यूपी के किस सर्वे में कौन आगे है? हर Exit Poll के आंकड़े, किस पार्टी को कितनी सीट?

यूपी के किस सर्वे में कौन आगे है? हर Exit Poll के आंकड़े, किस पार्टी को कितनी सीट?

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Exit Poll 2024:</strong> उत्तर प्रदेश को लेकर अब तक जितने एग्जिट पोल सामने आए हैं. उनमें बीजेपी बढ़त बनाए दिख रही. सभी की आंकड़ों पर नजर डाले तो बीजेपी एक बार फिर अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा सकती है. एबीपी सीवोटर सर्वे के मुताबिक यूपी में एनडीए को 62-66 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि इंडिया अलायंस के खाते में 15 से 17 सीटें आ सकती है. हालांकि बसपा इस बार जीरो पर रह सकती है. वहीं दूसरे एग्जिट पोल के नजीतों पर नजर डाले तो वो भी ऐसी ही कहानी बयां करते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया</strong> के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एनडीए के पक्ष में 49 फीसद वोट मिल सकता है जबकि इंडिया को 39 फीसद वोट मिलने का अनुमान है. इस सर्वे में एनडीए को 67-72 और इंडिया गठबंधन को 8-12 सीटें मिलने का अनुमान है. मायावती की बसपा को भी 0-1 सीट मिल सकती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>News 18 Exit Poll</strong> में भी बीजेपी शानदार प्रदर्शन करते दिखाई दे रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक INDIA गठबंधन को यूपी में 9 से 12 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि NDA को 68 से 71 सीटें मिल सकती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडिया न्यूज और डी डायनामिक</strong> ने यूपी को लेकर जो सर्वे किया है उसमें एनडीए को 69 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिल सकती है. बसपा और अन्य दल जीरो के आंकड़े पर ही रह सकते हैं. बसपा को एक भी सीट मिलते नहीं दिख रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जन की बात</strong> के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एनडीए को 68-74 सीटें मिलने का अनुमान हैं जबकि इंडिया गठबंधन को 12-6 सीटें मिलने का अनुमान हैं, वहीं बहुजन समाज पार्टी का यहां खाता खुलते नहीं दिख रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>न्यूज नेशन</strong> के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए यूपी में 67 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है तो वहीं इंडिया गठबंधन को 10 सीटें मिल सकती है और अन्य के खाते में 3 सीटें जाने का अनुमान हैं. इस पोल में भी बसपा का खाता नहीं खुला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिपब्लिक भारत</strong> के सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 69-74 और इंडिया गठबंधन को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. बहुजन समाज पार्टी को यूपी में एक भी सीट मिलते नहीं दिखाई दे रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा <strong>रिपब्लिक टीवी P Maro</strong> के सर्वे के मुताबिक़ यूपी में एनडीए को 69 और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान है और बसपा के खाते में एक भी सीट जाते नहीं दिखाई दे रही है. इन तमाम सर्वें में मायावती की पार्टी को कोई सीट नहीं मिल रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lok-sabha-election-exit-poll-2024-abp-cvoter-exit-poll-samajwadi-party-bsp-congress-and-bjp-which-party-getting-how-many-votes-2703919″><strong>ABP CVoter Exit Poll 2024: यूपी में सपा, BSP, कांग्रेस और BJP, किस पार्टी को मिल रहा कितना वोट, जानें यहां</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Exit Poll 2024:</strong> उत्तर प्रदेश को लेकर अब तक जितने एग्जिट पोल सामने आए हैं. उनमें बीजेपी बढ़त बनाए दिख रही. सभी की आंकड़ों पर नजर डाले तो बीजेपी एक बार फिर अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा सकती है. एबीपी सीवोटर सर्वे के मुताबिक यूपी में एनडीए को 62-66 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि इंडिया अलायंस के खाते में 15 से 17 सीटें आ सकती है. हालांकि बसपा इस बार जीरो पर रह सकती है. वहीं दूसरे एग्जिट पोल के नजीतों पर नजर डाले तो वो भी ऐसी ही कहानी बयां करते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया</strong> के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एनडीए के पक्ष में 49 फीसद वोट मिल सकता है जबकि इंडिया को 39 फीसद वोट मिलने का अनुमान है. इस सर्वे में एनडीए को 67-72 और इंडिया गठबंधन को 8-12 सीटें मिलने का अनुमान है. मायावती की बसपा को भी 0-1 सीट मिल सकती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>News 18 Exit Poll</strong> में भी बीजेपी शानदार प्रदर्शन करते दिखाई दे रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक INDIA गठबंधन को यूपी में 9 से 12 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि NDA को 68 से 71 सीटें मिल सकती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडिया न्यूज और डी डायनामिक</strong> ने यूपी को लेकर जो सर्वे किया है उसमें एनडीए को 69 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिल सकती है. बसपा और अन्य दल जीरो के आंकड़े पर ही रह सकते हैं. बसपा को एक भी सीट मिलते नहीं दिख रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जन की बात</strong> के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एनडीए को 68-74 सीटें मिलने का अनुमान हैं जबकि इंडिया गठबंधन को 12-6 सीटें मिलने का अनुमान हैं, वहीं बहुजन समाज पार्टी का यहां खाता खुलते नहीं दिख रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>न्यूज नेशन</strong> के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए यूपी में 67 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है तो वहीं इंडिया गठबंधन को 10 सीटें मिल सकती है और अन्य के खाते में 3 सीटें जाने का अनुमान हैं. इस पोल में भी बसपा का खाता नहीं खुला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिपब्लिक भारत</strong> के सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 69-74 और इंडिया गठबंधन को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. बहुजन समाज पार्टी को यूपी में एक भी सीट मिलते नहीं दिखाई दे रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा <strong>रिपब्लिक टीवी P Maro</strong> के सर्वे के मुताबिक़ यूपी में एनडीए को 69 और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान है और बसपा के खाते में एक भी सीट जाते नहीं दिखाई दे रही है. इन तमाम सर्वें में मायावती की पार्टी को कोई सीट नहीं मिल रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lok-sabha-election-exit-poll-2024-abp-cvoter-exit-poll-samajwadi-party-bsp-congress-and-bjp-which-party-getting-how-many-votes-2703919″><strong>ABP CVoter Exit Poll 2024: यूपी में सपा, BSP, कांग्रेस और BJP, किस पार्टी को मिल रहा कितना वोट, जानें यहां</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष ने की पिता की हत्या, थाने में सरेंडर किया