<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Politics:</strong> आरएसएस के एक मुख्यपत्र पर सांसद पप्पू यादव ने मुकदमा करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि न्याय और सत्य का पाठ अदालत में पढ़ाऊंगा. सांसद पप्पू यादव ने फर्जी वीडियो वायरल करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि संदर्भ से बयान को काट कर फर्जी वीडियो बनाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आज कई ‘लफुआ’ पैदा हो गए हैं. एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा, “मैं वही बोलूंगा, वही करूंगा, जिससे इंटरनल खुशियां मिले. मैं प्रजेंट (वर्तमान) में जीता हूं. पास्ट जो चला गया वह बकवास है. फ्यूचर (भविष्य) जो आएगा वह भी बकवास है. हमको पता नहीं आगे क्या होगा. तो प्रजेंट में जीओगे तो जी लो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीडियो सामने आने के बाद भड़के पप्पू यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यपत्र ने सांसद पप्पू यादव का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने संदर्भ से काटकर बयान को प्रसारित करने का आरोप लगाया. सांसद ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं RSS के मुख्यपत्र पर मुकदमा करने जा रहा हूं. मेरे बयान का वीडियो संदर्भ से काट कर बनाया गया है. अब न्याय और सत्य का पाठ अदालत में पढ़ाऊंगा.” एक्स पर किए गए पोस्ट में उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’11 साल से फर्जी खबर की बाढ़ आ गई है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव ने कहा कि 11 साल से फर्जी खबर की बाढ़ आ गई है. फर्जी खबर की बाढ़ लाने वाली सरकार और उसके बाप संगठन को बताता हूं कि झूठ-फरेब के कालनेमि का नाश कैसे होता है? पप्पू यादव बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं. प्रयागराज में महाकुंभ भगदड़ पर बागेश्वर धाम सरकार के ‘मोक्ष’ वाले बयान पर सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बिना नाम लिए कहा था कि ऐसे बाबाओं को डुबकी लगाकर मोक्ष में चले जाना चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कर दी आर-पार की बात, ‘पाकिस्तान के साथ एक बार…'” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ramdas-athawale-big-demand-there-should-be-decisive-battle-with-pakistan-once-and-for-all-ann-2948609″ target=”_self”>केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कर दी आर-पार की बात, ‘पाकिस्तान के साथ एक बार…'</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कर दी आर-पार की बात, ‘पाकिस्तान के साथ एक बार…'” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ramdas-athawale-big-demand-there-should-be-decisive-battle-with-pakistan-once-and-for-all-ann-2948609″ target=”_self”>केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कर दी आर-पार की बात, ‘पाकिस्तान के साथ एक बार…'</a></strong><br /> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Politics:</strong> आरएसएस के एक मुख्यपत्र पर सांसद पप्पू यादव ने मुकदमा करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि न्याय और सत्य का पाठ अदालत में पढ़ाऊंगा. सांसद पप्पू यादव ने फर्जी वीडियो वायरल करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि संदर्भ से बयान को काट कर फर्जी वीडियो बनाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आज कई ‘लफुआ’ पैदा हो गए हैं. एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा, “मैं वही बोलूंगा, वही करूंगा, जिससे इंटरनल खुशियां मिले. मैं प्रजेंट (वर्तमान) में जीता हूं. पास्ट जो चला गया वह बकवास है. फ्यूचर (भविष्य) जो आएगा वह भी बकवास है. हमको पता नहीं आगे क्या होगा. तो प्रजेंट में जीओगे तो जी लो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीडियो सामने आने के बाद भड़के पप्पू यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यपत्र ने सांसद पप्पू यादव का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने संदर्भ से काटकर बयान को प्रसारित करने का आरोप लगाया. सांसद ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं RSS के मुख्यपत्र पर मुकदमा करने जा रहा हूं. मेरे बयान का वीडियो संदर्भ से काट कर बनाया गया है. अब न्याय और सत्य का पाठ अदालत में पढ़ाऊंगा.” एक्स पर किए गए पोस्ट में उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’11 साल से फर्जी खबर की बाढ़ आ गई है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव ने कहा कि 11 साल से फर्जी खबर की बाढ़ आ गई है. फर्जी खबर की बाढ़ लाने वाली सरकार और उसके बाप संगठन को बताता हूं कि झूठ-फरेब के कालनेमि का नाश कैसे होता है? पप्पू यादव बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं. प्रयागराज में महाकुंभ भगदड़ पर बागेश्वर धाम सरकार के ‘मोक्ष’ वाले बयान पर सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बिना नाम लिए कहा था कि ऐसे बाबाओं को डुबकी लगाकर मोक्ष में चले जाना चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कर दी आर-पार की बात, ‘पाकिस्तान के साथ एक बार…'” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ramdas-athawale-big-demand-there-should-be-decisive-battle-with-pakistan-once-and-for-all-ann-2948609″ target=”_self”>केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कर दी आर-पार की बात, ‘पाकिस्तान के साथ एक बार…'</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कर दी आर-पार की बात, ‘पाकिस्तान के साथ एक बार…'” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ramdas-athawale-big-demand-there-should-be-decisive-battle-with-pakistan-once-and-for-all-ann-2948609″ target=”_self”>केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कर दी आर-पार की बात, ‘पाकिस्तान के साथ एक बार…'</a></strong><br /> </p> बिहार ऋषि सुनक और टोनी एबॉट के राघव चड्ढा ने शेयर की तस्वीर, ‘हर रोज ऐसा नहीं होता कि…’
‘न्याय और सत्य का पाठ कोर्ट में पढ़ाऊंगा’, फर्जी वीडियो पर भड़के सांसद पप्पू यादव, किसे दी चेतावनी?
