हिमाचल में जून में नॉर्मल से 50% कम बरसे बादल:गलत होने लगा IMD का पूर्वानुमान, आज-कल कुछ जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश

हिमाचल में जून में नॉर्मल से 50% कम बरसे बादल:गलत होने लगा IMD का पूर्वानुमान, आज-कल कुछ जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग (IMD) के बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है। जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। प्रदेश के तीन शहरों का पारा 40 डिग्री और 10 का तापमान 35 डिग्री पार चल रहा है। प्रदेश में जून के पहले पांच दिन में नॉर्मल से 50 प्रतिशत कम बारिश हुई है। एक से पांच जून के बीच औसत बारिश 9.1 मिलीमीटर होती है। मगर इस बार 4.5 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। मंडी, कुल्लू, कांगड़ा में सबसे कम बारिश हुई है। मंडी में नॉर्मल से 99 प्रतिशत कम, शिमला में 87 प्रतिशत, कुल्लू में 90 और कांगड़ा में 79 फीसदी कम बारिश हुई है। बारिश नहीं होने से लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। नेरी का तापमान 43.4 डिग्री हमीरपुर के नेरी का तापमान सबसे ज्यादा 43.4 डिग्री, धौलाकुंआ का 40 डिग्री, ऊना का 41.6 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। वहीं सुंदरनगर 38.6 डिग्री, भुंतर 36, नाहन 38, कांगड़ा 38.6 डिग्री, मंडी 38.4, बिलासपुर 39.1 डिग्री, हमीरपुर 38.4 डिग्री, चंबा 38.2 डिग्री, बरठी 37.4 डिग्री और बजौरा 37.4 डिग्री तापमान चल रहा है। प्रदेश के ज्यातार शहरों में नॉर्मल से अधिक प्रदेश के ज्यादातर शहरों का पारा नॉर्मल से 4 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा चल रहा है। नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 4.8 डिग्री का उछाल मंडी के तापमान में आया है। नाहन का पारा 4.1 डिग्री, शिमला का पारा नॉर्मल से 2.6 डिग्री, सुंदनरगर 4डिग्री, ऊना 2.9 डिग्री, सोलन 2.4 डिग्री, बिलासपुर 1.8 डिग्री और हमीरपुर में सामान्य से 2.1 डिग्री तापमान अधिक चल रहा है। 9 जून से खिले धूप मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं अगले कल कुछेक क्षेत्रों में ही बारिश हो सकती है। परसो के अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, जबकि 9 जून से प्रदेशभर में मौसम फिर से साफ हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग (IMD) के बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है। जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। प्रदेश के तीन शहरों का पारा 40 डिग्री और 10 का तापमान 35 डिग्री पार चल रहा है। प्रदेश में जून के पहले पांच दिन में नॉर्मल से 50 प्रतिशत कम बारिश हुई है। एक से पांच जून के बीच औसत बारिश 9.1 मिलीमीटर होती है। मगर इस बार 4.5 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। मंडी, कुल्लू, कांगड़ा में सबसे कम बारिश हुई है। मंडी में नॉर्मल से 99 प्रतिशत कम, शिमला में 87 प्रतिशत, कुल्लू में 90 और कांगड़ा में 79 फीसदी कम बारिश हुई है। बारिश नहीं होने से लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। नेरी का तापमान 43.4 डिग्री हमीरपुर के नेरी का तापमान सबसे ज्यादा 43.4 डिग्री, धौलाकुंआ का 40 डिग्री, ऊना का 41.6 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। वहीं सुंदरनगर 38.6 डिग्री, भुंतर 36, नाहन 38, कांगड़ा 38.6 डिग्री, मंडी 38.4, बिलासपुर 39.1 डिग्री, हमीरपुर 38.4 डिग्री, चंबा 38.2 डिग्री, बरठी 37.4 डिग्री और बजौरा 37.4 डिग्री तापमान चल रहा है। प्रदेश के ज्यातार शहरों में नॉर्मल से अधिक प्रदेश के ज्यादातर शहरों का पारा नॉर्मल से 4 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा चल रहा है। नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 4.8 डिग्री का उछाल मंडी के तापमान में आया है। नाहन का पारा 4.1 डिग्री, शिमला का पारा नॉर्मल से 2.6 डिग्री, सुंदनरगर 4डिग्री, ऊना 2.9 डिग्री, सोलन 2.4 डिग्री, बिलासपुर 1.8 डिग्री और हमीरपुर में सामान्य से 2.1 डिग्री तापमान अधिक चल रहा है। 9 जून से खिले धूप मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं अगले कल कुछेक क्षेत्रों में ही बारिश हो सकती है। परसो के अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, जबकि 9 जून से प्रदेशभर में मौसम फिर से साफ हो जाएगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर