यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Maharashtra Election: मुंबई BJP चीफ आशीष शेलार बोले, ”कांग्रेस जहां सत्ता में आती है वहां…’
Maharashtra Election: मुंबई BJP चीफ आशीष शेलार बोले, ”कांग्रेस जहां सत्ता में आती है वहां…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी नेता आशीष शेलार ने सोमवार (4 नवंबर) को आरोप लगाया कि कांग्रेस जहां भी सत्ता में आती है, वहां राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है. शेलार ने लोगों से महा विकास आघाडी को वोट न देने की अपील की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी द्वारा कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण को लिखे पत्र का हवाला दिया जिसमें मुसलमानों के लिए आरक्षण और ‘लव जिहाद’ के मामलों के लिए गठित समिति को रद्द करने की मांग की गई थी. उन्होंने पार्टी (कांग्रेस) पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एमवीए गठबंधन को वोट नहीं देने की की अपील</strong><br />शेलार ने कहा, ‘कांग्रेस जहां भी सत्ता में आती है वहां राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देती है. जहां भी पार्टी सत्ता में आती है, वहां सामाजिक अशांति और अस्थिरता हमेशा बनी रहती है. जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले इसका उदाहरण हैं.’ उन्होंने लोगों से 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) वाले एमवीए गठबंधन को वोट नहीं देने की अपील की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कांग्रेस कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति'</strong><br />चव्हाण को लिखे सपा के पत्र का हवाला देते हुए शेलार ने कहा, ”हम इस तरह की गतिविधियों को वोट जिहाद कहते हैं. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. हम इस तरह के वोट जिहाद के पूरी तरह खिलाफ हैं. शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मुसलमानों को आरक्षण देने के मामले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का क्या रुख है?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तबादला करने का निर्देश दिया था</strong><br />बीजेपी नेता ने कहा कि महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला का तबादला देश के निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया गया और विपक्ष को यह स्वीकार करना चाहिए कि निर्वाचन आयोग तटस्थ और निष्पक्ष है. कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्य सरकार को डीजीपी शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का निर्देश दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि शुक्ला एक विवादास्पद अधिकारी हैं, जिन्होंने बीजेपी का पक्ष लिया है और उनके पद पर बने रहने से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने पर संदेह पैदा होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शेलार ने कहा, ”हम पटोले को अपने आरोपों को साबित करने के लिए कोई भी दस्तावेज या सबूत पेश करने के लिए आमंत्रित करते हैं. अगर वह अगले सप्ताह तक ऐसा करने में असमर्थ रहते हैं, तो हम निर्वाचन आयोग के साथ एक औपचारिक शिकायत दर्ज करने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए मांफी की मांग करते हैं. एक व्यक्ति को निशाना बनाना और उसे परेशान करना अच्छा नहीं है और यह कांग्रेस या शिवसेना (यूबीटी) पर उल्टा पड़ सकता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”महाराष्ट्र में नामांकन वापस लेने की समयसीमा खत्म, 288 सीटों पर मैदान में 8272 प्रत्याशी” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-deadline-over-for-withdrawal-of-nomination-8272-candidates-will-contest-ann-2816465″ target=”_self”>महाराष्ट्र में नामांकन वापस लेने की समयसीमा खत्म, 288 सीटों पर मैदान में 8272 प्रत्याशी</a></strong></p>
AAP Candidates List: हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, कहां के किसे मिला टिकट?
AAP Candidates List: हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, कहां के किसे मिला टिकट? <p style=”text-align: justify;”><strong>AAP Candidates List:</strong> आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 19 उम्मीदवारों के नाम हैं. जिसमें कालका से ओपी गुर्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहबाद से आशा पठानियां, पानीपत सिटी से रितु अरोड़ा को टिकट दिया गया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en” style=”text-align: justify;”>📢Announcement 📢<br /><br />The Party hereby announces the 6th list of candidates for the state elections for Haryana Assembly.<br /><br />Congratulations to all 💐 <a href=”https://t.co/CfXKzzLUtE”>pic.twitter.com/CfXKzzLUtE</a></p>
— AAP (@AamAadmiParty) <a href=”https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1833966155540636132?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 11, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
अलीगढ़ में जहां मॉब लिंचिंग हुई, वहां से रिपोर्ट:भाई बोला- पैर तोड़े…मरते दम तक पीटते रहे; बॉडी पर 18 चोटें, सिर फटने से मौत
अलीगढ़ में जहां मॉब लिंचिंग हुई, वहां से रिपोर्ट:भाई बोला- पैर तोड़े…मरते दम तक पीटते रहे; बॉडी पर 18 चोटें, सिर फटने से मौत अलीगढ़ के सबसे व्यस्त इलाके मामू भांजा का माहौल तनावपूर्ण है। 1.5 किमी के एरिया में 800 दुकानें बंद हैं। PAC तैनात है। सायरन बजाती हुई गाड़ियां लगातार गुजर रही हैं। फरीद (35) की पिटाई के वीडियो में जो लोग दिखे, इनमें 6 लोग हिरासत में हैं। पिटाई की वजह से मोहम्मद फरीद के शरीर पर 18 छोटी-बड़ी चोटें मिली हैं। 3 पसलियां टूट गईं, सिर फटने की वजह से उसकी मौत हुई। दैनिक भास्कर से मोहम्मद फरीद उर्फ औरंगजेब के भाई मो. जैकी ने कहा- मेरे भाई के साथ जानवरों जैसा सलूक किया। दोनों पैर तोड़े डाले, मरते दम तक पीटते रहे। मोहम्मद फरीद को पीटते हुए पूछताछ का नया वीडियो सामने आया है। यह उसकी मौत से ठीक पहले का है। इसमें गुस्साए लोग उससे सवाल पूछ रहे हैं। पढ़िए, मरने से पहले मो. फरीद ने क्या-कुछ कहा… सवाल : अपना और अपने साथियों के नाम बता।
जवाब : सलमान…जैदी
सवाल : यहां क्या करने आए थे?
जवाब : मंगलवार को आया था। (हांफता हुए)
सवाल : यहां 4 दिन से रेकी करने आ रहे थे?
जवाब : (वो न में गर्दन हिलाता है।) ये मंगलवार को फेरी करते हैं। शमीम ने पोल-पट्टी बता दी।
सवाल : शमीम कौन है?
जवाब : वेल्डिंग का काम करता है।
सवाल : कौन सी जगह का रहने वाला है?
जवाब : मेरे घर के पास का है।
सवाल : उसने किस घर में भेजा था?
जवाब : उसने घर नहीं बताया था। मोहल्ले में लगे पलायन के पोस्टर
18 जून की देर रात कपड़ा व्यापारी मुकेश चंद्र मित्तल के घर में चोरी की अफवाह फैली। शक में 35 साल के फरीद उर्फ औरंगजेब की लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पुलिस ने उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। इसे लेकर मृतक के परिवार और मोहल्ले वालों ने हंगामा किया। सपा-बसपा नेता भी उनके समर्थन में पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में पिटाई के वीडियो को आधार बनाकर कपड़ा व्यापारी पक्ष से 6 लोगों को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी से व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। बाजार बंद कर हंगामा और जमकर नारेबाजी हुई। घटनास्थल मामू भांजा राधा मोहन मंदिर के बराबर वाली गली में कई घरों पर पलायन के पोस्टर दिखाई दिए। कुछ लोग सोशल मीडिया पर इन पोस्टर्स को वायरल कर रहे हैं। ये पोस्टर किसने लगाए? इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मेरे भाई को घसीटकर ले गए, जानवर जैसा सलूक किया
औरंगजेब के छोटा भाई मो. जैकी ने कहा- हमारा भाई मामू-भांजा पकई (रोटी पकाने) करने गया था। वह घर से लौट रहा था, तभी उसको पकड़ लिया। मेरे भाई से कहा- जय श्रीराम के नारे लगाओ। उसने मना किया तो घसीटकर कमरे में ले गए। वहां पीटा, फिर सड़क पर लाकर सरिया से पीटा। उसके ऊपर कूदे। उसको डंडों से पीटा, जब तक कि उसके अंदर पूरी जान खत्म नहीं हो गई। उसके साथ जानवरों जैसा सलूक किया। मरने के बाद भी पीटते रहे। हमें बताया गया है कि उसके दोनों पैर तोड़ दिए, कान के पीछे गहरी चोट थी। अभी सिर्फ 2 गिरफ्तार, जबकि वीडियो में 15-20 लोग दिख रहे
भाई ने कहा- अभी सिर्फ 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं, जबकि इस मामले में 15-20 लोग दिख रहे हैं। पुलिस ने दिखावटी कार्रवाई की है। वीडियो में सब दिख रहा है। प्रशासन ने अब तक किसी बात का संज्ञान नहीं लिया है। परिवार पर दबाव डाला जा रहा है। मुख्यमंत्री इस मामले में चलवाएं बुलडोजर
पूर्व पार्षद जफर अख्तर ने कहा- औरंगजेब को 3 लड़कों ने पकड़ लिया। पूछा कि कहां से आ रहे हो। औरंगजेब ने बताया कि मैं पकई (रोटी पकाकर) करके लौट रहा हूं। उसको पीट-पीटकर मार डाला। हमारे मुख्यमंत्री जरा-जरा सी बात पर बुलडोजर चलवाते हैं। अलीगढ़ में इतने बड़े मामले में बुलडोजर कार्रवाई करें, तब हम समझेंगे कि सबका साथ, सबका विकास है। वरना हम समझेंगे कि हमारे साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, जो नहीं होना चाहिए। ड्रोन से निगरानी, 1 कंपनी RAF और 3 कंपनी PAC तैनात
ADM सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा- अलीगढ़ में सेक्टर स्कीम लागू की गई है। सिटी को 11 सेक्टर और 3 जोन में बांटा गया है। 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 7 सीओ और 7 SDM की तैनाती की गई है। एक कंपनी RAF, 3 कंपनी PAC के साथ पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात की गई हैं। ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर निगाह रखने के लिए भी टीम गठित की गई है।