<p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Lok Sabha Election Result 2024: </strong><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> को लेकर एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़े आने के बाद कांग्रेस ने पार्टी की इंटरनल मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें जयराम रमेश (Jairam Ramesh) विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की मीटिंग कर वहां पार्टी की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इस मीटिंग में गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) ने दावा किया कि उनकी पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है और यह 4-5 सीटें आराम से जीत जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ”गुजरात में पहले तो बीजेपी कहती थी कि 26 सीट पांच-पांच लाख वोटों से जीतेगी और कांग्रेस को कैंडिडेट नहीं मिलेगा. लेकिन हम मजबूती से लड़े और बीजेपी की बोलती बंद हो गई. बाद में बीजेपी कहीं नहीं कह रही कि हम पांच लाख से जीतेंगे. 26 में से एक सीट (सूरत) पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बीजेपी ने खेल खेला, बाकी 25 सीटों में 12 सीटों पर टाइट फाइट है. कांग्रेस 4-5 सीट आराम से जीतेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शक्ति सिंह ने कहा, ”आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत लड़ रही है. भरूच पर टाइट फाइट है. भावनगर अच्छी से लड़ी गई है. बाकी 23 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने बहुत जोरों से लड़ाई लड़ी. बीजेपी में अंदरूनी झगड़े चलते रहे. दो जगह कैंडिडेट बदले,उसके प्रत्याशियों को काले झंडे दिखाए गए लोगों ने घुसने नहीं दिया.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>गुजरात में कांग्रेस ने बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ा है।<br /><br />गुजरात में कांग्रेस 4 से 5 सीट जीतेगी और करीब 12 जगह कड़ी टक्कर है।<br /><br />इस बार गुजरात में कांग्रेस के लिए चुनाव नतीजे अच्छे रहेंगे।<br /><br />: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष श्री <a href=”https://twitter.com/shaktisinhgohil?ref_src=twsrc%5Etfw”>@shaktisinhgohil</a> <a href=”https://t.co/IUp5dyOLSF”>pic.twitter.com/IUp5dyOLSF</a></p>
— Congress (@INCIndia) <a href=”https://twitter.com/INCIndia/status/1797205696468918379?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 2, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हमारी गांरटी को लोगों ने स्वीकारा – शक्ति सिंह गोहिल</strong><br />गोहिल ने आगे कहा, ”कांग्रेस में प्रत्याशी और प्रचार को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई. एकजुट होकर टीम के रूप में लड़े. हम सभी कार्यकर्ता और नेता का आभार जताते हैं. पांच न्याय और 25 गारंटी को लोगों ने स्वीकार किया. बीजेपी ने 2014 और 2019 में जो दावा किया था वह पूरा नहीं किया. पीएम मोदी की भाषा को जनता ने स्वीकार नहीं किया है. हम भले ही 2014 और 2019 में जीरो पर रहे थे लेकिन इस बार हमारे लिए चुनावी नतीजे अच्छे रहेंगे.” कांग्रेस भले ही 4-5 सीट जीतने का दावा कर रही हो लेकिन किसी एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को शून्य तो किसी में 0-1 सीट मिलती दिख रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें - <a title=”BJP विधायक के बेटे पर NSUI नेता पर हमला करने का आरोप, जूनागढ़ पुलिस ने दर्ज की FIR” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/gujarat-bjp-mla-geetaba-jadeja-son-accused-of-attacking-nsui-leader-in-junagadh-police-registered-fir-2703743″ target=”_self”>BJP विधायक के बेटे पर NSUI नेता पर हमला करने का आरोप, जूनागढ़ पुलिस ने दर्ज की FIR</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Lok Sabha Election Result 2024: </strong><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> को लेकर एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़े आने के बाद कांग्रेस ने पार्टी की इंटरनल मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें जयराम रमेश (Jairam Ramesh) विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की मीटिंग कर वहां पार्टी की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इस मीटिंग में गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) ने दावा किया कि उनकी पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है और यह 4-5 सीटें आराम से जीत जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ”गुजरात में पहले तो बीजेपी कहती थी कि 26 सीट पांच-पांच लाख वोटों से जीतेगी और कांग्रेस को कैंडिडेट नहीं मिलेगा. लेकिन हम मजबूती से लड़े और बीजेपी की बोलती बंद हो गई. बाद में बीजेपी कहीं नहीं कह रही कि हम पांच लाख से जीतेंगे. 26 में से एक सीट (सूरत) पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बीजेपी ने खेल खेला, बाकी 25 सीटों में 12 सीटों पर टाइट फाइट है. कांग्रेस 4-5 सीट आराम से जीतेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शक्ति सिंह ने कहा, ”आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत लड़ रही है. भरूच पर टाइट फाइट है. भावनगर अच्छी से लड़ी गई है. बाकी 23 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने बहुत जोरों से लड़ाई लड़ी. बीजेपी में अंदरूनी झगड़े चलते रहे. दो जगह कैंडिडेट बदले,उसके प्रत्याशियों को काले झंडे दिखाए गए लोगों ने घुसने नहीं दिया.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>गुजरात में कांग्रेस ने बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ा है।<br /><br />गुजरात में कांग्रेस 4 से 5 सीट जीतेगी और करीब 12 जगह कड़ी टक्कर है।<br /><br />इस बार गुजरात में कांग्रेस के लिए चुनाव नतीजे अच्छे रहेंगे।<br /><br />: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष श्री <a href=”https://twitter.com/shaktisinhgohil?ref_src=twsrc%5Etfw”>@shaktisinhgohil</a> <a href=”https://t.co/IUp5dyOLSF”>pic.twitter.com/IUp5dyOLSF</a></p>
— Congress (@INCIndia) <a href=”https://twitter.com/INCIndia/status/1797205696468918379?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 2, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हमारी गांरटी को लोगों ने स्वीकारा – शक्ति सिंह गोहिल</strong><br />गोहिल ने आगे कहा, ”कांग्रेस में प्रत्याशी और प्रचार को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई. एकजुट होकर टीम के रूप में लड़े. हम सभी कार्यकर्ता और नेता का आभार जताते हैं. पांच न्याय और 25 गारंटी को लोगों ने स्वीकार किया. बीजेपी ने 2014 और 2019 में जो दावा किया था वह पूरा नहीं किया. पीएम मोदी की भाषा को जनता ने स्वीकार नहीं किया है. हम भले ही 2014 और 2019 में जीरो पर रहे थे लेकिन इस बार हमारे लिए चुनावी नतीजे अच्छे रहेंगे.” कांग्रेस भले ही 4-5 सीट जीतने का दावा कर रही हो लेकिन किसी एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को शून्य तो किसी में 0-1 सीट मिलती दिख रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें - <a title=”BJP विधायक के बेटे पर NSUI नेता पर हमला करने का आरोप, जूनागढ़ पुलिस ने दर्ज की FIR” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/gujarat-bjp-mla-geetaba-jadeja-son-accused-of-attacking-nsui-leader-in-junagadh-police-registered-fir-2703743″ target=”_self”>BJP विधायक के बेटे पर NSUI नेता पर हमला करने का आरोप, जूनागढ़ पुलिस ने दर्ज की FIR</a></strong></p> गुजरात मेंटल हेल्थ सेंटर में बेटे को नहीं किया था भर्ती, फिर बेबस मां ने उठाया ये कदम