गाजियाबाद में इलेक्ट्रोनिक्स पार्ट्स के ट्रेडिंग कारोबारी मसूरी गंगनहर में कूद गए। ऐसा करते उन्हें कई लोगों ने देखा। कारोबारी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसा करने से पहले कारोबारी ने घर पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें पारिवारिक कलह को उजागर करते हुए खुदकुशी करने की बात कही है। घर से बिना बताए निकले, गंगनहर किनारे खड़ी मिली कार
विवेकानंद नगर निवासी कपिल शर्मा (36) इलेक्ट्रोनिक्स पार्ट्स के ट्रेडिंग का कारोबार करते हैं। शनिवार दोपहर करीब एक बजे कपिल घर से कार लेकर निकले और फिर घर नहीं लौटे। कुछ देर बाद मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। बाद में ये मोबाइल कपिल के तकिये के नीचे ही रखा मिल गया। इधर, मसूरी थाना पुलिस को उसी दिन एक कार गंगनहर किनारे लावारिस हालत में खड़ी मिली। जब जांच हुई तो ये कार कपिल शर्मा की निकली। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि कार सवार शख्स यहां आया और नहर में कूद पड़ा। इसके बाद मसूरी थाना पुलिस ने कपिल शर्मा के परिजनों को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। रविवार को दिनभर कपिल शर्मा की गंगनहर में तलाश चलती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने NDRF को मदद के लिए लेटर भेज दिया है। माना जा रहा है कि सोमवार को NDRF पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर सकती है। पत्नी से तलाक विवाद, जिससे संबंध हुए; वो भी विवाहित
कपिल शर्मा ने 28 मई को एक सुसाइड लेटर लिखा, जो परिजनों को मिल गया। इस लेटर में कपिल ने अपनी पत्नी, सास, एक अन्य महिला और युवक को जिम्मेदार बताया। पुलिस जांच में पता चला है कि कपिल की शादी साल-2020 में हुई, लेकिन पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसका तलाक केस कोर्ट में चल रहा है। इस बीच कपिल के एक अन्य महिला से संबंध हो गए थे। शुरुआत में इस महिला ने खुद को अविवाहित बताया, लेकिन बाद में ये दो बच्चों की मां निकली और इसका भी अपने पति से तलाक विवाद चल रहा है। माना ये जा रहा है कि दो-दो महिलाओं से चल रहे विवाद की वजह से कपिल ने खुदकुशी करने का रास्ता चुना। हालांकि कपिल के घर से लापता होने से पहले ही ये सुसाइड लेटर उसके परिजनों को मिल चुका था। जिसके बाद वे पिछले कई दिन से उसकी काउंसिलिंग कर रहे थे। इसके बावजूद किसी तरह कपिल घर से निकल गया और गंगनहर में कूद गया। गाजियाबाद में इलेक्ट्रोनिक्स पार्ट्स के ट्रेडिंग कारोबारी मसूरी गंगनहर में कूद गए। ऐसा करते उन्हें कई लोगों ने देखा। कारोबारी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसा करने से पहले कारोबारी ने घर पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें पारिवारिक कलह को उजागर करते हुए खुदकुशी करने की बात कही है। घर से बिना बताए निकले, गंगनहर किनारे खड़ी मिली कार
विवेकानंद नगर निवासी कपिल शर्मा (36) इलेक्ट्रोनिक्स पार्ट्स के ट्रेडिंग का कारोबार करते हैं। शनिवार दोपहर करीब एक बजे कपिल घर से कार लेकर निकले और फिर घर नहीं लौटे। कुछ देर बाद मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। बाद में ये मोबाइल कपिल के तकिये के नीचे ही रखा मिल गया। इधर, मसूरी थाना पुलिस को उसी दिन एक कार गंगनहर किनारे लावारिस हालत में खड़ी मिली। जब जांच हुई तो ये कार कपिल शर्मा की निकली। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि कार सवार शख्स यहां आया और नहर में कूद पड़ा। इसके बाद मसूरी थाना पुलिस ने कपिल शर्मा के परिजनों को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। रविवार को दिनभर कपिल शर्मा की गंगनहर में तलाश चलती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने NDRF को मदद के लिए लेटर भेज दिया है। माना जा रहा है कि सोमवार को NDRF पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर सकती है। पत्नी से तलाक विवाद, जिससे संबंध हुए; वो भी विवाहित
कपिल शर्मा ने 28 मई को एक सुसाइड लेटर लिखा, जो परिजनों को मिल गया। इस लेटर में कपिल ने अपनी पत्नी, सास, एक अन्य महिला और युवक को जिम्मेदार बताया। पुलिस जांच में पता चला है कि कपिल की शादी साल-2020 में हुई, लेकिन पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसका तलाक केस कोर्ट में चल रहा है। इस बीच कपिल के एक अन्य महिला से संबंध हो गए थे। शुरुआत में इस महिला ने खुद को अविवाहित बताया, लेकिन बाद में ये दो बच्चों की मां निकली और इसका भी अपने पति से तलाक विवाद चल रहा है। माना ये जा रहा है कि दो-दो महिलाओं से चल रहे विवाद की वजह से कपिल ने खुदकुशी करने का रास्ता चुना। हालांकि कपिल के घर से लापता होने से पहले ही ये सुसाइड लेटर उसके परिजनों को मिल चुका था। जिसके बाद वे पिछले कई दिन से उसकी काउंसिलिंग कर रहे थे। इसके बावजूद किसी तरह कपिल घर से निकल गया और गंगनहर में कूद गया। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर