जलालाबाद में पूर्व सरपंच-भाई के घर में आग लगी:दो जानवर झुलसे, ट्राली तूड़ी जलकर राख, परिवार ने भागकर बचाई जान

जलालाबाद में पूर्व सरपंच-भाई के घर में आग लगी:दो जानवर झुलसे, ट्राली तूड़ी जलकर राख, परिवार ने भागकर बचाई जान

जलालाबाद में आज देर शाम को तेज हवा और तूफान के कारण उड़कर आई चिंगारी से पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह और उनके भाई जगप्रीत सिंह के घरों में स्थित पशुओं के कमरों में आग लग गई। घटना चिमनेवाला गांव की है। पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि दो पशु झुलस गए और लगभग 100 ट्राली तूड़ी जलकर राख हो गई। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने समय रहते घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। ग्रामीणों की मदद से पशुओं को भी बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पूर्व विधायक रमिंदर आवला के प्रयासों से दो अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भी बुलाई गईं। लगभग साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। जलालाबाद में आज देर शाम को तेज हवा और तूफान के कारण उड़कर आई चिंगारी से पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह और उनके भाई जगप्रीत सिंह के घरों में स्थित पशुओं के कमरों में आग लग गई। घटना चिमनेवाला गांव की है। पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि दो पशु झुलस गए और लगभग 100 ट्राली तूड़ी जलकर राख हो गई। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने समय रहते घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। ग्रामीणों की मदद से पशुओं को भी बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पूर्व विधायक रमिंदर आवला के प्रयासों से दो अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भी बुलाई गईं। लगभग साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर