<p style=”text-align: justify;”><strong>Milk Price In Uttar Pradesh:</strong> उत्तर प्रदेश की जनता के लिए एक और बुरी खबर आई है. जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के लिए सात चरणों के मतदान खत्म होने के बाद दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स में बड़ा इजाफा किया है. अमूल दूध (Amul Milk Price) के सभी उत्पादों की की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी सोमवार (3 जून) से लागू होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने कहा है कि प्रोडक्शन और ऑपरेशन की लागत में हुई बढ़ोतरी की वजह से यह दाम बढ़ाए गए हैं. इससे पहले कंपनी ने फरवरी 2023 में दाम बढ़ाए थे.अमूल दूध के उत्पादों की नई कीमतें पूरे देश में एक समान लागू होंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब क्या होंगी Amul Milk की नई कीमतें?<br /></strong>अमूल भैंस दूध आधा किलो, अमूल गोल्ड दूध आधा किलो और अमूल शक्ति दूध आधा किलो की कीमतें क्रमशः 37 रुपये, 34 रुपये और 30 रुपये हो गई हैं. इन्हीं उत्पादों को अगर आप 1 लीटर खरीदेंगे तो अब अमूल भैंस दूध की कीमत 73 रुपये, अमूल गोल्ड दूध 34 रुपये और अमूल शक्ति दूध 60 रुपये में मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अमूल ताजा दूध आधा लीटर 28 रुपये और 1 लीटर 56 रुपये में मिलेगा. वहीं अमूल स्लिम अन ट्रिम दूध की आधा किलो की कीमत 25 रुपये और 1 लीटर की कीमत 49 रुपये हो गई है. हालांकि सागर स्किम्ड मिल्क की कीमतें में कोई बदलाव नीं किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दामों में बढ़ोतरी के संदर्भ में जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि फरवरी 2023 से कंपनी ने अपने उत्पादों के दामों में वृद्धि नहीं की थी. मौजूदा वृद्धि दर फूड इंफ्लेशन को ध्यान में रखकर देखें तो काफी कम है. 2 रुपये की वृद्धि कुल कीमत का 3-4 फीसदी ही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/tobacco-pan-masala-selling-ban-in-uttar-pradesh-nhai-toll-price-and-gas-cylinder-price-in-up-2705648″><strong>यूपी में वोटिंग खत्म होते-होते सरकार के इन फैसलों से जनता को दो दिन में लगे बड़े झटके, 1 से मिली राहत</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Milk Price In Uttar Pradesh:</strong> उत्तर प्रदेश की जनता के लिए एक और बुरी खबर आई है. जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के लिए सात चरणों के मतदान खत्म होने के बाद दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स में बड़ा इजाफा किया है. अमूल दूध (Amul Milk Price) के सभी उत्पादों की की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी सोमवार (3 जून) से लागू होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने कहा है कि प्रोडक्शन और ऑपरेशन की लागत में हुई बढ़ोतरी की वजह से यह दाम बढ़ाए गए हैं. इससे पहले कंपनी ने फरवरी 2023 में दाम बढ़ाए थे.अमूल दूध के उत्पादों की नई कीमतें पूरे देश में एक समान लागू होंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब क्या होंगी Amul Milk की नई कीमतें?<br /></strong>अमूल भैंस दूध आधा किलो, अमूल गोल्ड दूध आधा किलो और अमूल शक्ति दूध आधा किलो की कीमतें क्रमशः 37 रुपये, 34 रुपये और 30 रुपये हो गई हैं. इन्हीं उत्पादों को अगर आप 1 लीटर खरीदेंगे तो अब अमूल भैंस दूध की कीमत 73 रुपये, अमूल गोल्ड दूध 34 रुपये और अमूल शक्ति दूध 60 रुपये में मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अमूल ताजा दूध आधा लीटर 28 रुपये और 1 लीटर 56 रुपये में मिलेगा. वहीं अमूल स्लिम अन ट्रिम दूध की आधा किलो की कीमत 25 रुपये और 1 लीटर की कीमत 49 रुपये हो गई है. हालांकि सागर स्किम्ड मिल्क की कीमतें में कोई बदलाव नीं किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दामों में बढ़ोतरी के संदर्भ में जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि फरवरी 2023 से कंपनी ने अपने उत्पादों के दामों में वृद्धि नहीं की थी. मौजूदा वृद्धि दर फूड इंफ्लेशन को ध्यान में रखकर देखें तो काफी कम है. 2 रुपये की वृद्धि कुल कीमत का 3-4 फीसदी ही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/tobacco-pan-masala-selling-ban-in-uttar-pradesh-nhai-toll-price-and-gas-cylinder-price-in-up-2705648″><strong>यूपी में वोटिंग खत्म होते-होते सरकार के इन फैसलों से जनता को दो दिन में लगे बड़े झटके, 1 से मिली राहत</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड उधम सिंह नगर जिले में गर्मी ने बढ़ाई टेंशन, वाटर कूलर लगाकर ठंडा किया जा रहा ट्रांसफार्मर