<p style=”text-align: justify;”><strong>UP ATS Arrested mohammed haroon:</strong> उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने दिल्ली के सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद हारून के परिजनों ने उसकी बेगुनाही का दावा करते हुए कहा है कि उसे धार्मिक भेदभाव के तहत फंसाया जा रहा है. परिवार का आरोप है कि हारून सिर्फ अपनी पत्नी से मिलने पाकिस्तान जाता था और उसका किसी तरह की देश विरोधी गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एटीएस की जांच में मोहम्मद हारून पर आरोप है कि वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन के संपर्क में था. जांच एजेंसियों का कहना है कि हारून ने हुसैन के साथ मिलकर वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लिए और भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां साझा की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हारून की गिरफ्तारी पर परिजन क्या बोलें? <br /></strong>पाकिस्तानी नागरिक मुजम्मिल हुसैन को भारत सरकार ने पहले ही PERSONA NON GRATA घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दे दिया था. हारून को हुसैन का करीबी बताया जा रहा है. हारून के परिवार वालों ने मीडिया को बताया कि हारून की एक शादी पाकिस्तान के गुजरांवाला में हुई थी और उसकी पत्नी का नाम सिम्मी है. भारत में उसकी पहली पत्नी शबाना के साथ उसके तीन बच्चे हैं. हारून की पाकिस्तान में रिश्तेदारी भी बताई जा रही है, जिसके कारण उसकी मुलाकात मुजम्मिल हुसैन से हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हारून के भाई मोहम्मद शाहिद ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, “पुलिस कहकर ले गई कि पासपोर्ट की इंक्वायरी करनी है, फिर बिना बताए लखनऊ ले गई. हारून सिर्फ अपनी बीवी से मिलने पाकिस्तान गया था.” परिवार के अनुसार हारून 5 अप्रैल को पाकिस्तान गया था और 25 अप्रैल को लौटा. इससे पहले वह 6-7 महीने पहले भी गया था. हारून की मां रुकैय्या ने बताया कि, “हारून की शादी पाकिस्तान में हुई है लेकिन वह कोई गैरकानूनी काम नहीं करता. पुलिस उसे जबरन उठा कर ले गई. मैं खुद हार्ट की मरीज हूं और दवा लेने गई थी तभी वे ले गए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एटीएस की जांच जारी</strong><br />इस बीच यूपी एटीएस की जांच अभी जारी है. हारून पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी के कहने पर बैंक खाते भी उपलब्ध कराए और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. एजेंसियों के अनुसार, वह वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूलता था. हारून की गिरफ्तारी पर भांजे मोहम्मद बिलाल ने कहा, “हारून कभी-कभार ही पाकिस्तान जाता था, वो भी सिर्फ रिश्तेदारों से मिलने ही वहां गया था.” परिवार का कहना है कि वे जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/professor-ali-khan-mahmudabad-ancestors-helped-in-establishment-of-aligarh-muslim-university-2948705″>AMU की स्थापना में प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के पूर्वजों की रही अहम भूमिका? यहां पढ़ें डिटेल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP ATS Arrested mohammed haroon:</strong> उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने दिल्ली के सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद हारून के परिजनों ने उसकी बेगुनाही का दावा करते हुए कहा है कि उसे धार्मिक भेदभाव के तहत फंसाया जा रहा है. परिवार का आरोप है कि हारून सिर्फ अपनी पत्नी से मिलने पाकिस्तान जाता था और उसका किसी तरह की देश विरोधी गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एटीएस की जांच में मोहम्मद हारून पर आरोप है कि वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन के संपर्क में था. जांच एजेंसियों का कहना है कि हारून ने हुसैन के साथ मिलकर वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लिए और भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां साझा की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हारून की गिरफ्तारी पर परिजन क्या बोलें? <br /></strong>पाकिस्तानी नागरिक मुजम्मिल हुसैन को भारत सरकार ने पहले ही PERSONA NON GRATA घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दे दिया था. हारून को हुसैन का करीबी बताया जा रहा है. हारून के परिवार वालों ने मीडिया को बताया कि हारून की एक शादी पाकिस्तान के गुजरांवाला में हुई थी और उसकी पत्नी का नाम सिम्मी है. भारत में उसकी पहली पत्नी शबाना के साथ उसके तीन बच्चे हैं. हारून की पाकिस्तान में रिश्तेदारी भी बताई जा रही है, जिसके कारण उसकी मुलाकात मुजम्मिल हुसैन से हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हारून के भाई मोहम्मद शाहिद ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, “पुलिस कहकर ले गई कि पासपोर्ट की इंक्वायरी करनी है, फिर बिना बताए लखनऊ ले गई. हारून सिर्फ अपनी बीवी से मिलने पाकिस्तान गया था.” परिवार के अनुसार हारून 5 अप्रैल को पाकिस्तान गया था और 25 अप्रैल को लौटा. इससे पहले वह 6-7 महीने पहले भी गया था. हारून की मां रुकैय्या ने बताया कि, “हारून की शादी पाकिस्तान में हुई है लेकिन वह कोई गैरकानूनी काम नहीं करता. पुलिस उसे जबरन उठा कर ले गई. मैं खुद हार्ट की मरीज हूं और दवा लेने गई थी तभी वे ले गए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एटीएस की जांच जारी</strong><br />इस बीच यूपी एटीएस की जांच अभी जारी है. हारून पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी के कहने पर बैंक खाते भी उपलब्ध कराए और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. एजेंसियों के अनुसार, वह वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूलता था. हारून की गिरफ्तारी पर भांजे मोहम्मद बिलाल ने कहा, “हारून कभी-कभार ही पाकिस्तान जाता था, वो भी सिर्फ रिश्तेदारों से मिलने ही वहां गया था.” परिवार का कहना है कि वे जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/professor-ali-khan-mahmudabad-ancestors-helped-in-establishment-of-aligarh-muslim-university-2948705″>AMU की स्थापना में प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के पूर्वजों की रही अहम भूमिका? यहां पढ़ें डिटेल</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मोनालिसा के ग्लैमरस और एलिगेंट लुक ने मचाई सनसनी, प्रशंसक बोले- ‘उनके सामने दीपिका और रिहाना…’
यूपी का हारून पाकिस्तानी जासूस है या नहीं? परिजनों ने बताया सच, कहा- पुलिस कहकर ले गई कि…
