<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Lok Sabha Election Result 2024:</strong> चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी जीत गए हैं. उन्होंने 2504 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं काफी देर गहमा गहमी के बाद रिजल्ट डिक्लेयर हुआ क्योंकि बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन ने कुछ शंकाएं जताई थीं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Lok Sabha Election Result 2024:</strong> चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी जीत गए हैं. उन्होंने 2504 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं काफी देर गहमा गहमी के बाद रिजल्ट डिक्लेयर हुआ क्योंकि बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन ने कुछ शंकाएं जताई थीं.</p> पंजाब अखिलेश यादव बनेंगे INDIA गठबंधन के लिए किंगमेकर! रणनीति हुई तैयार
Related Posts
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक में:चुनाव आयोग के जवाब के बाद पहली बार मीडिया से होंगे रुबरू, कांग्रेस ने लगाए थे आरोप
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक में:चुनाव आयोग के जवाब के बाद पहली बार मीडिया से होंगे रुबरू, कांग्रेस ने लगाए थे आरोप हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेद्र सिंह हुड्डा बुधवार को रोहतक में रहेंगे। इस दौरान वे अपने निवास स्थान रोहतक के डी पार्क स्थित मातूराम भवन में पत्रकार वार्ता भी करेंगे। विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल और आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। इसके बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहली बार मीडिया से रुबरू होंगे। 13 अक्टूबर को कांग्रेस ने दी थी शिकायत
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM की गड़बड़ी का दावा करते हुए चुनाव आयोग से 13 अक्टूबर को शिकायत की थी। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा था कि 20 सीटों पर मतगणना के दौरान EVM में गड़बड़ी पाई गई। इन सीटों के उम्मीदवारों ने लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज की थी। आरोप था कि यह अजीब है कि जिन मशीनों में 99% बैटरी चार्ज रही, उन्हीं सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार हारे हैं। वहीं, 60-70% बैटरी चार्ज वाली मशीन वे हैं जिन पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं। मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99% और बाकी सामान्य मशीनें 60-70% चार्ज थी। चुनाव आयोग का जवाब
चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को कांग्रेस के हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों को खारिज कर दिया। EC ने 1600 पेज के जवाब में आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताया। आयोग ने कहा, ‘मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील समय के दौरान गैर जिम्मेदार आरोप लगाने से अशांति और अराजकता पैदा हो सकती है। आयोग ने पिछले एक साल में 5 मामलों का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी को नसीहत दी और कहा कि आरोप लगाने में सावधानी बरते और बिना किसी सबूत के इलेक्टोरल ऑपरेशन पर आदतन हमला करने से बचे।
फाजिल्का में फैमिली ने जिंदा रखा कारगिल शहीद को:घर में अलग कमरा बनाया, हर साल जमीन की ठेके की रकम में देते हैं हिस्सा
फाजिल्का में फैमिली ने जिंदा रखा कारगिल शहीद को:घर में अलग कमरा बनाया, हर साल जमीन की ठेके की रकम में देते हैं हिस्सा कारगिल के शहीद हुए बलविंदर सिंह का परिवार 25 वर्ष बाद आज भी अपने लड़के की शहादत को नही भूला। शहीद के परिवार ने अपने बेटे की याद में अपने घर के अलग कमरे का निर्माण करवाया है l जिसमें परिवार ने उसकी यादों को जिंदा रखा हैl उसकी शहादत के समय के समान को आज भी संभाल कर रखा गया है l शहीद के परिवार के लिए उनका लड़का आज भी जिंदा है l रोजाना उसके कमरे को साफ किया जाता है और पूजा-पाठ की जाती है l 1999 की कारगिल जंग के शुरुआती दौर में फाजिल्का के गांव साबूआना का बलविंदर सिंह दुश्मनों का मुकाबला करते हुए शहीद हो गया था l देश की सुरक्षा करते हुए बलविंदर सिंह ने अपने सीने पर गोलियां खाई थी l देश के लिए बलिदान दिया था l उसका परिवार गांव छोड़कर फाजिल्का की आवा कॉलोनी में रहने लगा l जहां परिवार ने शहीद बलविंदर सिंह के लिए घर में अलग कमरे का निर्माण करवाया और उसकी पूजा की जाने लगी। गुरुओं की तस्वीरों के साथ-साथ शहीद बलविंदर सिंह का शहादत का सामान रखा गया है l जिसमें उसकी वर्दी, वह तिरंगा जिसमें शहीद के शव को उसके घर लाया गया था l इसके साथ ही शहीद को मिले सम्मान की ट्रॉफी व सब उसके कमरे में रखा गया है l हर वर्ष कराया जाता है अखंड पाठ शहीद की माता बचन कौर और भाभी जसविंदर कौर बताती हैं कि उनको अपने बेटे पर मान है l उन्होंने बताया कि 25 वर्ष बाद भी आज उनका बेटा उनके लिए जिंदा है l जिसको लेकर उन्होंने शहीद बलविंदर सिंह की यादों को घर में संजों कर रखा है l उन्होंने कहा कि घर में कोई भी काम करने से पहले शहीद बलविंदर सिंह के कमरे में जाकर माथा टेका जाता है और हर वर्ष अखंड पाठ करवाया जाता है l माता बचन कौर बताती हैं कि उनके बेटे ने दुश्मनों के साथ सीधा मुकाबला किया l 5 घंटे दुश्मनों का सामना करते हुए उनका लड़का सीने में गोलियां खाते हुए देश के लिए शहीद हो गया था l
सुजानपुर में नगर परिषद का चुनाव 29 सितंबर को होगा:11, 12 और 13 सितंबर को नामांकन भरे जाएंगे; 18 तक होगी नामवापसी
सुजानपुर में नगर परिषद का चुनाव 29 सितंबर को होगा:11, 12 और 13 सितंबर को नामांकन भरे जाएंगे; 18 तक होगी नामवापसी हमीरपुर के नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 7 के लिए चुनाव 29 सितंबर को होगा। इसके लिए 11, 12 और 13 सितंबर को नामांकन भरे जाएंगे। जबकि नाम वापसी की तारीख 18 सितंबर रखी गई है। यहां पूर्व पार्षद एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष पवन कुमार के निधन के चलते यह चुनाव हो रहा है। वार्ड पार्षद के इस रिक्त पद पर इसी महीने मतदान होगा जिसकी अधिसूचना जारी हो गई है । नगर परिषद सुजानपुर के करीब पौने चार साल पहले हुए चुनाव के समय ही वार्ड नंबर 7 का चुनाव चर्चा में रहा था। इस वार्ड से भाजपा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरने के दौरान एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप के कारण नामांकन रद्द हो गए। वहीं वार्ड पार्षद का चुनाव जीत कर आए पार्षद को भाजपा के समर्थन से उपाध्यक्ष पद मिल गया। इससे पूर्व जितने भी चुनाव हुए हैं वार्ड नंबर 7 को कभी भी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद नसीब नहीं हुआ था। लेकिन करीब 3 माह पूर्व अचानक वार्ड पार्षद एवं उपाध्यक्ष के निधन से यह पद खाली हो गया। आगामी नगर परिषद के चुनावों को मात्र सवा महीने के करीब बाकी समय रह गया है।