नारनौल में दादरी रोड पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। इस टक्कर में हाईवे पर ही एक ट्रक में आग लग गई। पास में खड़ा खाली तेल टैंकर को आग की चपेट में आ गया। वहीं आसपास रखे इंधन में भी आग लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार, नारनौल से दादरी की तरफ हाईवे नंबर 148 बी पर दो ट्रक चल रहे थे। इनमें एक ट्रक में परचून का सामान भरा हुआ था। वहीं दूसरा रोड़ियों से भरा हुआ ट्रक उसको क्रॉस कर रहा था। इस दौरान क्रास करते समय परचून के ट्रक का बंपर उसमें फंस गया। जिससे रोड़ियों वाले ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। वहीं बंपर रोड़ियों वाले ट्रक की सीएनजी किट से टकरा गया। जिसके कारण सीएनजी किट में आग लग गई। किट में लगी आग जल्दी ही भयानक हो गई। आग लगने पर दोनों ट्रक के ड्राइवर ट्रकों को वहीं छोड़कर भाग गए। लोगों ने दी फायर ब्रिगेड को सूचना ट्रकों में आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। वहीं हाईवे पर लगी आग के कारण लंबा जाम भी लग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर नारनौल, महेंद्रगढ़ व अटेली से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। चार गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पास खड़े तेल टैंकर में भी लगी आग यह आग तेज थी तथा पास खड़े दीवान पेट्रोल पंप के तेल टैंकर में भी आग लग गई। हालांकि तेल टैंकर खाली था। जिसके कारण कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया। वहीं आग लगने के कारण तेल टैंकर व आग लगे हुए ट्रक को काफी नुकसान हुआ। आग लगे हुए ट्रक की आगे की बॉडी जल गई। जिसके कारण ट्रक के मालिक काे काफी नुकसान हुआ है। पास के इंधन में भी लग गई आग आग इतनी भयानक थी कि ट्रक में लगी आग रोड के पास रखे हुए किसानों के इंधन में भी लग गई। जिसके कारण किसानों का भी हजारों रुपए का इंधन जलकर राख हो गया। बड़ा हादसा होने से टला ट्रक में आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था, मगर समय रहते फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच जाने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर एक घंटे में काबू पाया। कई देर जाम रहा हाईवे नारनौल-दादरी मार्ग पर लगी आग के कारण यह मार्ग कई देर तक बाधित भी रहा। ट्रक में लगी आग के कारण हाईवे पर ट्रैफिक वन वे करना पड़ा। जिसके कारण कई देर तक यहां जाम रहा। नारनौल में दादरी रोड पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। इस टक्कर में हाईवे पर ही एक ट्रक में आग लग गई। पास में खड़ा खाली तेल टैंकर को आग की चपेट में आ गया। वहीं आसपास रखे इंधन में भी आग लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार, नारनौल से दादरी की तरफ हाईवे नंबर 148 बी पर दो ट्रक चल रहे थे। इनमें एक ट्रक में परचून का सामान भरा हुआ था। वहीं दूसरा रोड़ियों से भरा हुआ ट्रक उसको क्रॉस कर रहा था। इस दौरान क्रास करते समय परचून के ट्रक का बंपर उसमें फंस गया। जिससे रोड़ियों वाले ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। वहीं बंपर रोड़ियों वाले ट्रक की सीएनजी किट से टकरा गया। जिसके कारण सीएनजी किट में आग लग गई। किट में लगी आग जल्दी ही भयानक हो गई। आग लगने पर दोनों ट्रक के ड्राइवर ट्रकों को वहीं छोड़कर भाग गए। लोगों ने दी फायर ब्रिगेड को सूचना ट्रकों में आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। वहीं हाईवे पर लगी आग के कारण लंबा जाम भी लग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर नारनौल, महेंद्रगढ़ व अटेली से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। चार गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पास खड़े तेल टैंकर में भी लगी आग यह आग तेज थी तथा पास खड़े दीवान पेट्रोल पंप के तेल टैंकर में भी आग लग गई। हालांकि तेल टैंकर खाली था। जिसके कारण कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया। वहीं आग लगने के कारण तेल टैंकर व आग लगे हुए ट्रक को काफी नुकसान हुआ। आग लगे हुए ट्रक की आगे की बॉडी जल गई। जिसके कारण ट्रक के मालिक काे काफी नुकसान हुआ है। पास के इंधन में भी लग गई आग आग इतनी भयानक थी कि ट्रक में लगी आग रोड के पास रखे हुए किसानों के इंधन में भी लग गई। जिसके कारण किसानों का भी हजारों रुपए का इंधन जलकर राख हो गया। बड़ा हादसा होने से टला ट्रक में आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था, मगर समय रहते फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच जाने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर एक घंटे में काबू पाया। कई देर जाम रहा हाईवे नारनौल-दादरी मार्ग पर लगी आग के कारण यह मार्ग कई देर तक बाधित भी रहा। ट्रक में लगी आग के कारण हाईवे पर ट्रैफिक वन वे करना पड़ा। जिसके कारण कई देर तक यहां जाम रहा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
