Lok Sabha Election Result Amethi: अमेठी में कांग्रेस-BJP के बाद तीसरे नंबर पर रहा NOTA, जानें किस प्रत्याशी को मिलें कितने वोट

Lok Sabha Election Result Amethi: अमेठी में कांग्रेस-BJP के बाद तीसरे नंबर पर रहा NOTA, जानें किस प्रत्याशी को मिलें कितने वोट

<p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Election Result Amethi:</strong> चार जून को मतगणना के साथ ही <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> का रण खत्म हो चुका है. संसदीय क्षेत्र अमेठी किस प्रत्याशी को कितने वोट मिल हैं. बीजेपी ने अमेठी से स्मृति इरानी को चुनाव मैदान में उतारा था तो वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ रह थे. चुनाव परिणामों में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने 5 लाख 39 हजार 228 वोट प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे. इसी के साथ किशोरी लाल शर्मा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी केंद्रीय मंत्री व अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी को 1 लाख 67 हज़ार 196 मतों से करारी शिकस्त दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारतीय जनता पार्टी से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाई गई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 3 लाख 72 हज़ार 32 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री व अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी को 1 लाख 67 हज़ार 196 मतों से चुनाव हार गई है. जबकि तीसरे नंबर पर नोटा रहा . उस पर भी 9383 मत पड़े. चौथे नंबर पर बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नंन्हे सिंह चौहान रहे . इन्होंने 34 हज़ार 534 वोट प्राप्त किया. पांचवे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार ने 5699 वोट हासिल किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypoll-20024-on-phoolpur-ghaziabad-ayodhya-miranpur-majhawan-badkhal-katehri-seat-2707736″>UP Politics: यूपी में फिर से तैयार हो गई चुनाव की जमीन, 9 सीटों पर होगा उपचुनाव</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसे मिलें कितने वोट?</strong><br />जबकि छठे नंबर पर जनशक्ति समता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मौर्य को 4577 वोट प्राप्त हुए. निर्दलीय प्रत्याशी जगदम्बा प्रसाद यादव सातवें नंबर पर रहे. इनको 4 हज़ार 20 वोट से संतोष करना पड़ा. आठवें नंबर पर मौलिक अधिकार पार्टी से भगवान दीन पासी रहे इनको 2 हज़ार 334 वोट मिले. नवां नंबर निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रावती को मिला क्योंकि इनको 2 हज़ार 291 मत मिले. राष्ट्रीय नारायण वादी विकास पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद हसन लहरी ने दसवां स्थान हासिल किया. इनको 1 हज़ार 527 वोट मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>निर्दलीय प्रत्याशी खुशीराम ने ग्यारहवें स्थान पर अपनी जगह बनाई. इनको 1 हज़ार 401 मत प्राप्त हुए. बारहवें स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी उदयराज आते हैं. इन को 1 हज़ार 305 मत प्राप्त हुए. समझदार पार्टी के प्रत्याशी संतराम तेरहवें पायदान पर अपना कब्जा जमाया. संतराम को को 1 हजार 212 वोट मिले. अंत में चौदहवें नंबर पर संयोगवादी पार्टी से शैलेन्द्र कुमार मिश्र रहे. इनको मात्र 1 हजार 128 मत से संतोष करना पड़ा.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Election Result Amethi:</strong> चार जून को मतगणना के साथ ही <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> का रण खत्म हो चुका है. संसदीय क्षेत्र अमेठी किस प्रत्याशी को कितने वोट मिल हैं. बीजेपी ने अमेठी से स्मृति इरानी को चुनाव मैदान में उतारा था तो वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ रह थे. चुनाव परिणामों में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने 5 लाख 39 हजार 228 वोट प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे. इसी के साथ किशोरी लाल शर्मा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी केंद्रीय मंत्री व अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी को 1 लाख 67 हज़ार 196 मतों से करारी शिकस्त दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारतीय जनता पार्टी से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाई गई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 3 लाख 72 हज़ार 32 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री व अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी को 1 लाख 67 हज़ार 196 मतों से चुनाव हार गई है. जबकि तीसरे नंबर पर नोटा रहा . उस पर भी 9383 मत पड़े. चौथे नंबर पर बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नंन्हे सिंह चौहान रहे . इन्होंने 34 हज़ार 534 वोट प्राप्त किया. पांचवे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार ने 5699 वोट हासिल किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypoll-20024-on-phoolpur-ghaziabad-ayodhya-miranpur-majhawan-badkhal-katehri-seat-2707736″>UP Politics: यूपी में फिर से तैयार हो गई चुनाव की जमीन, 9 सीटों पर होगा उपचुनाव</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसे मिलें कितने वोट?</strong><br />जबकि छठे नंबर पर जनशक्ति समता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मौर्य को 4577 वोट प्राप्त हुए. निर्दलीय प्रत्याशी जगदम्बा प्रसाद यादव सातवें नंबर पर रहे. इनको 4 हज़ार 20 वोट से संतोष करना पड़ा. आठवें नंबर पर मौलिक अधिकार पार्टी से भगवान दीन पासी रहे इनको 2 हज़ार 334 वोट मिले. नवां नंबर निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रावती को मिला क्योंकि इनको 2 हज़ार 291 मत मिले. राष्ट्रीय नारायण वादी विकास पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद हसन लहरी ने दसवां स्थान हासिल किया. इनको 1 हज़ार 527 वोट मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>निर्दलीय प्रत्याशी खुशीराम ने ग्यारहवें स्थान पर अपनी जगह बनाई. इनको 1 हज़ार 401 मत प्राप्त हुए. बारहवें स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी उदयराज आते हैं. इन को 1 हज़ार 305 मत प्राप्त हुए. समझदार पार्टी के प्रत्याशी संतराम तेरहवें पायदान पर अपना कब्जा जमाया. संतराम को को 1 हजार 212 वोट मिले. अंत में चौदहवें नंबर पर संयोगवादी पार्टी से शैलेन्द्र कुमार मिश्र रहे. इनको मात्र 1 हजार 128 मत से संतोष करना पड़ा.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Jehanabad News: जहानाबाद में जीजा समेत दो लोगों को साले ने मारा चाकू, एक की मौत, इस बात से था नाराज