पंजाब के लुधियाना में बीती रात 12:30 बजे बाइक सवार 4 लोगों का एक्सीडेंट हो गया। चार युवक दो बाइक पर सवार थे। दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। तेज रफ्तार होने के कारण चारों युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर गंभीर हालत में पड़े रहे। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीन को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतक युवक शेफ का काम करता था। उसकी पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले रोहित के रूप में हुई है। उसके घायल दोस्त राजकुमार को पीजीआई रेफर किया गया है। अन्य घायलों में मुखविंदर सिंह और विक्की हैं। मुखविंदर के पैर की हड्डी टूट गई है। उसके दोस्त विक्की की नाक की हड्डी टूट गई है। राहगीर महिला ने बचाई तीन युवकों की जान जानकारी देते हुए राहगीर महिला नैंसी विरदी ने कहा वह अपने भाई के साथ किसी काम से जा रही थी। जनपथ नहर के पास काफी भीड़ लगी हुई थी। उसने देखा कि 3 युवक सड़क पर घायल अवस्था में थे। एक युवक को पहले कोई ले गया था। लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को फोन किया लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक कोई घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। नाका पुलिस को हादसे की खबर नहीं पुलिस का इंतजार करने के बाद कुछ युवक पुलिस चौकी गई और एक पुलिस कर्मी को अपने साथ लेकर आए। उस पुलिस कर्मी ने काफी साथ दिया। घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था लेकिन अगली गाड़ी डिप्पर मार रही थी कोई पुलिस कर्मी नाका पर तैनात नहीं था। नैंसी ने कहा कि राहगीरों ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल चौकी रघुनाथ की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों के होश में आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा। पंजाब के लुधियाना में बीती रात 12:30 बजे बाइक सवार 4 लोगों का एक्सीडेंट हो गया। चार युवक दो बाइक पर सवार थे। दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। तेज रफ्तार होने के कारण चारों युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर गंभीर हालत में पड़े रहे। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीन को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतक युवक शेफ का काम करता था। उसकी पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले रोहित के रूप में हुई है। उसके घायल दोस्त राजकुमार को पीजीआई रेफर किया गया है। अन्य घायलों में मुखविंदर सिंह और विक्की हैं। मुखविंदर के पैर की हड्डी टूट गई है। उसके दोस्त विक्की की नाक की हड्डी टूट गई है। राहगीर महिला ने बचाई तीन युवकों की जान जानकारी देते हुए राहगीर महिला नैंसी विरदी ने कहा वह अपने भाई के साथ किसी काम से जा रही थी। जनपथ नहर के पास काफी भीड़ लगी हुई थी। उसने देखा कि 3 युवक सड़क पर घायल अवस्था में थे। एक युवक को पहले कोई ले गया था। लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को फोन किया लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक कोई घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। नाका पुलिस को हादसे की खबर नहीं पुलिस का इंतजार करने के बाद कुछ युवक पुलिस चौकी गई और एक पुलिस कर्मी को अपने साथ लेकर आए। उस पुलिस कर्मी ने काफी साथ दिया। घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था लेकिन अगली गाड़ी डिप्पर मार रही थी कोई पुलिस कर्मी नाका पर तैनात नहीं था। नैंसी ने कहा कि राहगीरों ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल चौकी रघुनाथ की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों के होश में आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना सिविल अस्पताल के बाहर दो गुटों में मारपीट:शेरपुर चौक पर टैक्सी चालकों में झड़प, सवारियां बैठाने को लेकर हुआ विवाद
लुधियाना सिविल अस्पताल के बाहर दो गुटों में मारपीट:शेरपुर चौक पर टैक्सी चालकों में झड़प, सवारियां बैठाने को लेकर हुआ विवाद लुधियाना के सिविल अस्पताल में देर रात हंगामा हो गया। शेरपुर चौक पर हुई मारपीट के बाद जब दोनों पक्ष मेडिकल चेकअप के लिए सिविल अस्पताल आए तो आमने-सामने हो गए। मामला इतना बढ़ गया कि सिविल अस्पताल की पुलिस चौकी के बाहर दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। उनका आरोप है कि उन्होंने हमलावरों को पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें छोड़ दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया। घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुंडागर्दी करके टैक्सियों में भरते हैं सवारियां सुखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शेरपुर चौक पर हनी-मनी नाम के युवक टैक्सी चलाने का काम करते हैं। ये लोग चौक पर गुंडागर्दी करके अपनी टैक्सियों में सवारियां भरते हैं। मैंने इन्हें कई बार समझाया लेकिन आज इन्होंने कुछ बाहरी लोगों को बुलाकर मेरे भतीजे नमित भल्ला पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। चौक पर सरेआम ईंट-पत्थर भी फेंके गए। टेक्सियों में सवारियां बैठाने को लेकर हुई झड़प टेक्सियों में सवारियां बैठाने को लेकर ये झड़प हुई है। सुखविंदर ने कहा कि पुलिस चौकी शेरपुर में सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हमलावर धमकियां देते हुए सिविल अस्पताल तक आ पहुंचे। सुखविंदर ने चौकी इंचार्ज हरपाल सिंह पर हमलावरों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए। सुखविंदर मुताबिक उनकी बाबा कैब नाम से टेक्सी सर्विस है। वहां रोजाना तरीके से गाड़ियां भरी जाती है। हर गाड़ी चालक की गाड़ी उसके नंबर मुताबिक भरी जाती है लेकिन हनी-मनी नाम के युवक धक्केशाही करके गाड़ियां भरते है। पीड़ित नमित भल्ला ने कहा कि हमलावरों ने टेक्सी यूनियन के प्रधान वरिंदर को भी धमकियां दी है। आज तेजधार हथियार और बेसबास के डंडों से उसे पीटा गया है। उसके सिर पर 21 टांके लगे है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि हमलावरों पर एक्शन लिया जाए। उधर, दूसरे पक्ष के हनी ने कहा कि नमित भल्ला व उनके साथी धक्के से गाड़ियों से पैसे इक्ट्ठे करते है। उसने किसी से मारपीट नहीं की।
अबोहर में चोरी के शक में तोड़ी युवक की टांगें:अधमरी हालत में फेंक हमलावर फरार, लाठी व अन्य हथियारों से हमला
अबोहर में चोरी के शक में तोड़ी युवक की टांगें:अधमरी हालत में फेंक हमलावर फरार, लाठी व अन्य हथियारों से हमला पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में गांव बुर्जमुहार निवासी एक युवक को बीती रात गांव के ही कुछ लोगों ने चोरी के शक में लाठियों व अन्य हथियारों से हमला करते हुए उसकी टांगे तोड़ दी। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। खेत में पानी की बारी लगाने गया जानकारी के अनुसार शविंद्र पुत्र कुलदीप आयु करीब 26 साल के परिजनों ने बताया कि वह हेयर ड्रेसर का काम करता है, कल रात करीब साढे 11 बजे वह अपने मामा के साथ गांव में ही एक जमीदार के खेत में पानी की बारी लगाने गया। जब उसका मामा बाथरुम करने गया, तो करीब आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे और उसे चोर समझते हुए लाठियों व बरछों से हमला कर घायल कर दिया। बचाव में आए मामा पर भी हमला वहीं जब उसका मामा उसे बचाने आया, तो हमलावरों ने उस पर भी लाठियां बरसाई। जिसके बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा और शविंद्र के परिजनों को सूचना दी। इधर शविंद्र के परिजन व गांव के पंच सरपंच के रात के समय ही खेत में पहुंचे, तो देखा कि शविंद्र वहां खून से लथपथ अधमरी हालत में पड़ा था, जिसकी टांगों पर अनेकों प्रहार किए थे, वे तुरंत उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों के अनुसार शविंद्र की लातों पर गहरे जख्म है, जिसका ऐक्सरा करवाया जाएगा, वहीं मामले की सूचना सदर पुलिस को दे दी गई है।
लुधियाना रेलवे स्टेशन के ब्रिज पर चढ़ी नाबालिग का मामला:एक्शन मोड पर सीनियर अधिकारी,जिम्मेवार लोगों से होगी जवाब-तलबी-कैसे पुल पर चढ़ी किशोरी
लुधियाना रेलवे स्टेशन के ब्रिज पर चढ़ी नाबालिग का मामला:एक्शन मोड पर सीनियर अधिकारी,जिम्मेवार लोगों से होगी जवाब-तलबी-कैसे पुल पर चढ़ी किशोरी उत्तर रेलवे के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर बीते दिन एक नाबालिग किशोरी प्लेटफार्म नंबर 6 के ब्रिज पर चढ़ कर कूदने लगी। किशोरी पुल पर लटकता देख लोगों ने शोर मचाया तो 2 TTE और 1 रेलवे यूनियन के नेता रेस्क्यू किया। करीब 25 फूट ऊंची सीढ़ी लाकर करीब 1 घंटे की कड़ी मुशक्कत के बाद उसे उतारा। 1 घंटे बंद करवानी पड़ी हाईटेंशन तारें रेलवे अधिकारियों को किशोरी की जान बचाने के लिए करीब 1 घंटे हाईटेंशन तारों को बंद करवाना पड़ा। इस घटनाक्रम की वीडियो सामने आने के बाद पता चला है कि GRP और RPF की पुलिस इस रेस्क्यू में सिर्फ मूक दर्शक बनी रही। GRP और RPF के किसी अधिकारी ने किशोरी को बचाने के प्रयास नहीं किया। सूत्रों मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम पर अब फिरोजपुर डिवीजन भी एक्शन लेने की तैयारी में है। मामला गंभीर है,जिम्मेवार लोगों से होगी जवाब-तलबी-सीनियर DSC ऋषि त्रिपाठी बातचीत करते हुए फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर DSC ऋषि पांडे ने कहा कि मामले बहुत गंभीर है। नाबालिग बच्ची पुल तक कैसे पहुंची यह भी जांच का विषय है। बच्चों को लेकर RPF काफी गंभीर है। रोजाना कई ऐसे बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाता है जो बच्चों घर से किसी न किसी बात को लेकर नाराज होकर चले जाते है। इस घटनाक्रम की भी समीक्षा की जाएगी। जिम्मेवार लोगों से भी जवाब-तलबी की जाएगी कि किशोरी जब पुल पर चढ़ रही थी तो उस समय किसी ने क्यों नहीं देखा। ये बड़ी लापरवाही है। मेरी पूरा फोकस लुधियाना का सुधार करने में ऋषि पांडे ने कहा कि मेरा पूरा फोकस है कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिलने वाले बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाए। वहीं जिन लोगों के साथ लूटपाट की वारदातें हो रही है उनकी शिकायतों को भी पहल की आधार पर हल करें। स्पेशल टीमों का गठन किया जा रहा है ताकि स्नैचिंग आदि की घटनाओं को रोका जा सके। सभी सीनियर अधिकारियों के सहयोग से व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है।