लुधियाना में आप वर्कर की पिटाई,VIDEO:पीड़ित ने बूथ कैप्चरिंग के लगाए आरोप;कांग्रेसी 4 वर्करों पर FIR दर्ज

लुधियाना में आप वर्कर की पिटाई,VIDEO:पीड़ित ने बूथ कैप्चरिंग के लगाए आरोप;कांग्रेसी 4 वर्करों पर FIR दर्ज

पंजाब के लुधियाना में 1 जून हुए लोकसभा मतदान के दौरान एक आम आदमी पार्टी के वर्कर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इस मारपीट की वीडियो भी सामने आई। वीडियो के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने 4 लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कर दिया। आरोपी युवकों की पहचान रमन रमेश कांग्रेस वर्कर, रमेश, बोनी और मनोज कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित नैलसन सहोता निवासी ईस्सा नगरी ने पुलिस को बताया कि वह 1 जून को आम आदमी पार्टी के पोलिंग बूथ के पास खड़ा था। वह वोट डाल कर बाहर आया तो रमन रमेश ने उसके साथ बहसबाजी करने की कोशिश की। वह जैसे ही 11 बजे ईस्सा नगरी ग्राउंड नजदीक गया तो आरोपियों ने उसे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। कांग्रेसियों ने की थी बूथ कैप्चरिंग की कोशिश नैलसन ने कहा कि कांग्रेस के ये वर्कर बूथ कैप्चरिंग करने की योजना बनाकर आए थे। लेकिन आप वर्करों ने उन्हें रोक लिया। नैलसन ने कहा कि उक्त युवकों ने उसके कार पर बेसबास का डंडा भी मारा जिस कारण उसे अब सही सुनता भी नहीं है। बता दें इस मामले की जांच ASI देसराज कर रहे है। पुलिस मुताबिक आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। उधर, इस मामले में रमन रमेश और उसके साथियों ने भी 1 जून को सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया हुआ है। उनका भी आरोप था कि उनसे मारपीट हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पंजाब के लुधियाना में 1 जून हुए लोकसभा मतदान के दौरान एक आम आदमी पार्टी के वर्कर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इस मारपीट की वीडियो भी सामने आई। वीडियो के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने 4 लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कर दिया। आरोपी युवकों की पहचान रमन रमेश कांग्रेस वर्कर, रमेश, बोनी और मनोज कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित नैलसन सहोता निवासी ईस्सा नगरी ने पुलिस को बताया कि वह 1 जून को आम आदमी पार्टी के पोलिंग बूथ के पास खड़ा था। वह वोट डाल कर बाहर आया तो रमन रमेश ने उसके साथ बहसबाजी करने की कोशिश की। वह जैसे ही 11 बजे ईस्सा नगरी ग्राउंड नजदीक गया तो आरोपियों ने उसे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। कांग्रेसियों ने की थी बूथ कैप्चरिंग की कोशिश नैलसन ने कहा कि कांग्रेस के ये वर्कर बूथ कैप्चरिंग करने की योजना बनाकर आए थे। लेकिन आप वर्करों ने उन्हें रोक लिया। नैलसन ने कहा कि उक्त युवकों ने उसके कार पर बेसबास का डंडा भी मारा जिस कारण उसे अब सही सुनता भी नहीं है। बता दें इस मामले की जांच ASI देसराज कर रहे है। पुलिस मुताबिक आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। उधर, इस मामले में रमन रमेश और उसके साथियों ने भी 1 जून को सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया हुआ है। उनका भी आरोप था कि उनसे मारपीट हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर