जहानाबाद में लालू यादव के लिए RJD सांसद से भिखारी ने कर दी ऐसी डिमांड, सुरेंद्र यादव भी रह गए हैरान

जहानाबाद में लालू यादव के लिए RJD सांसद से भिखारी ने कर दी ऐसी डिमांड, सुरेंद्र यादव भी रह गए हैरान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jehanabad News:</strong> जहानाबाद में राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के साथ अजीबोगरीब मामला पेश आया. एक भिखारी ने सांसद से 8 हजार का मोबाइल खरीदने की मांग कर दी. भिखारी की मांग सुनकर राजद सांसद हैरत में पड़ गए. अजीबोगरीब फरमाइश से मौके पर मौजूद लोगों की हंसी छूट गई. उसने कहा कि लालू यादव से बात करने के लिए 8 हजार का मोबाइल चाहिए. भिखारी की मांग पर राजद सांसद हैरान रह गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल निजामुद्दीनपुर मोहल्ले का रहना वाले अमरजीत कुमार दिनभर भिक्षा मांग कर जीवन यापन करता है. सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सांसद गाड़ी से रवाना हो गए. हॉस्पिटल मोड़ पर उन्होंने परिचित से मिलने के लिए गाड़ी रोक दी. सांसद की गाड़ी रुकते ही अमरजीत नाम का भिखारी हाथों में लाठी लिए आ पहुंचा. इस दौरान उसने कहा कि सांसद से 8 हजार का मोबाइल दिलाने की मांग कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>RJD सांसद से भिखारी ने की ऐसी मांग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूछने पर बताया कि&nbsp;लालू यादव से बात करने की इच्छा है. इसलिए 8 हजार का मोबाइल चाहिए. भिखारी 8 हजार का मोबाइल दिलाने की जिद पर अड़ा रहा. सांसद भिखारी की मांग सुनकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. उन्होंने गाड़ी में बैठे बातचीत का आनंद लिया. सांसद ने पीछा छुड़ाे के लिए मोबाइल का चार नंबर बताने की शर्त रख दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मौके पर मौजूद ने लगाए जोर के ठहाके&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि जवाब देने पर पैसा मिल जाएगा. किसी तरह सांसद ने दो सौ रुपए देकर भिखारी से पीछा छुड़ाया. भिखारी की अजीबोगरीब मांग सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने जोर जोर से ठहाके लगाए. राजद नेता डॉ शशिरंजन और बैकुंठ यादव ने बताया कि शहर में घूम घूम कर भिक्षा मांगता है. उन्होंने बताया कि लोगों की हैसियत देख अपनी डिमांड करने लगता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘CM नीतीश को 1 मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक नहीं’, बक्सर फायरिंग मामले पर RJD ने साधा निशाना” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patna-rjd-leader-mrityunjay-tiwari-attack-cm-nitish-kumar-sought-resignation-on-buxar-firing-ann-2950003″ target=”_self”>’CM नीतीश को 1 मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक नहीं’, बक्सर फायरिंग मामले पर RJD ने साधा निशाना</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jehanabad News:</strong> जहानाबाद में राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के साथ अजीबोगरीब मामला पेश आया. एक भिखारी ने सांसद से 8 हजार का मोबाइल खरीदने की मांग कर दी. भिखारी की मांग सुनकर राजद सांसद हैरत में पड़ गए. अजीबोगरीब फरमाइश से मौके पर मौजूद लोगों की हंसी छूट गई. उसने कहा कि लालू यादव से बात करने के लिए 8 हजार का मोबाइल चाहिए. भिखारी की मांग पर राजद सांसद हैरान रह गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल निजामुद्दीनपुर मोहल्ले का रहना वाले अमरजीत कुमार दिनभर भिक्षा मांग कर जीवन यापन करता है. सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सांसद गाड़ी से रवाना हो गए. हॉस्पिटल मोड़ पर उन्होंने परिचित से मिलने के लिए गाड़ी रोक दी. सांसद की गाड़ी रुकते ही अमरजीत नाम का भिखारी हाथों में लाठी लिए आ पहुंचा. इस दौरान उसने कहा कि सांसद से 8 हजार का मोबाइल दिलाने की मांग कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>RJD सांसद से भिखारी ने की ऐसी मांग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूछने पर बताया कि&nbsp;लालू यादव से बात करने की इच्छा है. इसलिए 8 हजार का मोबाइल चाहिए. भिखारी 8 हजार का मोबाइल दिलाने की जिद पर अड़ा रहा. सांसद भिखारी की मांग सुनकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. उन्होंने गाड़ी में बैठे बातचीत का आनंद लिया. सांसद ने पीछा छुड़ाे के लिए मोबाइल का चार नंबर बताने की शर्त रख दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मौके पर मौजूद ने लगाए जोर के ठहाके&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि जवाब देने पर पैसा मिल जाएगा. किसी तरह सांसद ने दो सौ रुपए देकर भिखारी से पीछा छुड़ाया. भिखारी की अजीबोगरीब मांग सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने जोर जोर से ठहाके लगाए. राजद नेता डॉ शशिरंजन और बैकुंठ यादव ने बताया कि शहर में घूम घूम कर भिक्षा मांगता है. उन्होंने बताया कि लोगों की हैसियत देख अपनी डिमांड करने लगता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘CM नीतीश को 1 मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक नहीं’, बक्सर फायरिंग मामले पर RJD ने साधा निशाना” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patna-rjd-leader-mrityunjay-tiwari-attack-cm-nitish-kumar-sought-resignation-on-buxar-firing-ann-2950003″ target=”_self”>’CM नीतीश को 1 मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक नहीं’, बक्सर फायरिंग मामले पर RJD ने साधा निशाना</a></strong></p>  बिहार गुजरात ATS ने सहदेव सिंह गोहिल को कोर्ट में किया पेश, पाकिस्तानी एजेंट को गुप्त जानकरी देने का आरोप