आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ेगा। उन्होंने यह भी दावा करते हुए कहा कि पार्टी के खिलाफ विधायक, सांसद और अधिकारी भी हैं। मोहनलाल बड़ौली ने कहा है कि इस पूरे मामले को लेकर वह प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने रखेंगे। इसके बाद जो भी पार्टी स्तर पर कार्रवाई की जानी है, वह की जाएगी। भीतरघात में सांसद-विधायक भी शामिल
सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी ने यह भी दावा किया कि उनके पास जो चुनाव में भीतरघात के सबूत हैं, उनमें पार्टी के विधायक, सांसद और अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि उनके दुष्प्रचार का चुनाव में कोई असर नहीं हुआ है। भाजपा सोनीपत से अच्छे मार्जिन के साथ चुनाव जीत कर आएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर ही फैसला किया जाएगा। MP का टिकट काटकर मिला टिकट
मोहन लाल बड़ौली को इस लोकसभा चुनाव में सिटिंग सांसद रमेश चंद्र कौशिक का टिकट काटकर उन्हें भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। इसकी वजह यह रही कि टिकट के ऐलान से पहले सिटिंग सांसद का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद उनकी जगह बड़ौली को टिकट दिया गया। मोहन लाल बड़ौली हरियाणा विधानसभा के सदस्य हैं। 22 अक्तूबर 2019 को वह विधायक बने थे। वह भाजपा के राई विधानसभा से विधायक हैं। कांग्रेस पर भी साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी को जनता नकार दिया है। इसलिए पार्टी जीतने के लिए ऐसे काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि देश में नेहरू और जिन्ना दो प्रधानमंत्री बनना चाहते थे। उस वक्त देश का बंटवारा नहीं हुआ था। वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जिस प्रकार का गठबंधन है, उसमें 22 प्रधानमंत्री के दावेदार हैं। सभी 22 उम्मीदवार देश के 22 टुकड़े करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 22 का अगर बटवारा करेंगे तो तीन-तीन महीने के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर