कानपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर पति की हत्या करने वाली पत्नी रीना के अपने 2 भतीजों के साथ लव अफेयर था। कत्ल की रात (10 मई) पति धीरेंद्र पासवान को मारते वक्त भतीजे के हाथ कांप गए थे। तब रीना ने बेहोश पति का सिर चौखट पर कई बार मारा। सांसें थमने के बाद ही वह खुद भी थमी। पुलिस ने जब रीना की कॉल डिटेल जांची, तो एक नंबर पर 50 से 100 बार कॉल की गई थी। यह नंबर ट्रेस करने पर धीरेंद्र के भतीजे सतीश का निकला। रीना ने सतीश के अलावा एक और नंबर पर ज्यादा बात की थी। वह नंबर दूसरे भतीजे अभिषेक का था। पुलिस ने अभिषेक को सरकारी गवाह बनाया, दूसरे भतीजे सतीश और रीना को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। छानबीन में पुलिस को रीना के मोबाइल से 55 पोर्न वीडियो मिले। उन्हें जांच में शामिल किया गया है। यह खौफनाक कत्ल साढ़ इलाके के गांव लक्ष्मणखेड़ा में हुआ है। पढ़िए गांव से पूरी रिपोर्ट… पहले गांव का माहौल जानिए लोग बोले- पत्नी को संबंध बनाते देखा, तब से उदास रहने लगा धीरेंद्र
दैनिक भास्कर टीम कानपुर से लगभग 50 Km दूर लक्ष्मणखेड़ा गांव पहुंची। गांव में दाखिल होते ही एक दुकान के पास बैठे कुछ लोग बातचीत करते मिले। हमने ट्रैक्टर ड्राइवर के मर्डर पर सवाल पूछे। उन्होंने कहा- गांव का मामला है, इसलिए हमसे कुछ मत पूछिए। बिना कैमरे पर आए उन्होंने बताया- पूरे गांव में चर्चा है कि 7 महीने पहले धीरेंद्र ने अपनी पत्नी रीना को भतीजे सतीश के साथ रिलेशन बनाते देख लिया था। तब धीरेंद्र ने काफी झगड़ा किया था। उसने सतीश से साफ कह दिया कि अब हमारे घर आने की जरूरत नहीं। इसके बाद से रीना और धीरेंद्र के बीच झगड़े होने लगे थे। धीरेंद्र उदास रहने लगा था। पहले गांव वालों से बात करता था। बाद में लोगों को देखकर रास्ता बदल देता था। 6 साल पहले शादी, 3 साल से चल रहा था अफेयर
धीरेंद्र के पड़ोसियों ने बताया- रीना (30) की शादी 2019 में धीरेंद्र पासवान से हुई थी। 1 साल बाद ही दोनों को एक बेटा हुआ था। शादी के बाद से रीना के घर में सिर्फ सास और पति ही रहते थे। उसके पड़ोस में ही बाकी रिश्तेदारों के भी घर हैं। इन लोगों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना लगा रहता था। रीना का शादी के 3 साल बाद पड़ोस में रहने वाले भतीजे सतीश और फिर अभिषेक से लव अफेयर हो गया। पूछताछ में सामने आया कि रीना ने एक-एक करके दोनों भतीजों से शारीरिक संबंध बनाए। ये सिलसिला करीब 3 साल तक लगातार चला। हैरानी की बात ये थी कि दोनों भतीजों को खुद एक-दूसरे के बारे में कुछ नहीं पता था। लेकिन, 6 महीने पहले धीरेंद्र ने रीना और भतीजे सतीश को संबंध बनाते वक्त देख लिया था। इसके बाद उसने पत्नी से मोबाइल छीन लिया। उसे घर से बाहर आने-जाने से मना कर दिया था। साथ ही भतीजे सतीश से भी सारे संबंध तोड़ते हुए उसे अपने घर आने से मना कर दिया था। कुछ रिश्तेदारों को भी रीना पर नजर रखने के लिए कहा था। दूसरे भतीजे को जब पता चला, उसने रीना से बातचीत बंद की
पति के मना करने के बाद भी रीना मान नहीं रही थी। धीरेंद्र जब खेत पर चला जाता था, तब रीना सतीश को बुला लेती थी। घर पर 75 साल की बूढ़ी सास ही होती थीं। उन्हें ठीक से सुनाई भी नहीं देता था। न ही इस उम्र पर वह कुछ समझ पाती थीं। उनके अलावा रीना का 5 साल का बेटा था, जिसको वह खेलने के लिए घर के बाहर भेज देती या फिर सुला देती थी। इस दौरान जब भतीजे अभिषेक को पता चला कि रीना सतीश के साथ भी रिलेशन में है, तो उसको बहुत बुरा लगा। उसने तब से ही रीना से मिलना-जुलना और बातें करना बंद कर दिया था। पति की रोका-टोकी से परेशान रीना ने धीरेंद्र को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की। अब पढ़िए रीना का कबूलनामा धीरेंद्र ने सबको मेरे अफेयर के बारे में बता दिया, मेरी जिंदगी मुश्किल हो गई थी
रीना ने बताया- मुझे सतीश से प्यार था। मैं सतीश के साथ 3 साल से संबंध में थी। धीरेंद्र मुझे और सतीश को एक बार रंगेहाथ पकड़ चुका था। इसके बाद धीरेंद्र ने मुझे बोलना बंद कर दिया था। रिश्तेदारी में भी कुछ लोगों को मेरे और सतीश के बारे में बता दिया था। मुझसे कोई रिश्तेदारी में भी अच्छे से बात नहीं करता था। न ही मेरे घर पर कोई आता था। सतीश को भी उसके घरवाले बहुत खरी-खोटी सुनाते थे। इतनी पाबंदियों के बाद भी मेरा और सतीश का प्यार कमजोर नहीं पड़ा। हम तब भी कुछ न कुछ करके मिल लेते थे। लेकिन, मिलने में बहुत परेशानी होती थी। इसलिए मैंने सतीश के साथ मिलकर धीरेंद्र को ही रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। रीना ने कहा- सतीश ने मारने से मना किया तो मैंने मारा
रीना बताती है- 10 मई की रात मैंने धीरेंद्र के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। इससे खाना खाते ही वह बेहोश हो गया। धीरेंद्र के बेहोश होते ही मैंने रात को सतीश को फोन करके घर के अंदर बुलाया। इसके बाद मैंने सतीश से दरवाजे की चौखट पर धीरेंद्र का सिर मारने के लिए कहा। लेकिन सतीश डर गया, उसने कहा- मुझसे ये नहीं हो पाएगा। इस दौरान घर पर सिर्फ मेरी सास थीं। सतीश के मना करने पर फिर मैंने ही धीरेंद्र के सिर को चौखट पर तब तक पटका, जब तक मैं खुद थक नहीं गई। जब मुझे लगा कि उसकी सांस थम गई हैं, तब मैं रुकी। इसके बाद हम दोनों ने मिलकर सतीश को घर के बाहर पड़ी चारपाई पर लिटा दिया था, ताकि गांव वालों को लगे कि किसी ने सोते समय हत्या कर दी। इसके बाद घर में खून के छींटे थे, हमारे कपड़ों पर भी खून के छींटे थे। इसलिए हमने और सतीश ने मिलकर रात को ही घर की धुलाई की। फिर हम दोनों ने एक साथ अपने-अपने कपड़े धुले और नहाया, जिससे किसी को भी कोई शक न हो। रीना ने प्रेमी को जड़े कई थप्पड़
रीना को पुलिस ने 18 मई की शाम को अरेस्ट किया। पुलिस जीप से उसको माती जेल ले जा रही थी। उस समय भतीजे सतीश को उसने कई थप्पड़ मार दिए। वह नाराज थी, क्योंकि पुलिस की पूछताछ में सतीश ने गुनाह कबूल कर लिया था। उसे अफसोस था कि प्रेमी ने उसका नाम क्यों बता दिया? साढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह बताया कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को दूर-दूर बिठाया। लेकिन, वह रास्ते भर सतीश को गालियां देती रही। जेल में दाखिल करते वक्त ये बात जेल अधीक्षक को भी बता दी गई थी। ACP बोले- दूसरा भतीजा बना सरकारी गवाह
घाटमपुर ACP रंजीत कुमार सिंह ने बताया- रीना और भतीजे सतीश को जेल भेजा जा चुका है। दूसरा भतीजा अभिषेक हत्या के मामले में सरकारी गवाह बन गया है। रीना के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इससे उसकी प्रवृत्ति का पता चलता है। ————————— ये खबर भी पढ़ें मां ने बॉयफ्रेंड के लिए मासूम की हत्या की, कानपुर में बॉयफ्रेंड के कपड़ों से पकड़ी गई, पिता बोले- पहले भी 2 बच्चों को मारा कानपुर में बॉयफ्रेंड के लिए मां ने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी थी। महिला पहले भी एक बार भाग चुकी थी। तब पुलिस ने उसे इंस्टाग्राम और मोबाइल लोकेशन से पकड़ा था। वहीं, इस बार बच्चे की हत्या के बाद भागने की फिराक में महिला बैग में रखे अपने और बॉयफ्रेंड के कपड़ों से पकड़ी गई। नरवल के रहने वाले सुशील की शादी फतेहपुर की मनीषा यादव के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हुए, जिसमें दो की मौत हो गई थी। बस एक बेटा अनिरुद्ध (4) ही बचा था। इस घटना को समझने के लिए दैनिक भास्कर टीम कानपुर से प्रतापपुर गांव पहुंची। घटना से गुस्साए गांव वालों से बातचीत की, पढ़िए पूरी रिपोर्ट… कानपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर पति की हत्या करने वाली पत्नी रीना के अपने 2 भतीजों के साथ लव अफेयर था। कत्ल की रात (10 मई) पति धीरेंद्र पासवान को मारते वक्त भतीजे के हाथ कांप गए थे। तब रीना ने बेहोश पति का सिर चौखट पर कई बार मारा। सांसें थमने के बाद ही वह खुद भी थमी। पुलिस ने जब रीना की कॉल डिटेल जांची, तो एक नंबर पर 50 से 100 बार कॉल की गई थी। यह नंबर ट्रेस करने पर धीरेंद्र के भतीजे सतीश का निकला। रीना ने सतीश के अलावा एक और नंबर पर ज्यादा बात की थी। वह नंबर दूसरे भतीजे अभिषेक का था। पुलिस ने अभिषेक को सरकारी गवाह बनाया, दूसरे भतीजे सतीश और रीना को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। छानबीन में पुलिस को रीना के मोबाइल से 55 पोर्न वीडियो मिले। उन्हें जांच में शामिल किया गया है। यह खौफनाक कत्ल साढ़ इलाके के गांव लक्ष्मणखेड़ा में हुआ है। पढ़िए गांव से पूरी रिपोर्ट… पहले गांव का माहौल जानिए लोग बोले- पत्नी को संबंध बनाते देखा, तब से उदास रहने लगा धीरेंद्र
दैनिक भास्कर टीम कानपुर से लगभग 50 Km दूर लक्ष्मणखेड़ा गांव पहुंची। गांव में दाखिल होते ही एक दुकान के पास बैठे कुछ लोग बातचीत करते मिले। हमने ट्रैक्टर ड्राइवर के मर्डर पर सवाल पूछे। उन्होंने कहा- गांव का मामला है, इसलिए हमसे कुछ मत पूछिए। बिना कैमरे पर आए उन्होंने बताया- पूरे गांव में चर्चा है कि 7 महीने पहले धीरेंद्र ने अपनी पत्नी रीना को भतीजे सतीश के साथ रिलेशन बनाते देख लिया था। तब धीरेंद्र ने काफी झगड़ा किया था। उसने सतीश से साफ कह दिया कि अब हमारे घर आने की जरूरत नहीं। इसके बाद से रीना और धीरेंद्र के बीच झगड़े होने लगे थे। धीरेंद्र उदास रहने लगा था। पहले गांव वालों से बात करता था। बाद में लोगों को देखकर रास्ता बदल देता था। 6 साल पहले शादी, 3 साल से चल रहा था अफेयर
धीरेंद्र के पड़ोसियों ने बताया- रीना (30) की शादी 2019 में धीरेंद्र पासवान से हुई थी। 1 साल बाद ही दोनों को एक बेटा हुआ था। शादी के बाद से रीना के घर में सिर्फ सास और पति ही रहते थे। उसके पड़ोस में ही बाकी रिश्तेदारों के भी घर हैं। इन लोगों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना लगा रहता था। रीना का शादी के 3 साल बाद पड़ोस में रहने वाले भतीजे सतीश और फिर अभिषेक से लव अफेयर हो गया। पूछताछ में सामने आया कि रीना ने एक-एक करके दोनों भतीजों से शारीरिक संबंध बनाए। ये सिलसिला करीब 3 साल तक लगातार चला। हैरानी की बात ये थी कि दोनों भतीजों को खुद एक-दूसरे के बारे में कुछ नहीं पता था। लेकिन, 6 महीने पहले धीरेंद्र ने रीना और भतीजे सतीश को संबंध बनाते वक्त देख लिया था। इसके बाद उसने पत्नी से मोबाइल छीन लिया। उसे घर से बाहर आने-जाने से मना कर दिया था। साथ ही भतीजे सतीश से भी सारे संबंध तोड़ते हुए उसे अपने घर आने से मना कर दिया था। कुछ रिश्तेदारों को भी रीना पर नजर रखने के लिए कहा था। दूसरे भतीजे को जब पता चला, उसने रीना से बातचीत बंद की
पति के मना करने के बाद भी रीना मान नहीं रही थी। धीरेंद्र जब खेत पर चला जाता था, तब रीना सतीश को बुला लेती थी। घर पर 75 साल की बूढ़ी सास ही होती थीं। उन्हें ठीक से सुनाई भी नहीं देता था। न ही इस उम्र पर वह कुछ समझ पाती थीं। उनके अलावा रीना का 5 साल का बेटा था, जिसको वह खेलने के लिए घर के बाहर भेज देती या फिर सुला देती थी। इस दौरान जब भतीजे अभिषेक को पता चला कि रीना सतीश के साथ भी रिलेशन में है, तो उसको बहुत बुरा लगा। उसने तब से ही रीना से मिलना-जुलना और बातें करना बंद कर दिया था। पति की रोका-टोकी से परेशान रीना ने धीरेंद्र को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की। अब पढ़िए रीना का कबूलनामा धीरेंद्र ने सबको मेरे अफेयर के बारे में बता दिया, मेरी जिंदगी मुश्किल हो गई थी
रीना ने बताया- मुझे सतीश से प्यार था। मैं सतीश के साथ 3 साल से संबंध में थी। धीरेंद्र मुझे और सतीश को एक बार रंगेहाथ पकड़ चुका था। इसके बाद धीरेंद्र ने मुझे बोलना बंद कर दिया था। रिश्तेदारी में भी कुछ लोगों को मेरे और सतीश के बारे में बता दिया था। मुझसे कोई रिश्तेदारी में भी अच्छे से बात नहीं करता था। न ही मेरे घर पर कोई आता था। सतीश को भी उसके घरवाले बहुत खरी-खोटी सुनाते थे। इतनी पाबंदियों के बाद भी मेरा और सतीश का प्यार कमजोर नहीं पड़ा। हम तब भी कुछ न कुछ करके मिल लेते थे। लेकिन, मिलने में बहुत परेशानी होती थी। इसलिए मैंने सतीश के साथ मिलकर धीरेंद्र को ही रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। रीना ने कहा- सतीश ने मारने से मना किया तो मैंने मारा
रीना बताती है- 10 मई की रात मैंने धीरेंद्र के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। इससे खाना खाते ही वह बेहोश हो गया। धीरेंद्र के बेहोश होते ही मैंने रात को सतीश को फोन करके घर के अंदर बुलाया। इसके बाद मैंने सतीश से दरवाजे की चौखट पर धीरेंद्र का सिर मारने के लिए कहा। लेकिन सतीश डर गया, उसने कहा- मुझसे ये नहीं हो पाएगा। इस दौरान घर पर सिर्फ मेरी सास थीं। सतीश के मना करने पर फिर मैंने ही धीरेंद्र के सिर को चौखट पर तब तक पटका, जब तक मैं खुद थक नहीं गई। जब मुझे लगा कि उसकी सांस थम गई हैं, तब मैं रुकी। इसके बाद हम दोनों ने मिलकर सतीश को घर के बाहर पड़ी चारपाई पर लिटा दिया था, ताकि गांव वालों को लगे कि किसी ने सोते समय हत्या कर दी। इसके बाद घर में खून के छींटे थे, हमारे कपड़ों पर भी खून के छींटे थे। इसलिए हमने और सतीश ने मिलकर रात को ही घर की धुलाई की। फिर हम दोनों ने एक साथ अपने-अपने कपड़े धुले और नहाया, जिससे किसी को भी कोई शक न हो। रीना ने प्रेमी को जड़े कई थप्पड़
रीना को पुलिस ने 18 मई की शाम को अरेस्ट किया। पुलिस जीप से उसको माती जेल ले जा रही थी। उस समय भतीजे सतीश को उसने कई थप्पड़ मार दिए। वह नाराज थी, क्योंकि पुलिस की पूछताछ में सतीश ने गुनाह कबूल कर लिया था। उसे अफसोस था कि प्रेमी ने उसका नाम क्यों बता दिया? साढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह बताया कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को दूर-दूर बिठाया। लेकिन, वह रास्ते भर सतीश को गालियां देती रही। जेल में दाखिल करते वक्त ये बात जेल अधीक्षक को भी बता दी गई थी। ACP बोले- दूसरा भतीजा बना सरकारी गवाह
घाटमपुर ACP रंजीत कुमार सिंह ने बताया- रीना और भतीजे सतीश को जेल भेजा जा चुका है। दूसरा भतीजा अभिषेक हत्या के मामले में सरकारी गवाह बन गया है। रीना के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इससे उसकी प्रवृत्ति का पता चलता है। ————————— ये खबर भी पढ़ें मां ने बॉयफ्रेंड के लिए मासूम की हत्या की, कानपुर में बॉयफ्रेंड के कपड़ों से पकड़ी गई, पिता बोले- पहले भी 2 बच्चों को मारा कानपुर में बॉयफ्रेंड के लिए मां ने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी थी। महिला पहले भी एक बार भाग चुकी थी। तब पुलिस ने उसे इंस्टाग्राम और मोबाइल लोकेशन से पकड़ा था। वहीं, इस बार बच्चे की हत्या के बाद भागने की फिराक में महिला बैग में रखे अपने और बॉयफ्रेंड के कपड़ों से पकड़ी गई। नरवल के रहने वाले सुशील की शादी फतेहपुर की मनीषा यादव के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हुए, जिसमें दो की मौत हो गई थी। बस एक बेटा अनिरुद्ध (4) ही बचा था। इस घटना को समझने के लिए दैनिक भास्कर टीम कानपुर से प्रतापपुर गांव पहुंची। घटना से गुस्साए गांव वालों से बातचीत की, पढ़िए पूरी रिपोर्ट… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
कानपुर की कातिल पत्नी का 2 भतीजों से था अफेयर:बॉयफ्रेंड डरा तो खुद पति को मार डाला; मोबाइल में मिले 55 पोर्न वीडियो
