रोहतक लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है। अधिकारी नायब सैनी को सीएम नहीं मान रहे। अधिकारियों से पूछो कि उन्हें पोस्टिंग कौन दिलाता है तो वह दिल्ली का नाम लेते हैं। ऐसे में हरियाणा के हितों की रक्षा कौन करेगा। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा को उसके अधिकारों से वंचित रखा गया और सीएम मूक दर्शक बनकर देखते रहे। सीएम को बच्चों ने खून से पत्र लिखा। हरियाणा पुलिस के बच्चों को भी इसी चक्रव्यूह में घुमाया कि सरकार बनेगी तो ज्वॉइनिंग देंगे। 5500 पुलिस की भर्ती और सीईटी में क्लर्क भर्ती पर कहा था कि सरकार बनते ही ज्वाइन करवाएंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद उसे भूल गए, जैसे 2100 रुपए महिलाओं के भूल गए। अशोक अरोड़ा के साथ हाथापाई की घटना निंदनीय
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि थानेसर में देखने को मिला कि कैसे एक चुने हुए प्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा के साथ हाथापाई की गई, वह निंदनीय है। यह लोकतंत्र पर हमला है। एक विधायक का संवैधानिक अधिकार है निगम की बैठक में बैठने का, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ हाथापाई करना गलत है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किस स्थानीय भाजपा नेता के इशारे पर कार्यकर्ता मीटिंग में घुसे और खलल डालते हुए विधायक के साथ हाथापाई की, प्रजातंत्र में इसे गुंडागर्दी कहेंगे। अगर भाजपा सोचती है कि गुंडागर्दी के माध्यम से विपक्ष की आवाज को दबा लेंगे तो यह उनकी गलतफहमी है। हम संसद से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे और गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इनेलो व जेजेपी में चल रही होड़
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इनेलो व जेजेपी में इस बात की लड़ाई है कि बीजेपी की ए टीम कौन है। बीजेपी के पास पहुंचकर पहले कौन समर्थन पत्र देगा, इसकी रेस लगी हुई है। इनेलो व जेजेपी को आपस में लड़ने से कोई बचा नहीं सकता। बीजेपी की टीम बनने की दौड़ के कारण आज इनका जनाधार खिसका है। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए बुलाए संसद सत्र
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए कांग्रेस ने सरकार और भारतीय सेना का पूरा समर्थन किया है। सरकार तुरंत संसद का सत्र बुलाए और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में चर्चा करें। सीजफायर को लेकर ट्रंप बार-बार बोल रहे हैं, सरकार को उनकी इस बात का खंडन करना चाहिए। सरकार को कहना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं, ट्रंप झूठ बोल रहा है, इस बात पर हम सरकार का साथ देंगे। अमेरिका दे रहा पाकिस्तान को इनाम
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को किस बात का इनाम दे रहा है। आईएमएफ का पाकिस्तान को 1000 अरब का लोन देना, किस बात का इनाम है। अगर पाकिस्तान को इनाम मिलेगा तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। जो भी डेलिगेशन विदेशों में गया है, वह पाकिस्तान की असलियत लोगों के सामने लाएगा। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा देता है और भारत पर हमला करता है। सीईटी के चक्कर में फंसे युवा
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने युवाओं को सीईटी के चक्कर में फंसा दिया। ग्रुप सी व डी में युवा उलझ कर रह गए। जो भर्ती हुए, उन्हें कोर्ट में चैलेंज कर दिया। ग्रुप ए व बी में 75 प्रतिशत बाहर के युवाओं को भर्ती दी गई। चुनाव से पहले बीपीएल कार्ड बनाए गए, अब चुनाव के बाद उन्हें काटा जा रहा है। रोहतक लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है। अधिकारी नायब सैनी को सीएम नहीं मान रहे। अधिकारियों से पूछो कि उन्हें पोस्टिंग कौन दिलाता है तो वह दिल्ली का नाम लेते हैं। ऐसे में हरियाणा के हितों की रक्षा कौन करेगा। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा को उसके अधिकारों से वंचित रखा गया और सीएम मूक दर्शक बनकर देखते रहे। सीएम को बच्चों ने खून से पत्र लिखा। हरियाणा पुलिस के बच्चों को भी इसी चक्रव्यूह में घुमाया कि सरकार बनेगी तो ज्वॉइनिंग देंगे। 5500 पुलिस की भर्ती और सीईटी में क्लर्क भर्ती पर कहा था कि सरकार बनते ही ज्वाइन करवाएंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद उसे भूल गए, जैसे 2100 रुपए महिलाओं के भूल गए। अशोक अरोड़ा के साथ हाथापाई की घटना निंदनीय
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि थानेसर में देखने को मिला कि कैसे एक चुने हुए प्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा के साथ हाथापाई की गई, वह निंदनीय है। यह लोकतंत्र पर हमला है। एक विधायक का संवैधानिक अधिकार है निगम की बैठक में बैठने का, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ हाथापाई करना गलत है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किस स्थानीय भाजपा नेता के इशारे पर कार्यकर्ता मीटिंग में घुसे और खलल डालते हुए विधायक के साथ हाथापाई की, प्रजातंत्र में इसे गुंडागर्दी कहेंगे। अगर भाजपा सोचती है कि गुंडागर्दी के माध्यम से विपक्ष की आवाज को दबा लेंगे तो यह उनकी गलतफहमी है। हम संसद से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे और गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इनेलो व जेजेपी में चल रही होड़
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इनेलो व जेजेपी में इस बात की लड़ाई है कि बीजेपी की ए टीम कौन है। बीजेपी के पास पहुंचकर पहले कौन समर्थन पत्र देगा, इसकी रेस लगी हुई है। इनेलो व जेजेपी को आपस में लड़ने से कोई बचा नहीं सकता। बीजेपी की टीम बनने की दौड़ के कारण आज इनका जनाधार खिसका है। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए बुलाए संसद सत्र
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए कांग्रेस ने सरकार और भारतीय सेना का पूरा समर्थन किया है। सरकार तुरंत संसद का सत्र बुलाए और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में चर्चा करें। सीजफायर को लेकर ट्रंप बार-बार बोल रहे हैं, सरकार को उनकी इस बात का खंडन करना चाहिए। सरकार को कहना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं, ट्रंप झूठ बोल रहा है, इस बात पर हम सरकार का साथ देंगे। अमेरिका दे रहा पाकिस्तान को इनाम
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को किस बात का इनाम दे रहा है। आईएमएफ का पाकिस्तान को 1000 अरब का लोन देना, किस बात का इनाम है। अगर पाकिस्तान को इनाम मिलेगा तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। जो भी डेलिगेशन विदेशों में गया है, वह पाकिस्तान की असलियत लोगों के सामने लाएगा। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा देता है और भारत पर हमला करता है। सीईटी के चक्कर में फंसे युवा
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने युवाओं को सीईटी के चक्कर में फंसा दिया। ग्रुप सी व डी में युवा उलझ कर रह गए। जो भर्ती हुए, उन्हें कोर्ट में चैलेंज कर दिया। ग्रुप ए व बी में 75 प्रतिशत बाहर के युवाओं को भर्ती दी गई। चुनाव से पहले बीपीएल कार्ड बनाए गए, अब चुनाव के बाद उन्हें काटा जा रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
