ग्राम पंचायत चोरमार ने प्राइमरी स्कूल में लगवाया वाटर कूलर

ग्राम पंचायत चोरमार ने प्राइमरी स्कूल में लगवाया वाटर कूलर

ओढ़ां | राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल चोरमार खेड़ा में ग्राम पंचायत ने वाटर कूलर दान स्वरूप भेंट किया। जानकारी देते हुए स्कूल के मुख्य शिक्षक बलबीर सिंह लुना ने बताया कि स्कूल में पहले जो वाटर कूलर लगा हुआ था वो खराब हो गया था। इसलिए गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों को स्वच्छ व ठंडा पानी नही मिल रहा था। स्टाफ सदस्यों ने जैसे ही गांव के सरपंच को यह समस्या बताई तो उन्होंने पंचायत की तरफ से तुरंत वाटर कूलर की व्यवस्था करवा दी। उन्होंने बताया कि इस प्राथमिक स्कूल में 167 बच्चें पढ़ाई करते है जो हर क्षेत्र में अग्रणी रहते हैं। ग्राम पंचायत की तरफ से हमें समय समय पर पूरा सहयोग मिलता रहता है। इस अवसर पर सरपंच जितेन्द्र सिंह, ब्लाक समिति सदस्य डॉक्टर कृष्ण कुमार, पंच रामपाल, मुख्य शिक्षिका छिंदरपाल कोर, डॉक्टर अंजुवाला, विनोद बाना, रामचंद्र आदि मौजूद रहे। प्राइमरी स्कूल चोरमार में वाटर कूलर देते सरपंच व अन्य। ओढ़ां | राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल चोरमार खेड़ा में ग्राम पंचायत ने वाटर कूलर दान स्वरूप भेंट किया। जानकारी देते हुए स्कूल के मुख्य शिक्षक बलबीर सिंह लुना ने बताया कि स्कूल में पहले जो वाटर कूलर लगा हुआ था वो खराब हो गया था। इसलिए गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों को स्वच्छ व ठंडा पानी नही मिल रहा था। स्टाफ सदस्यों ने जैसे ही गांव के सरपंच को यह समस्या बताई तो उन्होंने पंचायत की तरफ से तुरंत वाटर कूलर की व्यवस्था करवा दी। उन्होंने बताया कि इस प्राथमिक स्कूल में 167 बच्चें पढ़ाई करते है जो हर क्षेत्र में अग्रणी रहते हैं। ग्राम पंचायत की तरफ से हमें समय समय पर पूरा सहयोग मिलता रहता है। इस अवसर पर सरपंच जितेन्द्र सिंह, ब्लाक समिति सदस्य डॉक्टर कृष्ण कुमार, पंच रामपाल, मुख्य शिक्षिका छिंदरपाल कोर, डॉक्टर अंजुवाला, विनोद बाना, रामचंद्र आदि मौजूद रहे। प्राइमरी स्कूल चोरमार में वाटर कूलर देते सरपंच व अन्य।   हरियाणा | दैनिक भास्कर