पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने पूर्व भाजपा विधायक दिवंगत हरीश बेदी के बेटे हितेश बेदी (हनी) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हनी बेदी पर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। उन्होंने वोट डालते समय ईवीएम मशीन से फोटो खींची। इसके बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया फेसबुक पर अपलोड कर दिया। ऐसा करके हनी ने चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी की है। थाना डिवीजन नंबर 2 में FIR दर्ज थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने हितेश बेदी के खिलाफ धारा 128,131 जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951,188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। पीआरओ बूथ नंबर 142 हल्का-63 सेंट्रल के पीठासीन अधिकारी किशोर कुमार ने पुलिस को बयान दिया है कि 1 जून को लोकसभा चुनाव के दिन वह ड्यूटी पर थे। पुलिस और मतदान कर्मियों से छिपाकर ले गया फोन बूथ के मतदाता क्रमांक 469 के आरोपी हितेश बेदी ने मतदान करते समय मतदान कर्मियों और पुलिस से छिपाकर मोबाइल बूथ कम्पार्टमेंट में ले गए इसके बाद बैलेट यूनिट 1 की फोटो खींच ली और उसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया। ऐसा करके हितेश बेदी ने चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है। इस मामले की जांच जनकपुरी चौकी इंचार्ज कपिल कर रहे हैं। आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। बूथ नंबर 35 की EVM मशीन की बनी वीडियो इसी तरह थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने आरोपी गोतम भसीन और गगनदीप पर चुनाव आयोग की अवहेलना करने का मामला दर्ज किया है। प्राजाइडिंग अधिकारी तेजपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि हलका सेंट्रल के बूथ नंबर 35 की अग्रवाल धर्मशाला नजदीक संगला वाला शिवाला मंदिर बागड़ मोहल्ला में आरोपी गोतम अपने वोट डालने आया। आरोपी ने अपने मोबाइल के जरिए वोटिंग मशीन की वीडियो बनाई। आरोपी ने ऐसा करके चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है। आरोपी गगनदीप ने वोट डालते समय की तस्वीर खीचीं। दोनों आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया। उधर, थाना टिब्बा की पुलिस ने आरोपी मनीश वर्मा पर भी प्राजाइडिंग अधिकारी अमित कुमार के बयानों पर चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना करके पर मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने पुलिस को बताया कि मैं बूथ नंबर 2 डीसेंट पब्लिक स्कूल गली नंबर 15 न्यू शक्ति नगर में तैनात था। आरोपी मनीष वर्मा निवासी न्यू शक्ति नगर ने वोट डालते समय स्टाफ और पुलिस से छिपाकर EVM मशीन की वोटिंग करके समय वीडियो बनाई। आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जिस कारण आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया। पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने पूर्व भाजपा विधायक दिवंगत हरीश बेदी के बेटे हितेश बेदी (हनी) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हनी बेदी पर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। उन्होंने वोट डालते समय ईवीएम मशीन से फोटो खींची। इसके बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया फेसबुक पर अपलोड कर दिया। ऐसा करके हनी ने चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी की है। थाना डिवीजन नंबर 2 में FIR दर्ज थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने हितेश बेदी के खिलाफ धारा 128,131 जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951,188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। पीआरओ बूथ नंबर 142 हल्का-63 सेंट्रल के पीठासीन अधिकारी किशोर कुमार ने पुलिस को बयान दिया है कि 1 जून को लोकसभा चुनाव के दिन वह ड्यूटी पर थे। पुलिस और मतदान कर्मियों से छिपाकर ले गया फोन बूथ के मतदाता क्रमांक 469 के आरोपी हितेश बेदी ने मतदान करते समय मतदान कर्मियों और पुलिस से छिपाकर मोबाइल बूथ कम्पार्टमेंट में ले गए इसके बाद बैलेट यूनिट 1 की फोटो खींच ली और उसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया। ऐसा करके हितेश बेदी ने चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है। इस मामले की जांच जनकपुरी चौकी इंचार्ज कपिल कर रहे हैं। आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। बूथ नंबर 35 की EVM मशीन की बनी वीडियो इसी तरह थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने आरोपी गोतम भसीन और गगनदीप पर चुनाव आयोग की अवहेलना करने का मामला दर्ज किया है। प्राजाइडिंग अधिकारी तेजपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि हलका सेंट्रल के बूथ नंबर 35 की अग्रवाल धर्मशाला नजदीक संगला वाला शिवाला मंदिर बागड़ मोहल्ला में आरोपी गोतम अपने वोट डालने आया। आरोपी ने अपने मोबाइल के जरिए वोटिंग मशीन की वीडियो बनाई। आरोपी ने ऐसा करके चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है। आरोपी गगनदीप ने वोट डालते समय की तस्वीर खीचीं। दोनों आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया। उधर, थाना टिब्बा की पुलिस ने आरोपी मनीश वर्मा पर भी प्राजाइडिंग अधिकारी अमित कुमार के बयानों पर चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना करके पर मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने पुलिस को बताया कि मैं बूथ नंबर 2 डीसेंट पब्लिक स्कूल गली नंबर 15 न्यू शक्ति नगर में तैनात था। आरोपी मनीष वर्मा निवासी न्यू शक्ति नगर ने वोट डालते समय स्टाफ और पुलिस से छिपाकर EVM मशीन की वोटिंग करके समय वीडियो बनाई। आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जिस कारण आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू:त्रिकोणीय मुकाबला; कांग्रेस ने चन्नी को उतारा, AAP के टीनू, भाजपा ने सुशील कुमार रिंकू को टिकट दी
जालंधर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू:त्रिकोणीय मुकाबला; कांग्रेस ने चन्नी को उतारा, AAP के टीनू, भाजपा ने सुशील कुमार रिंकू को टिकट दी जालंधर लोकसभा सीट पर आज वोटिंग शुरू। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस सीट पर कुल वोटर 16 लाख 54 हजार 5 वोटर हैं। इनमें आठ लाख 59 हजार 688 पुरुष और सात लाख 94 हजार 273 महिला वोटर हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी, AAP उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के बीच है। जिले में कुल 1951 पोलिंग बूथ हैं। इसमें 454 संवेदनशील बूथ हैं।
हरियाणा में CM सैनी का शपथ ग्रहण समारोह:प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर बंद रहेंगे रास्ते, 4 स्थानों पर बनी पार्किंग
हरियाणा में CM सैनी का शपथ ग्रहण समारोह:प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर बंद रहेंगे रास्ते, 4 स्थानों पर बनी पार्किंग हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा शपथ ले रहे नायब सैनी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंच रहे हैं। वीआईपी मूवमेंट के चलते हरियाणा पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। आम जनता के लिए रास्ते बंद कर दिए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए शालीमार ग्राउंड सेक्टर 05 पंचकूला के आसपास के रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे (सड़क के दोनों तरफ)। इस दौरान बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौक (बाएं तरफ), हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाइट- तवन चौक, शहीद उधम सिंह चौक सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाइट सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाइट- शक्ति भवन चौक, गीता चौक आज यानी गुरुवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दोनों तरफ से बंद रहेंगे। ट्रैफिक के चलते सभी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी। चार जगह बनाई गई पार्किंग—
पंजाब में SGPC अध्यक्ष को धार्मिक सजा:इंटरव्यू में बीबी जागीर कौर को अपशब्द कहे; जोड़ा घर और लंगर हॉल में काटी सजा
पंजाब में SGPC अध्यक्ष को धार्मिक सजा:इंटरव्यू में बीबी जागीर कौर को अपशब्द कहे; जोड़ा घर और लंगर हॉल में काटी सजा अकाली दल नेता बाबी जागीर कौर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को सजा सुनाई है। उक्त सजा पूरी करने के लिए हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार दोपहर को जोड़ा घर में जूते साफ किए और श्री गुरु रामदास जी लंगर हॉल में बर्तन धोए। बुधवार को पंज प्यारों के आगे पेश हुए धामी मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी बुधवार को श्री अकाल तख्त साहिब में पंज प्यारों के समक्ष पेश हुए। इस बीच पंज प्यारोंको ने एडवोकेट धामी को एक घंटा लंगर हाल में बर्तन धोने, एक घंटा जोड़ा घर में सेवा करने और पांच जपजी साहिब का पाठ करने के बाद 500 रुपये की देग बनाकर अरदास करने का आदेश दिया है। एडवोकेट धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन करते हुए जोड़ा घर, लंगर श्री गुरु रामदास जी में अपनी सेवा पूरी कर ली है। ये है पूरा मामला…. दरअसल SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने एक इंटरव्यू में तीन बार SGPC की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। धामी एक वेब चैनल से फोन पर बात कर रहे थे। शनिवार को श्री अकाल तख्त सचिवालय को माफीनामा सौंपते हुए धामी ने कहा था कि फोन पर बात करते समय अनजाने में मुझसे कुछ आपत्तिजनक शब्द निकल गए। इस पद की गरिमा के विपरीत भाषा के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं बीबी जागीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं। अकाल तख्त साहिब सभी सिखों के लिए सर्वोच्च है। मैं अकाल तख्त द्वारा दिए गए किसी भी आदेश का पालन करूंगा।