<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस को यहां बड़ी तादात में तमंचे, अध बने तमंचे, कारतूस व हथगोला और विस्फोट सामग्री के साथ असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए है. तमंचा बनाने कारतूस बनाने और इनको सप्लाई करने वाले गिरोह के 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह सभी लोग मुरादाबाद जनपद के आलावा एनसीआर के क्षेत्र में अवैध तमंचे और कारतूस की सप्लाई करते थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया की यह लोग अब तक सैकड़ों की संख्या में अवैध तमंचे व कारतूस की सप्लाई कर चुके है. मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में अवैध तमंचे व कारतूस बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया की एसएसपी सतपाल अंतिल को मुखबिर ने अवैध तमंचा व कारतूस की अन्य जनपदों में सप्लाई होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद एसएसपी ने अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया. सभी पुलिस टीमों ने मिलकर अवैध तमंचे व कारतूस बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2 किलो बारूद और एक जिन्दा बम समेत कई हथियार हुए बरामद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि इनके पास से 4 तमंचा 315 बोर, 2 तमंचे 12 बोर, एक पोनी 315 बोर, 2 अदद अर्द्ध बने तमंचा 315 बोर, 54 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 5 कारतूस जिन्दा 12 बोर, कारतूस की टिकली 1200 व कारतूस की बुलेट अर्द्ध बनी 150 व तमंचे की नाल बनी व अर्द्ध बनी 88, 7 पाइप, 2 किलो बारूद, एक जिन्दा बम, मुर्गा छाप टिकली वाले पटाखे के 7 बंडल, अर्द्ध बनी तमंचे की बॉडी की पत्ती करीब 10 किलो और अवैध शस्त्र और कारतूस बनाने के औजार व एक कार बरामद की गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अवैध तमंचा व कारतूस बनाने वाले 9 लोग अंकित, अरुण, अंशुमन, तुषार, जावेद, समीर, इदरीश, जाकिर और रिजवान को गिरफ्तार किया है. इन सभी को धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट व धारा 5 (क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है. पुलिस के मुताबिक इदरीश, जाकिर और रिजवान के द्वारा मिलकर जाकिर के घर पर तारिख नगर में तमंचों का कारखाना लगाकर तमंचों का निर्माण कार्य किया जाता था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली-NCR में 5-5 हजार रुपये में बेचते थे हथियार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जावेद निवासी खोखरान निकट मदीना वाली मस्जिद थाना मुगलपुरा के घर पर कारतूस का कारखाना लगाकर कारतूस बनाने का कार्य किया जाता है. उसके बाद अंकित, अरूण, अंशुमन व तुषार के द्वारा तैयार माल को जावेद व समीर से तमंचे व कारतूस लेकर अलग अलग जगहों पर बेचने का कार्य किया जाता था. जावेद द्वारा तमंचे इदरीश से लिये जाते हैं. इदरीश अपने साथियों जाकिर, रिजवान के साथ मिलकर तमंचे बनाता है और अपराधों को अंजाम दिया जाता है. यह लोग तीन अलग अलग गिरोह बनाकर काम किया करते थे. अब तक सैकड़ों की तादात में अवैध तमंचे ये लोग मुरादाबाद और आसपास के जनपदों और दिल्ली एनसीआर में अपराधियों को 5-5 हजार रुपये में बेच चुके हैं. पुलिस अब इनके ग्राहकों का भी पता लगाने में जुटी हुई है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस को यहां बड़ी तादात में तमंचे, अध बने तमंचे, कारतूस व हथगोला और विस्फोट सामग्री के साथ असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए है. तमंचा बनाने कारतूस बनाने और इनको सप्लाई करने वाले गिरोह के 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह सभी लोग मुरादाबाद जनपद के आलावा एनसीआर के क्षेत्र में अवैध तमंचे और कारतूस की सप्लाई करते थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया की यह लोग अब तक सैकड़ों की संख्या में अवैध तमंचे व कारतूस की सप्लाई कर चुके है. मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में अवैध तमंचे व कारतूस बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया की एसएसपी सतपाल अंतिल को मुखबिर ने अवैध तमंचा व कारतूस की अन्य जनपदों में सप्लाई होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद एसएसपी ने अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया. सभी पुलिस टीमों ने मिलकर अवैध तमंचे व कारतूस बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2 किलो बारूद और एक जिन्दा बम समेत कई हथियार हुए बरामद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि इनके पास से 4 तमंचा 315 बोर, 2 तमंचे 12 बोर, एक पोनी 315 बोर, 2 अदद अर्द्ध बने तमंचा 315 बोर, 54 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 5 कारतूस जिन्दा 12 बोर, कारतूस की टिकली 1200 व कारतूस की बुलेट अर्द्ध बनी 150 व तमंचे की नाल बनी व अर्द्ध बनी 88, 7 पाइप, 2 किलो बारूद, एक जिन्दा बम, मुर्गा छाप टिकली वाले पटाखे के 7 बंडल, अर्द्ध बनी तमंचे की बॉडी की पत्ती करीब 10 किलो और अवैध शस्त्र और कारतूस बनाने के औजार व एक कार बरामद की गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अवैध तमंचा व कारतूस बनाने वाले 9 लोग अंकित, अरुण, अंशुमन, तुषार, जावेद, समीर, इदरीश, जाकिर और रिजवान को गिरफ्तार किया है. इन सभी को धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट व धारा 5 (क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है. पुलिस के मुताबिक इदरीश, जाकिर और रिजवान के द्वारा मिलकर जाकिर के घर पर तारिख नगर में तमंचों का कारखाना लगाकर तमंचों का निर्माण कार्य किया जाता था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली-NCR में 5-5 हजार रुपये में बेचते थे हथियार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जावेद निवासी खोखरान निकट मदीना वाली मस्जिद थाना मुगलपुरा के घर पर कारतूस का कारखाना लगाकर कारतूस बनाने का कार्य किया जाता है. उसके बाद अंकित, अरूण, अंशुमन व तुषार के द्वारा तैयार माल को जावेद व समीर से तमंचे व कारतूस लेकर अलग अलग जगहों पर बेचने का कार्य किया जाता था. जावेद द्वारा तमंचे इदरीश से लिये जाते हैं. इदरीश अपने साथियों जाकिर, रिजवान के साथ मिलकर तमंचे बनाता है और अपराधों को अंजाम दिया जाता है. यह लोग तीन अलग अलग गिरोह बनाकर काम किया करते थे. अब तक सैकड़ों की तादात में अवैध तमंचे ये लोग मुरादाबाद और आसपास के जनपदों और दिल्ली एनसीआर में अपराधियों को 5-5 हजार रुपये में बेच चुके हैं. पुलिस अब इनके ग्राहकों का भी पता लगाने में जुटी हुई है. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मुंबई की अंडरग्राउंड एक्वा मेट्रो लाइन 3 में मोबाइल नेटवर्क गायब, उद्धव ठाकरे की पार्टी ने दी चेतावनी
मुरादाबाद में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 9 लोग गिरफ्तार कर भेजे जेल
