सपा विधायक अबू आजमी का बड़ा बयान, ‘जो मुसलमानों को पंचर बनाने वाला कहते हैं, उनकी अक्ल…’

सपा विधायक अबू आजमी का बड़ा बयान, ‘जो मुसलमानों को पंचर बनाने वाला कहते हैं, उनकी अक्ल…’

<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी ने कहा कि जो मुसलमानों को ‘पंचर बनाने वाला’ कहते हैं, जो आज़मगढ़ को ‘आतंकगढ़’ कहते हैं, उनकी आंखें अब खुलनी चाहिए, उनके अक्ल के पर्दे अब हटने चाहिए. सपा विधायक ने आजमगढ़ की रहने वालीं हाजरा माजिद का जिक्र किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हाजरा माजिद जैसी बेटियां हमारी शान हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा विधायक के मुताबिक, हाजरा माजिद ने परीक्षा में &nbsp;99.4 फीसदी अंक हासिल किए. उन्होंने कहा, “आजमगढ़ की हाजरा माजिद जैसी बेटियां हमारी शान हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>जो मुसलमानों को ‘पंचर बनाने वाला’ कहते है, जो आज़मगढ़ को ‘आतंकगढ़’ कहते है &mdash; उनकी आँखें अब खुलनी चाहिए, उनके अकल के पर्दे अब हटने चाहिए। 99.4% स्कोर करने वाली आजमगढ़ की हाजरा माजिद जैसी बेटियाँ हमारी शान हैं। आइए, इस सम्मान समारोह में शामिल हों और ऐसे होनहार छात्रों का हौसला&hellip; <a href=”https://t.co/hEGvRCeSDH”>pic.twitter.com/hEGvRCeSDH</a></p>
&mdash; Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) <a href=”https://twitter.com/abuasimazmi/status/1925813369220514139?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 23, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ये हमारे लिए बहुत फख्र की बात है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक वीडियो शेयर करते हुए अबू आजमी ने कहा, “मुझे खुशी है कि और मैं मुंबई में रहने वाले आजमगढ़ वालों को खुशखबरी भी देना चाहता हूं कि आजमगढ़ शहर की रहने वाली एक बच्ची हाजरा माजिद जिसने अबकी एग्जाम के अंदर 99 फीसदी रिजल्ट लाया है. ये हमारे लिए बहुत फख्र की बात है. जिस आजमगढ़ को लेकर आतंवादीगढ़ कहते हैं, जो आजमगढ़ विद्वान और पढ़े लिखे लोगों का शहर है, वहां की बच्ची ने 99 फीसदी अंक लाया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’24 मई को बच्चों को शाबाशी देने के लिए बुला रहा हूं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके आगे उन्होंने कहा, “मैं 24 मई को सुबह 11 बजे मानखुर्द शिवाजीनगर सिटी बैंक्वेट हॉल में अपने इलाके के बच्चों जो बहुत अच्छे अंकों से पास हुए हैं उनको शाबाशी देने के लिए बुला रहा हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा विधायक ने कहा, “एक अच्छा कार्यक्रम कर रहा हूं उसमें मैंने हाजरा माजिद को भी आजमगढ़ से बुलाया है.वो बच्ची भी आ रही है. मैं चाहूंगा कि आजमगढ़ के लोग, हमारे लिए खुशी की बात है, आप लोग भी आइए. जिस कौम को कहा जाता है कि पंचर बनाते हैं उस कौम की बच्चियां आज माशा अल्लाह एजुकेशन में आगे जा रही हैं और 99 फीसदी तक नंबर ला रही हैं.”&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी ने कहा कि जो मुसलमानों को ‘पंचर बनाने वाला’ कहते हैं, जो आज़मगढ़ को ‘आतंकगढ़’ कहते हैं, उनकी आंखें अब खुलनी चाहिए, उनके अक्ल के पर्दे अब हटने चाहिए. सपा विधायक ने आजमगढ़ की रहने वालीं हाजरा माजिद का जिक्र किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हाजरा माजिद जैसी बेटियां हमारी शान हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा विधायक के मुताबिक, हाजरा माजिद ने परीक्षा में &nbsp;99.4 फीसदी अंक हासिल किए. उन्होंने कहा, “आजमगढ़ की हाजरा माजिद जैसी बेटियां हमारी शान हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>जो मुसलमानों को ‘पंचर बनाने वाला’ कहते है, जो आज़मगढ़ को ‘आतंकगढ़’ कहते है &mdash; उनकी आँखें अब खुलनी चाहिए, उनके अकल के पर्दे अब हटने चाहिए। 99.4% स्कोर करने वाली आजमगढ़ की हाजरा माजिद जैसी बेटियाँ हमारी शान हैं। आइए, इस सम्मान समारोह में शामिल हों और ऐसे होनहार छात्रों का हौसला&hellip; <a href=”https://t.co/hEGvRCeSDH”>pic.twitter.com/hEGvRCeSDH</a></p>
&mdash; Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) <a href=”https://twitter.com/abuasimazmi/status/1925813369220514139?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 23, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ये हमारे लिए बहुत फख्र की बात है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक वीडियो शेयर करते हुए अबू आजमी ने कहा, “मुझे खुशी है कि और मैं मुंबई में रहने वाले आजमगढ़ वालों को खुशखबरी भी देना चाहता हूं कि आजमगढ़ शहर की रहने वाली एक बच्ची हाजरा माजिद जिसने अबकी एग्जाम के अंदर 99 फीसदी रिजल्ट लाया है. ये हमारे लिए बहुत फख्र की बात है. जिस आजमगढ़ को लेकर आतंवादीगढ़ कहते हैं, जो आजमगढ़ विद्वान और पढ़े लिखे लोगों का शहर है, वहां की बच्ची ने 99 फीसदी अंक लाया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’24 मई को बच्चों को शाबाशी देने के लिए बुला रहा हूं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके आगे उन्होंने कहा, “मैं 24 मई को सुबह 11 बजे मानखुर्द शिवाजीनगर सिटी बैंक्वेट हॉल में अपने इलाके के बच्चों जो बहुत अच्छे अंकों से पास हुए हैं उनको शाबाशी देने के लिए बुला रहा हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा विधायक ने कहा, “एक अच्छा कार्यक्रम कर रहा हूं उसमें मैंने हाजरा माजिद को भी आजमगढ़ से बुलाया है.वो बच्ची भी आ रही है. मैं चाहूंगा कि आजमगढ़ के लोग, हमारे लिए खुशी की बात है, आप लोग भी आइए. जिस कौम को कहा जाता है कि पंचर बनाते हैं उस कौम की बच्चियां आज माशा अल्लाह एजुकेशन में आगे जा रही हैं और 99 फीसदी तक नंबर ला रही हैं.”&nbsp;</p>  महाराष्ट्र योगी सरकार की जल संरक्षण पर खास नजर, यूपी में बूंद-बूंद सहेजने की चल रही तैयारी