पंजाब में अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह ने लोकसभा चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों को संदेश दिया है। इस संदेश में उन्होंने उम्मीदवारों को 4 जून को काउंटिंग के बाद जीत की खुशी ना मनाने की अपील की है। इसका कारण उन्होंने गोल्डन टेंपल में मनाई जाने वाली ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी को बताया है। ज्ञानी रघबीर सिंह ने शोक संदेश देते हुए कहा- 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जून 1984 के घल्लूघारा शहीदी सप्ताह के दौरान इन दिनों के प्रति सिखों की भावनाओं को देखते हुए विजयी उम्मीदवारों को ढोल बजाकर या स्पीकर लगाकर बिल्कुल भी खुशी नहीं मनानी चाहिए। गुरु घर को प्रणाम अवश्य करें और गुरु साहिब का धन्यवाद करें। 1 जून से शुरू है कार्यक्रम ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी के चलते 1 जून के बाद से ही गोल्डन टेंपल में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बीते दिन ही उन गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन करवाए गए थे, जो गोली लगने से घायल हुए थे। वहीं, दल खालसा की तरफ से 6 जून को अमृतसर बंद की घोषणा कर दी गई है। पंजाब में अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह ने लोकसभा चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों को संदेश दिया है। इस संदेश में उन्होंने उम्मीदवारों को 4 जून को काउंटिंग के बाद जीत की खुशी ना मनाने की अपील की है। इसका कारण उन्होंने गोल्डन टेंपल में मनाई जाने वाली ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी को बताया है। ज्ञानी रघबीर सिंह ने शोक संदेश देते हुए कहा- 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जून 1984 के घल्लूघारा शहीदी सप्ताह के दौरान इन दिनों के प्रति सिखों की भावनाओं को देखते हुए विजयी उम्मीदवारों को ढोल बजाकर या स्पीकर लगाकर बिल्कुल भी खुशी नहीं मनानी चाहिए। गुरु घर को प्रणाम अवश्य करें और गुरु साहिब का धन्यवाद करें। 1 जून से शुरू है कार्यक्रम ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी के चलते 1 जून के बाद से ही गोल्डन टेंपल में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बीते दिन ही उन गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन करवाए गए थे, जो गोली लगने से घायल हुए थे। वहीं, दल खालसा की तरफ से 6 जून को अमृतसर बंद की घोषणा कर दी गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में ममता आशु ने विधायक गोगी को घेरा:सोशल मीडिया पर लिखा-सफाई मुहिम पर राजनीति हावी, विधायक कह रहे मेरे लोग करवाएंगे काम
लुधियाना में ममता आशु ने विधायक गोगी को घेरा:सोशल मीडिया पर लिखा-सफाई मुहिम पर राजनीति हावी, विधायक कह रहे मेरे लोग करवाएंगे काम लुधियाना में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु ने विधायक गुरप्रीत गोगी को एक बार फिर कूड़े के मुद्दे पर घेर लिया है। शहर में कूड़े के ढेर लग रहे है। कई बार ममता आशु शहर में सफाई न होने के कारण गोगी के विकास कार्यों पर सवाल उठा चुकी है। आज सुबह सैर करने निकली ममता आशु ने मिड्डा चौक पर कूड़े के ढेर लगे देखे तो तुरंत मौके की तस्वीरें खींच सोशल मीडिया पर शेयर की। सफाई मुहिम पर राजनीति हावी ममता ने लिखा- MLA साहिब कहते है कि मेरे लोग ही काम करवाएंगे, कमिश्नर साहिब क्या करें, सफाई मुहिम पर भी राजनीति हावी हो रही है। ममता ने लिखा कि यह तस्वीर आज की है। कूड़ा सड़क पर है और कम्पेक्टर खाली है। सफाई का भगवान की रक्षक। ममता आशु ने पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने हलके के विधायक गुरप्रीत गोगी की फोटो लगा पोस्टर भी डाला, जिसमें गोगी ने लिखा हुआ है कि आए सब मिलकर हलका पश्चमी को सुंदर बनाए। ममता आशु ने कहा कि नगर कमिश्नर पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। वह चाह कर भी शहर में सही से काम नहीं कर पा रहे। कूड़े के ढेर शहर में लग रहे है। पूरे हलके में गंदगी फैल गई है। ममता ने कहा कि निगम में राजनेताओं का दबदबा इस तरह से बढ़ गया है कि जहां विधायक या उनके चहेते कहेंगे वहीं निगम कर्मी कूड़ा उठाने जाते है। अन्यथा यदि कोई अपनी मर्जी से कही कूड़ा उठा ले तो तुरंत उस जगह पर दोबारा से कूड़ा फेंकवा दिया जाता है। MLA ने हलका बेस्ट को वेस्ट बना दिया ममता ने कहा कि राजनीतिक का स्तर गिर चुका है। हलके के लोग आए दिन उन्हें कूड़े की समस्या को लेकर फोन भी करते है लेकिन हलके को बेस्ट से वेस्ट बनाकर विधायक ने रखा दिया। ममता ने कहा कि लोग खुद देख ले 2017 और 2022 में अब सफाई के मामले में कितना बदलाव हुआ है। यदि कूड़े को संभाल का सही से प्रबंध नहीं किया जाता तो आने वाले दिनों में जिला कांग्रेस के प्रधान से बातचीत करके पार्टी संघर्ष तक कर सकती है। शहर के लोगों को गंदगी भरा जीवन व्यतीत नहीं करने देंगे। MLA गोगी नहीं उठा रहे फोन कूड़े के इस मुद्दे को लेकर विधायक गुरप्रीत गोगी से बात करनी चाही लेकिन अभी उन्होंने फोन नहीं उठाया। बातचीत होते ही गोगी का इस मुद्दे पर क्या पक्ष है, उसे अपडेट किया जाएगा।
सिंगर रणजीत बाठ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:लुधियाना में की प्रेमिका के पिता की हत्या, विदेश भागने का शक
सिंगर रणजीत बाठ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:लुधियाना में की प्रेमिका के पिता की हत्या, विदेश भागने का शक लुधियाना में प्रेमिका के पिता की हत्या के मामले में पंजाबी सिंगर रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली की पंजाब पुलिस तलाश कर रही है। दाखा-मुल्लांपुर पुलिस ने दोनों चाचा-भतीजा के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है। अभी तक आरोपी बाठ पुलिस के हाथ नहीं आया है। यह भी शक जताया जा रहा है कि सिंगर विदेश भाग सकता है। प्रेमिका के पिता की हत्या का आरोप गायक बाठ पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका के पिता को मौत के घाट उतार कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया है। उसने हत्या करने के बाद प्रेमिका को खुद ही वॉट्सऐप के जरिए मैसेज लिख कर उससे माफी मांगी और उसे उस जगह के बारे बताया जहां उसने उसके पिता के शव को फेंका था। हत्या की वजह यह है कि गायक बाठ की जिस महिला के साथ दोस्ती थी वह उस पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को जल्द तलाक लेकर उससे शादी कर ले। यदि वह ऐसा नहीं करती तो वह उसे या उसके परिवार को मार डालेगा। पढ़े क्या है पूरा मामला पंजाबी सिंगर रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली ने लुधियाना में एक बुजुर्ग रविंदर सिंह पाल की हत्या की है। मृतक LIC का एजेंट भी था। हत्यारों ने विदेश में रहती मृतक व्यक्ति की बेटी को वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर हत्या की बात कबूल की और उससे माफी मांगी। कातिलों ने रस्सी से बुजुर्ग का गला घोंटा है। उसके शरीर पर कुल 4 जगह चोट के निशान मिले है। कुछ दिनों से लापता था मृतक मृतक रविंदर सिंह पाल के बेटे विक्रम सग्गड़ ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कुछ दिनों से लापता थे। 29 अगस्त की सुबह अपने साथी विनोद कुमार के साथ सिविल अस्पताल लुधियाना गया। उसने पिता के शव की पहचान की। विक्रम की बहन किरणदीप कौर ने उसे बताया कि उसकी टिक-टॉक पर रणजीत सिंह कोहली उर्फ रणजीत बाठ के साथ जान पहचान हुई थी। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उसने उससे कहा कि शादी से पहले वह उसे जानना चाहती है। मार्च 2024 को रणजीत बाठ किरणदीप के पास आस्ट्रेलिया आ गया। किरणदीप मुताबिक वह अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते थे। रणजीत सिंह शराब काफी पीता था जिस कारण वह उसके घर के बाहर आकर गालियां देता था। पति से तलाक के लिए बना रहा था दबाव हत्यारा गायक रणजीत किरणदीप पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को तलाक देकर उससे शादी कर ले। किरणदीप ने उसे बताया कि आरोपी रणजीत सिंह ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने अपने पति को तलाक नहीं लिया तो वह उसे या उसके परिवार वालों को मार देगा। इस धमकी के बाद उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी और रणजीत के खिलाफ केस भी किया। जून महीने में आस्ट्रेलिया सरकार ने बाठ को किया था डिपोर्ट आस्ट्रेलिया सरकार ने रणजीत सिंह को जून महीने में भारत भेज कर डिपोर्ट कर दिया था। आरोपी 2024 को बिना बताए फिर आस्ट्रेलिया आ गया था। लेकिन उसे एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार करके भारत भेज दिया था। 28 अगस्त 2024 को करीब शाम 8 बजे रणजीत सिंह और उसका भतीजा गुल्ली रविंदर सिंह पाल के पास लुधियाना आए। यहां दोनों हत्यारों ने मिलकर रविंदर सिंह पाल को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में थाना दाखा के एसएचओ कुलविंदर सिंह ने कहा कि हत्यारे गायक रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली की तलाश में लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नितिन गडकरी से मिले गुरदासपुर के सांसद:बटाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-54 पर फ्लाईओवर बनाने की रखी मांग
नितिन गडकरी से मिले गुरदासपुर के सांसद:बटाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-54 पर फ्लाईओवर बनाने की रखी मांग पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने शुगर मिल बटाला के पास नेशनल हाईवे 54 पर फ्लाईओवर बनाने और डेरा बाबा नानक में सक्की ड्रेन पर बने पुल की अवधि बढ़ाने को लेकर उन्हें एक पत्र सौंपा। रंधावा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया है कि गडकरी ने जल्द ही प्रोजेक्ट शुरू करने का आश्वासन दिया है। चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक बनाने का मुद्दा उठा इस बार पंजाब में कांग्रेस पार्टी के सात उम्मीदवार जीतकर सांसद बने हैं। शपथ लेने के बाद ज्यादातर सांसदों ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। साथ ही अपने क्षेत्रों की मांगों को भी प्रमुखता से उठाया है। इससे पहले पटियाला के सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राजपुरा-चंडीगढ़ मोहाली रेल लिंक पर चर्चा की। उन्होंने इस रेलवे लिंक के महत्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने मांग की कि इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। इससे मालवा क्षेत्र को फायदा होगा। हालांकि रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी इस रूट पर जल्द काम शुरू करने की बात कही है।