HRTC ने प्राइवेट स्कूल बस पास की चार्जेज घटाए:डिप्टी CM बोले- 1800 की जगह 1200 रुपए, 2500 की जगह 1800 फीस देनी होगी

HRTC ने प्राइवेट स्कूल बस पास की चार्जेज घटाए:डिप्टी CM बोले- 1800 की जगह 1200 रुपए, 2500 की जगह 1800 फीस देनी होगी

हिमाचल सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के बस पास के चार्जेज में कटौती की है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, निजी स्कूलों के छात्रों को 1800 रुपए की जगह अब 1200 रुपए प्रति माह बस पास के देने होंगे। 2500 की जगह अब 1800 रुपए प्रतिमाह बस पास देना होगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, पहले 1800 रुपए फीस 1 से 5 किलोमीटर तक की गई थी। अब 1 से 6 किलोमीटर तक 1800 की जगह 1200 रुपए बस पास फीस ली जाएगी। इसी तरह 6 से 11 किलोमीटर किराए के स्लैब को अब 6 से 12 किलोमीटर कर दिया है। इसका किराया अब 2500 की जगह 1800 रुपए लिया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, एक स्लैब में 600 और दूसरे स्लैब में 700 रुपए की कटौती की गई है। 12 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर 2000 रुपए के हिसाब से बस पास बनेगा। प्राइवेट स्कूल अपनी बसें खरीदें: मुकेश डिप्टी सीएम ने कहा, प्रदेश के सभी जिलों में प्राइवेट स्कूलों में अपनी बसें खरीद रखी है। मगर शिमला में ही प्राइवेट स्कूलों में बसें नहीं खरीदी है। उन्होंने शिमला के स्कूल प्रबंधन से भी बसें खरीदने का आग्रह किया। साथ ही स्कूल में बच्चों के पास बनाने को कहा है। HRTC को 4 करोड़ का नुकसान हो रहा मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, शिमला के स्कूलों में चलाई जा रही 42 बसों के कारण एचआरटीसी को 4 करोड़ रुपए सालाना का घाटा झेलना पड़ रहा है। डिप्टी सीएम से मिले परिजन इससे पहले प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के परिजनों ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की थी। परिजनों के आग्रह पर किराया कम किया गया और 1 से 5 किलोमीटर के स्लैब को 6 किलोमीटर तक बढ़ाया गया। हिमाचल सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के बस पास के चार्जेज में कटौती की है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, निजी स्कूलों के छात्रों को 1800 रुपए की जगह अब 1200 रुपए प्रति माह बस पास के देने होंगे। 2500 की जगह अब 1800 रुपए प्रतिमाह बस पास देना होगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, पहले 1800 रुपए फीस 1 से 5 किलोमीटर तक की गई थी। अब 1 से 6 किलोमीटर तक 1800 की जगह 1200 रुपए बस पास फीस ली जाएगी। इसी तरह 6 से 11 किलोमीटर किराए के स्लैब को अब 6 से 12 किलोमीटर कर दिया है। इसका किराया अब 2500 की जगह 1800 रुपए लिया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, एक स्लैब में 600 और दूसरे स्लैब में 700 रुपए की कटौती की गई है। 12 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर 2000 रुपए के हिसाब से बस पास बनेगा। प्राइवेट स्कूल अपनी बसें खरीदें: मुकेश डिप्टी सीएम ने कहा, प्रदेश के सभी जिलों में प्राइवेट स्कूलों में अपनी बसें खरीद रखी है। मगर शिमला में ही प्राइवेट स्कूलों में बसें नहीं खरीदी है। उन्होंने शिमला के स्कूल प्रबंधन से भी बसें खरीदने का आग्रह किया। साथ ही स्कूल में बच्चों के पास बनाने को कहा है। HRTC को 4 करोड़ का नुकसान हो रहा मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, शिमला के स्कूलों में चलाई जा रही 42 बसों के कारण एचआरटीसी को 4 करोड़ रुपए सालाना का घाटा झेलना पड़ रहा है। डिप्टी सीएम से मिले परिजन इससे पहले प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के परिजनों ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की थी। परिजनों के आग्रह पर किराया कम किया गया और 1 से 5 किलोमीटर के स्लैब को 6 किलोमीटर तक बढ़ाया गया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर