1 जून को लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आया। हर एग्जिट पोल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनती हुई दिख रही। दैनिक भास्कर की टीम ने एग्जिट पोल को लेकर लखनऊ में लोगों से बात की। उनकी राय जानी। युवाओं ने कहा कि इस पोल पर भरोसा करना जल्दबाजी होगी। बसपा के प्रत्याशी ने दावा किया कि बसपा प्रमुख मायावती देश की पीएम बनने जा रहीं। दैनिक भास्कर कैंपेन लखनऊ में चलेगी अब आपकी मर्जी के तहत लोगों ने एक्जिट पोल पर क्या कुछ कहा, आइए उन्हीं के शब्दों में जानते हैं… बसपा प्रत्याशी का दावा- 79 सीटें जीत रहे
दैनिक भास्कर का रथ लखनऊ के हजरतगंज पहुंचा। वहां हमें बहराइच के बसपा प्रत्याशी डॉ. बृजेश कुमार सोनकर मिले। एग्जिट पोल को लेकर वह कहते हैं, ये सब मीडिया द्वारा बनाए गए चुनावी आंकड़े हैं, इसे हम नहीं लोग नहीं मानते। हम काम पर भरोसा करते हैं और हमारा काम ऐसा है कि बहन मायावती जी के नेतृत्व में केंद्र में सत्ता बनाने जा रहे हैं। यूपी में कितनी सीटें जीत रहे के जवाब में बृजेश कहते हैं, हम 80 में 79 सीटें जीत रहे हैं। बरेली में हमारे प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया था। बहन जी के नेतृत्व के आगे कोई नहीं टिक सकता। आजादी के पहले अंग्रेजों ने काम किया और आजादी के बाद बहन जी ने काम किया। जनता देख रही कि कैसे अल्पसंख्यक और दलित पर अत्याचार हो रहा। बसपा को हर समाज ने वोट किया और हम बहन जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे। आजमगढ़ के धर्मेंद्र कुमार कहते हैं, यूपी में त्रिकोणीय मुकाबला है। बसपा 20-30 सीटें यूपी में जीत रही है। एग्जिट पोल कुछ भी दिखाए, आप बसपा की रैलियों में आने वाली भीड़ देखिए। चाहे श्रावास्ती हो या फिर आजमगढ़, बहन जी ने जहां भी सभा की वहां बड़ी संख्या में लोग उमड़े। हमारा आंकड़ा था कि 418-422 सीट बीजेपी जीतेगी
भाजपा समर्थक आचार्य रविंद्र योगी एग्जिट पोल को लेकर कहते हैं लोगों ने मोदी नेतृत्व पर फिर से भरोसा दिखाया है। हमारा अपना आंकड़ा था कि बीजेपी 418 से 422 के बीच सीटें जीतेगी। जनता विपक्ष से परेशान थी, जातिवाद, क्षेत्रवाद की राजनीति में वह नहीं फंसना चाहती। हमने महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाई, गरीबों को राशन के जरिए मदद की। इसलिए जनता ने हमें चुना। खैर फाइनल पोल आ जाएगा तो हम पूरी बात बताएंगे। भास्कर रथ इसके बाद भीमराव अम्बेडकर छात्रावास पहुंचा। यहां हमें तमाम युवा मिले जिन्होंने एक्जिट पोल पर अपनी बात रखी। यूपी में इंडिया गठबंधन 40-50 सीटें जीतेगा
छात्रावास के छात्र मनोज पासवान एग्जिट पोल में बीजेपी को 400 सीटें मिलने पर कहते हैं, असल में बीजेपी 400 सालों के लिए सत्ता से बाहर जाने जा रही इसलिए एग्जिट पोल में इतना आंकड़ा दिख रहा। देश की आवाम ने महंगाई, बेरोजगारी और संविधान की रक्षा के लिए वोट किया है। 4 जून को भाजपा और एग्जिट पोल दिखाने वाली मीडिया चुनाव हारेगी। यूपी में इंडिया गठबंधन 40 से 50 सीटें जीतने जा रहा है। बृजेश कुमार ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हुए कहते हैं, हम कैसे मान लें कि पोल सही है। गांव में ईवीएम पर सवाल उठाया जाता है लेकिन उसपर कोई बात नहीं होती। अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो समझिए ईवीएम के जरिए घोटाला हुआ है। इस चुनाव में बहुत सारे वीडियो ईवीएम के खराब होने के वायरल हुए। एग्जिट पोल में ज्यादातर शहरी वोटर
मानवेंद्र प्रताप कहते हैं, इसबार 50 फीसदी वोट पड़े। एग्जिट पोल ज्यादातर शहरों के वोटरों पर आधारित हैं। शहरों के वोटरों से ही पूछा गया। जबकि यहां के बहुत सारे लोग वोट ही नहीं करते। बीजेपी खुद मान रही थी कि इसबार तगड़ी फाइट है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की रैलियों में भीड़ देखिए। हमें तो यही लग रहा कि यूपी में 50-50 का मुकाबला है। हमने कहा कि एग्जिट पोल को सही मान ले तो क्या यह सही है कि इंडिया गठबंधन की घोषणाओं पर लोगों को भरोसा नहीं हुआ? मानवेंद्र कहते हैं, लाभार्थी वर्ग नए से जुड़ने के बजाय पुराने पर ज्यादा भरोसा करता है, जहां उसे लाभ मिल रहा होता है वह उसे छोड़ना नहीं चाहता। बाकी इंडिया गठबंधन ने इसबार टिकट अच्छे तरीके से बांटा है इसलिए यूपी में तो फायदा होगा। बसपा के अकेले लड़ने पर मानवेंद्र कहते हैं, गठबंधन में बसपा के आने से फर्क नहीं पड़ता। जमीन पर बसपा का कोर वोटर और सपा के कोर वोटर में समझौता नहीं हो पाता। वह बीजेपी में चला जाता लेकिन इसबार बसपा का वोटर बसपा में ही रहा। पीडीए फॉर्मुले से इंडिया गठबंधन को फायदा
प्रतापगढ़ के मानिकचंद्र सरोज का कहना है कि हमारे यहां तो सपा जीत रही। पीडीए फॉर्मुले के तहत इसबार बाबा साहेब को आगे रखा गया। लोगों को लगा कि संविधान बचाने की बात बसपा नहीं कर रही, सपा-कांग्रेस कर रहे इसलिए जनता ने उन्हें इसबार वोट दिया। बाकी एग्जिट पोल में तो राहुल गांधी रायबरेली से हार रहे हैं लेकिन ऐसा संभव नहीं है। उनकी रैलियों में भीड़ देखिए। युवा बेरोजगारी से परेशान है, अग्निवीर स्कीम से परेशान है। लोग गठबंधन की सरकार चाहते हैं। यूपीएससी की तैयारी कर रहे कपिल का कहना है कि एग्जिट पोल एक अनुमान है, कभी गलत हो जाता है कभी सही हो जाता है। एमपी-राजस्थान में एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बन रही थी लेकिन जब नतीजा आया तो भाजपा को बहुमत मिला। भास्कर पर आपकी मर्जी की खबरें और भी हैं… ऑनलाइन शॉपिंग-मॉल से हमारी दुकानदारी ठप्प:व्यापारी बोले- महंगाई रोकने पर सरकार का फोकस नहीं इस चुनावी मौसम में दैनिक भास्कर का रथ लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में जा रहा है। भास्कर के कैंपेन लखनऊ में चलेगी अब आपकी मर्जी के तहत बड़ी संख्या में लोग दैनिक भास्कर से जुड़ रहे हैं। गुरुवार को भूतनाथ मार्केट में कुछ लोगों ने अपने मुद्दों को शेयर किया। इसमें व्यापार से लेकर सरकार की नीतियों पर बात हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… 1 जून को लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आया। हर एग्जिट पोल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनती हुई दिख रही। दैनिक भास्कर की टीम ने एग्जिट पोल को लेकर लखनऊ में लोगों से बात की। उनकी राय जानी। युवाओं ने कहा कि इस पोल पर भरोसा करना जल्दबाजी होगी। बसपा के प्रत्याशी ने दावा किया कि बसपा प्रमुख मायावती देश की पीएम बनने जा रहीं। दैनिक भास्कर कैंपेन लखनऊ में चलेगी अब आपकी मर्जी के तहत लोगों ने एक्जिट पोल पर क्या कुछ कहा, आइए उन्हीं के शब्दों में जानते हैं… बसपा प्रत्याशी का दावा- 79 सीटें जीत रहे
दैनिक भास्कर का रथ लखनऊ के हजरतगंज पहुंचा। वहां हमें बहराइच के बसपा प्रत्याशी डॉ. बृजेश कुमार सोनकर मिले। एग्जिट पोल को लेकर वह कहते हैं, ये सब मीडिया द्वारा बनाए गए चुनावी आंकड़े हैं, इसे हम नहीं लोग नहीं मानते। हम काम पर भरोसा करते हैं और हमारा काम ऐसा है कि बहन मायावती जी के नेतृत्व में केंद्र में सत्ता बनाने जा रहे हैं। यूपी में कितनी सीटें जीत रहे के जवाब में बृजेश कहते हैं, हम 80 में 79 सीटें जीत रहे हैं। बरेली में हमारे प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया था। बहन जी के नेतृत्व के आगे कोई नहीं टिक सकता। आजादी के पहले अंग्रेजों ने काम किया और आजादी के बाद बहन जी ने काम किया। जनता देख रही कि कैसे अल्पसंख्यक और दलित पर अत्याचार हो रहा। बसपा को हर समाज ने वोट किया और हम बहन जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे। आजमगढ़ के धर्मेंद्र कुमार कहते हैं, यूपी में त्रिकोणीय मुकाबला है। बसपा 20-30 सीटें यूपी में जीत रही है। एग्जिट पोल कुछ भी दिखाए, आप बसपा की रैलियों में आने वाली भीड़ देखिए। चाहे श्रावास्ती हो या फिर आजमगढ़, बहन जी ने जहां भी सभा की वहां बड़ी संख्या में लोग उमड़े। हमारा आंकड़ा था कि 418-422 सीट बीजेपी जीतेगी
भाजपा समर्थक आचार्य रविंद्र योगी एग्जिट पोल को लेकर कहते हैं लोगों ने मोदी नेतृत्व पर फिर से भरोसा दिखाया है। हमारा अपना आंकड़ा था कि बीजेपी 418 से 422 के बीच सीटें जीतेगी। जनता विपक्ष से परेशान थी, जातिवाद, क्षेत्रवाद की राजनीति में वह नहीं फंसना चाहती। हमने महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाई, गरीबों को राशन के जरिए मदद की। इसलिए जनता ने हमें चुना। खैर फाइनल पोल आ जाएगा तो हम पूरी बात बताएंगे। भास्कर रथ इसके बाद भीमराव अम्बेडकर छात्रावास पहुंचा। यहां हमें तमाम युवा मिले जिन्होंने एक्जिट पोल पर अपनी बात रखी। यूपी में इंडिया गठबंधन 40-50 सीटें जीतेगा
छात्रावास के छात्र मनोज पासवान एग्जिट पोल में बीजेपी को 400 सीटें मिलने पर कहते हैं, असल में बीजेपी 400 सालों के लिए सत्ता से बाहर जाने जा रही इसलिए एग्जिट पोल में इतना आंकड़ा दिख रहा। देश की आवाम ने महंगाई, बेरोजगारी और संविधान की रक्षा के लिए वोट किया है। 4 जून को भाजपा और एग्जिट पोल दिखाने वाली मीडिया चुनाव हारेगी। यूपी में इंडिया गठबंधन 40 से 50 सीटें जीतने जा रहा है। बृजेश कुमार ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हुए कहते हैं, हम कैसे मान लें कि पोल सही है। गांव में ईवीएम पर सवाल उठाया जाता है लेकिन उसपर कोई बात नहीं होती। अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो समझिए ईवीएम के जरिए घोटाला हुआ है। इस चुनाव में बहुत सारे वीडियो ईवीएम के खराब होने के वायरल हुए। एग्जिट पोल में ज्यादातर शहरी वोटर
मानवेंद्र प्रताप कहते हैं, इसबार 50 फीसदी वोट पड़े। एग्जिट पोल ज्यादातर शहरों के वोटरों पर आधारित हैं। शहरों के वोटरों से ही पूछा गया। जबकि यहां के बहुत सारे लोग वोट ही नहीं करते। बीजेपी खुद मान रही थी कि इसबार तगड़ी फाइट है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की रैलियों में भीड़ देखिए। हमें तो यही लग रहा कि यूपी में 50-50 का मुकाबला है। हमने कहा कि एग्जिट पोल को सही मान ले तो क्या यह सही है कि इंडिया गठबंधन की घोषणाओं पर लोगों को भरोसा नहीं हुआ? मानवेंद्र कहते हैं, लाभार्थी वर्ग नए से जुड़ने के बजाय पुराने पर ज्यादा भरोसा करता है, जहां उसे लाभ मिल रहा होता है वह उसे छोड़ना नहीं चाहता। बाकी इंडिया गठबंधन ने इसबार टिकट अच्छे तरीके से बांटा है इसलिए यूपी में तो फायदा होगा। बसपा के अकेले लड़ने पर मानवेंद्र कहते हैं, गठबंधन में बसपा के आने से फर्क नहीं पड़ता। जमीन पर बसपा का कोर वोटर और सपा के कोर वोटर में समझौता नहीं हो पाता। वह बीजेपी में चला जाता लेकिन इसबार बसपा का वोटर बसपा में ही रहा। पीडीए फॉर्मुले से इंडिया गठबंधन को फायदा
प्रतापगढ़ के मानिकचंद्र सरोज का कहना है कि हमारे यहां तो सपा जीत रही। पीडीए फॉर्मुले के तहत इसबार बाबा साहेब को आगे रखा गया। लोगों को लगा कि संविधान बचाने की बात बसपा नहीं कर रही, सपा-कांग्रेस कर रहे इसलिए जनता ने उन्हें इसबार वोट दिया। बाकी एग्जिट पोल में तो राहुल गांधी रायबरेली से हार रहे हैं लेकिन ऐसा संभव नहीं है। उनकी रैलियों में भीड़ देखिए। युवा बेरोजगारी से परेशान है, अग्निवीर स्कीम से परेशान है। लोग गठबंधन की सरकार चाहते हैं। यूपीएससी की तैयारी कर रहे कपिल का कहना है कि एग्जिट पोल एक अनुमान है, कभी गलत हो जाता है कभी सही हो जाता है। एमपी-राजस्थान में एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बन रही थी लेकिन जब नतीजा आया तो भाजपा को बहुमत मिला। भास्कर पर आपकी मर्जी की खबरें और भी हैं… ऑनलाइन शॉपिंग-मॉल से हमारी दुकानदारी ठप्प:व्यापारी बोले- महंगाई रोकने पर सरकार का फोकस नहीं इस चुनावी मौसम में दैनिक भास्कर का रथ लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में जा रहा है। भास्कर के कैंपेन लखनऊ में चलेगी अब आपकी मर्जी के तहत बड़ी संख्या में लोग दैनिक भास्कर से जुड़ रहे हैं। गुरुवार को भूतनाथ मार्केट में कुछ लोगों ने अपने मुद्दों को शेयर किया। इसमें व्यापार से लेकर सरकार की नीतियों पर बात हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर