हरियाणा में क्लासरूम में टीचर की पिटाई:छात्र अजीब कटिंग करवा आया तो टोका, परिजनों ने आकर लात-घूंसे मारे, स्कूल ने स्टूडेंट को निकाला

हरियाणा में क्लासरूम में टीचर की पिटाई:छात्र अजीब कटिंग करवा आया तो टोका, परिजनों ने आकर लात-घूंसे मारे, स्कूल ने स्टूडेंट को निकाला

हरियाणा के जिले सिरसा में 9वीं कक्षा के एक छात्र की शिकायत पर उसके परिजनों ने प्राइवेट स्कूल के एक टीचर को पीट दिया। छात्र का आरोप था कि टीचर ने उसके बाल कटवाने पर टोका था। साथ ही कहा था कि सही ढंग से बाल कटवाकर स्कूल आए। परिजनों के हंगामे के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्र को स्कूल से निकाल दिया है। साथ ही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इस मामले में मीटिंग बुलाकर फैसला लिया है कि इस छात्र को किसी भी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन न दिया जाए। इसके अलावा मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है। स्कूल के टीचरों का आरोप है कि छात्र के परिजनों ने लात-घूंसों से पीटा और लोहे की कुर्सी भी उठाकर मारी। परिजनों और टीचरों के बीच झगड़े के कुछ वीडियो सामने आए हैं। प्रिंसिपल ने पुलिस को ये बातें बताईं… टीचर के साथ ऐसा दुर्व्यवहार निंदनीय
इधर, सर्व विद्यालय संघ के संरक्षक भारत भूषण ने बताया कि एक टीचर के साथ ऐसा व्यवहार करना निदंनीय है। टीचर से शिकायत है तो स्कूल प्रबंधन को अवगत करवाए। इससे स्कूल के बच्चों और स्टाफ सदस्यों में खौफ का माहौल है। छात्र का नाम काट दिया है, कोई भी निजी स्कूल इसे दाखिला नहीं देगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हरियाणा के जिले सिरसा में 9वीं कक्षा के एक छात्र की शिकायत पर उसके परिजनों ने प्राइवेट स्कूल के एक टीचर को पीट दिया। छात्र का आरोप था कि टीचर ने उसके बाल कटवाने पर टोका था। साथ ही कहा था कि सही ढंग से बाल कटवाकर स्कूल आए। परिजनों के हंगामे के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्र को स्कूल से निकाल दिया है। साथ ही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इस मामले में मीटिंग बुलाकर फैसला लिया है कि इस छात्र को किसी भी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन न दिया जाए। इसके अलावा मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है। स्कूल के टीचरों का आरोप है कि छात्र के परिजनों ने लात-घूंसों से पीटा और लोहे की कुर्सी भी उठाकर मारी। परिजनों और टीचरों के बीच झगड़े के कुछ वीडियो सामने आए हैं। प्रिंसिपल ने पुलिस को ये बातें बताईं… टीचर के साथ ऐसा दुर्व्यवहार निंदनीय
इधर, सर्व विद्यालय संघ के संरक्षक भारत भूषण ने बताया कि एक टीचर के साथ ऐसा व्यवहार करना निदंनीय है। टीचर से शिकायत है तो स्कूल प्रबंधन को अवगत करवाए। इससे स्कूल के बच्चों और स्टाफ सदस्यों में खौफ का माहौल है। छात्र का नाम काट दिया है, कोई भी निजी स्कूल इसे दाखिला नहीं देगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर