<p style=”text-align: justify;”><strong>Smriti Irani On Kolkata Doctor Rape-Murder Case:</strong> पश्चिम बंगाल के कोलकाता की घटना को लेकर चारों तरफ विरोध हो रहा है. कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ है. सीएम ममता बनर्जी की सरकार इस केस को लेकर सवालों के घेरे में है. वहीं बीजेपी लगातार राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर टीएमसी पर हमला कर रही है. अब बीजेपी की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी ने भी इसको लेकर सवाल खड़ा किया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया है. स्मृति ईरानी ने सीएम ममता पर हमला करते हुए कहा, ”निश्चित रूप से जब उसका रेप हो रहा था, वो महिला अत्याचार से जूझ रही थी. सवाल ये उठता है कि क्या किसी ने उस फ्लोर पर उस महिला के चिल्लाने की आवाज को नहीं सुना. वो कौन है जिसके वजह से अस्पताल में वह रेपिस्ट आश्वस्त था की रेप करने के बाद वह घर लौट सकता है. एक लड़की का रेप होता है अपनी ही अस्पताल में, जब वह चिल्लाई तो अस्पताल में किसी ने सुना नहीं.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>ममता बंद्योपाध्याय जी के राज में पीड़ित परिवार असहाय और अपराधी बेखौफ हैं। <a href=”https://t.co/Szv8fITvgU”>pic.twitter.com/Szv8fITvgU</a></p>
— Smriti Irani Office (@SmritiIraniOffc) <a href=”https://twitter.com/SmritiIraniOffc/status/1825158531105873953?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 18, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्मृति</strong> <strong>ईरानी</strong> <strong>का</strong> <strong>सीएम</strong> <strong>ममता</strong> <strong>बनर्जी</strong> <strong>पर</strong> <strong>हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए आगे कहा,” मैं दोबारा कह रही हूं कि तेरा रेप, मेरा रेप की पॉलिटिक्स बंद करें सीएम ममता बनर्जी. प्रदेश का होम मिनिस्टर ममता बनर्जी हैं. हेल्थ का चार्ज किसके पास है? मुख्यमंत्री कौन है. तो वह किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं. अपने खिलाफ? प्रोटेस्टर अनसेफ हैं. रेपिस्ट और मॉब सेफ है. ये कहां का न्याय है?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम</strong> <strong>ममता</strong> <strong>ने</strong> <strong>रेप</strong> <strong>विरोधी</strong> <strong>रैली</strong> <strong>का</strong> <strong>किया</strong> <strong>था</strong> <strong>नेतृत्व</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कोलकाता हत्या और रेप मामले में सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार (16 अगस्त 2024) को कोलकाता में मौलाली से डोरीना क्रॉसिंग तक विरोध रैली का नेतृत्व किया था. इस दौरान उन्होंने महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की थी. उन्होंने मांग की कि दोषियों को फांसी दी जाए. ममता बनर्जी के प्रदर्शन को लेकर भी स्मृति ईरानी ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब आपकी सरकार और आप सीएम हैं तो प्रदर्शन किसके खिलाफ कर रही थीं.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्मृति</strong> <strong>ईरानी</strong> <strong>ने</strong> <strong>सीएम</strong> <strong>ममता</strong> <strong>को</strong> <strong>घेरा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले में सियासत भी गरमाती हुई नजर आ रही है. एक के बाद एक राजनेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एक दूसरे जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. तो वहीं बीजेपी लगातार सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर ले रही है और हमला कर रही है. इसी कड़ी में आज स्मृति ईरानी ने भी सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ias-vivek-joshi-becomes-secretary-of-personnel-ministry-in-indian-government-up-home-state-2763945″><strong>IAS </strong><strong>विवेक</strong> <strong>जोशी</strong> <strong>को</strong> <strong>कार्मिक</strong> <strong>मंत्रालय</strong> <strong>में</strong> <strong>मिली</strong> <strong>बड़ी</strong> <strong>जिम्मेदारी</strong><strong>, </strong><strong>यूपी</strong> <strong>से</strong> <strong>है</strong> <strong>खास</strong> <strong>कनेक्शन</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Smriti Irani On Kolkata Doctor Rape-Murder Case:</strong> पश्चिम बंगाल के कोलकाता की घटना को लेकर चारों तरफ विरोध हो रहा है. कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ है. सीएम ममता बनर्जी की सरकार इस केस को लेकर सवालों के घेरे में है. वहीं बीजेपी लगातार राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर टीएमसी पर हमला कर रही है. अब बीजेपी की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी ने भी इसको लेकर सवाल खड़ा किया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया है. स्मृति ईरानी ने सीएम ममता पर हमला करते हुए कहा, ”निश्चित रूप से जब उसका रेप हो रहा था, वो महिला अत्याचार से जूझ रही थी. सवाल ये उठता है कि क्या किसी ने उस फ्लोर पर उस महिला के चिल्लाने की आवाज को नहीं सुना. वो कौन है जिसके वजह से अस्पताल में वह रेपिस्ट आश्वस्त था की रेप करने के बाद वह घर लौट सकता है. एक लड़की का रेप होता है अपनी ही अस्पताल में, जब वह चिल्लाई तो अस्पताल में किसी ने सुना नहीं.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>ममता बंद्योपाध्याय जी के राज में पीड़ित परिवार असहाय और अपराधी बेखौफ हैं। <a href=”https://t.co/Szv8fITvgU”>pic.twitter.com/Szv8fITvgU</a></p>
— Smriti Irani Office (@SmritiIraniOffc) <a href=”https://twitter.com/SmritiIraniOffc/status/1825158531105873953?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 18, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्मृति</strong> <strong>ईरानी</strong> <strong>का</strong> <strong>सीएम</strong> <strong>ममता</strong> <strong>बनर्जी</strong> <strong>पर</strong> <strong>हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए आगे कहा,” मैं दोबारा कह रही हूं कि तेरा रेप, मेरा रेप की पॉलिटिक्स बंद करें सीएम ममता बनर्जी. प्रदेश का होम मिनिस्टर ममता बनर्जी हैं. हेल्थ का चार्ज किसके पास है? मुख्यमंत्री कौन है. तो वह किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं. अपने खिलाफ? प्रोटेस्टर अनसेफ हैं. रेपिस्ट और मॉब सेफ है. ये कहां का न्याय है?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम</strong> <strong>ममता</strong> <strong>ने</strong> <strong>रेप</strong> <strong>विरोधी</strong> <strong>रैली</strong> <strong>का</strong> <strong>किया</strong> <strong>था</strong> <strong>नेतृत्व</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कोलकाता हत्या और रेप मामले में सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार (16 अगस्त 2024) को कोलकाता में मौलाली से डोरीना क्रॉसिंग तक विरोध रैली का नेतृत्व किया था. इस दौरान उन्होंने महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की थी. उन्होंने मांग की कि दोषियों को फांसी दी जाए. ममता बनर्जी के प्रदर्शन को लेकर भी स्मृति ईरानी ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब आपकी सरकार और आप सीएम हैं तो प्रदर्शन किसके खिलाफ कर रही थीं.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्मृति</strong> <strong>ईरानी</strong> <strong>ने</strong> <strong>सीएम</strong> <strong>ममता</strong> <strong>को</strong> <strong>घेरा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले में सियासत भी गरमाती हुई नजर आ रही है. एक के बाद एक राजनेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एक दूसरे जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. तो वहीं बीजेपी लगातार सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर ले रही है और हमला कर रही है. इसी कड़ी में आज स्मृति ईरानी ने भी सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ias-vivek-joshi-becomes-secretary-of-personnel-ministry-in-indian-government-up-home-state-2763945″><strong>IAS </strong><strong>विवेक</strong> <strong>जोशी</strong> <strong>को</strong> <strong>कार्मिक</strong> <strong>मंत्रालय</strong> <strong>में</strong> <strong>मिली</strong> <strong>बड़ी</strong> <strong>जिम्मेदारी</strong><strong>, </strong><strong>यूपी</strong> <strong>से</strong> <strong>है</strong> <strong>खास</strong> <strong>कनेक्शन</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘वो कुछ हैं नहीं CM डांट देंगे तो चुप…’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस पर फायर हो गए अखिलेश यादव