कौन जीत रहा हिमाचल… बीजेपी या कांग्रेस? एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़े कर देंगे हैरान कौन जीत रहा हिमाचल… बीजेपी या कांग्रेस? एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़े कर देंगे हैरान हिमाचल प्रदेश ABP Cvoter Exit Poll 2024: दिल्ली में BJP और AAP-कांग्रेस में किसे मिलेंगे कितने वोट? देखें एबीपी न्यूज सी वोटर का आंकड़ा
Related Posts
मोदी, योगी के नाम वाली कांवड़ देखें VIDEO:शिवभक्त बोला कश्मीर का फैसला हो गया, राममंदिर बन गया इसकी खुशी में जल लाया हूं
मोदी, योगी के नाम वाली कांवड़ देखें VIDEO:शिवभक्त बोला कश्मीर का फैसला हो गया, राममंदिर बन गया इसकी खुशी में जल लाया हूं मेरठ में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति एक शिवभक्त ने अपना प्रेम प्रदर्शित किया है। शिवभक्त हरिद्वार से नंगे पांव गंगाजल लाया है। मोदी, योगी के नाम की कांवड़ लेकर आगे बढ़ रहा है। जब लोगों ने पूछा कि कांवड़ में मोदी, योगी के कटआउट क्यों है तो कहा कि लोग अपने माता, पिता के सुख और लंबी उम्र के लिए कांवड़ लाते हैं। इसी तरह मैं अपने देश के पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के नाम की कांवड़ लाया हूं। ताकि दोनों हमेशा सुखी रहें। सबके आकर्षण का केंद्र बने हैं कांवड़िया तरुण मेरठ के माधवपुरम सेक्टर 3 में रहने वाले तरुण हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़िया तरूण कांधे पर बड़ी सी कांवड़ लेकर चल रहे हैं। तरुण की कांवड़ में भगवान भोलेनाथ का चित्र है। लेकिन कांवड़ के एक ओर पीएम मोदी का कटआउट है। दूसरी ओर सीएम योगी का कटआउट है। हाथ जोड़े और विक्ट्री साइन बनाए दोनों लोगो ंके कटआउट कांवड़ में लगे हैं। मोदी, योगी की तस्वीर के कारण कांवड़ सबके आकर्षण का केंद्र बनी है। पीएम, सीएम की कुशलता के लिए लाया हूं कांवड़ यह कुछ इस तरह जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को लेकर मेरठ से होकर गुजरे थे। उसी तरह मेरठ के तरुण कुमार योगी और मोदी वाली कावड़ लेकर हरिद्वार से पैदल मेरठ आए हैं। तरुण न कहा कि देश में कश्मीर का मुद्दा सुलझाने और अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के मुद्दे पर मोदी और योगी ने मेरा दिल जीत लिया। दोनों ही देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए उनकी खातिर कांवड़ लाना बनता है।
कई लोगों ने किया है सम्मानित तरुण जहां से गुजर रहे हैं लोग उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। कई हिंदू संगठन, धार्मिक संस्थाएं अब तक उनका राह मे ंसम्मान कर चुकी हैं। सभी उनके इस प्रयास को बेहद सराहना कर रहे हैं। तरुण ने बताया कि वो औघड़नाथ मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांधे पर अकेले ही इस कांवड़ को लेकर आ रहे हैं। इससे पहले भी कांवड़ ला चुके हैं।
डायबिटीज कैंप में 250 मरीजों ने करवाई जांच
डायबिटीज कैंप में 250 मरीजों ने करवाई जांच भास्कर न्यूज | जालंधर अपाहिज आश्रम स्थित लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट अस्पताल में तरसेम कपूर संस्थापक अध्यक्ष की देख रेख में प्रो. संत सिंह की स्मृति में बने आंखों के विभाग में 6 दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ। करीब 250 मरीजों ने निशुल्क नेत्र जांच करवाया। यह जानकारी डॉ. गगनदीप सिंह आई सर्जन (रेटिना स्पेशलिस्ट) ने दी है। उन्होंने बताया कि मरीजों का नेत्र जांच के साथ शुगर के कारण आंखों में होने वाली समस्याओं को भी अच्छे से जांचा गया। वहीं मरीजों का उपचार कर उनके आंखों की रोशनी को बचाया गया। सुनीता कपूर सह अध्यक्ष ने कहा कि 20 मरीजों की ओसीटी स्कैन, 10 की रेटिना लेसर सर्जरी,10 को रेटिना इंजेक्शन की सुविधा और 10 मरीजों की आंखों की निशुल्क एंजियोग्राफी की गई। जिससे शुगर की बीमारी के कारण आंखों में होने वाले छेद का सही से पता लगाकर उनकी लेज़र सर्जरी करके उन्हें अंधेपन से बचाया गया। संजय सभरवाल जरनल सेक्रेटरी और ललित भल्ला फाइनेंस सेक्रेटरी ने बताया इस दौरान मरीजों को डायबिटीज (शुगर) की बीमारी के प्रति मरीजों कोे जागरूक िकया ।
आम आदमी पार्टी को नया कार्यालय आवंटित, अब होगा ये पता
आम आदमी पार्टी को नया कार्यालय आवंटित, अब होगा ये पता <p style=”text-align: justify;”><strong>AAP New Office:</strong> केंद्र सरकार ने सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को नया कार्यालय आवंटित कर दिया है. हाई कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के लिए नया कार्यालय अलॉट किया है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय का नया पता बंगला नंबर-1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले तक आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय का पता 206, राउज एवेन्यू, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, आईटीओ, नई दिल्ली था.</p>