पंजाब के जालंधर में महिलाओं ने अपने परिवार के साथ कोट सादिक, काला सिंघा रोड के पास सड़क जाम कर दी। महिलाओं का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज उन्हें धरने पर बैठना पड़ा। भीषण गर्मी में काला सिंघा रोड पर बुजुर्ग महिलाओं समेत कई लोग धरने पर बैठे नजर आए। सड़क बंद होने की वजह से दोनों तरफ का यातायात ठप हो गया है। महिलाओं ने पानी की बाल्टियों और रस्सियों का इस्तेमाल करके सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया था। महिलाएं हाथों में बाल्टियां लेकर धरने पर बैठी थीं। लोगों ने कहा- हमारा पानी पास में कटी कॉलोनियों को दे दिया मोहल्लेवासियों ने कहा- काला सिंघा रोड पर कई कॉलोनियां कटी हुई हैं। उन्हें हमारे हिस्से का पानी दे दिया गया। जिससे पूरा मोहल्ला परेशान है। वहीं, हमारे मोहल्ले के लिए एक छोटी पाइप डाली गई, जिससे पूरे मोहल्ले में पानी नहीं पहुंच रहा। मौके पर मौजूद महिलाओं ने धरना स्थल पर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। काला सिंघा निवासी कांतदेवी ने कहा- जब नेता वोट लेने के लिए रोज आते थे, लेकिन अब हम परेशान हैं, कोई नेता हमारी बात नहीं सुन रहा। पानी न आने से घरों में सारे काम बंद पड़े हैं। जब पानी आता है तो गंदा आता है, जिससे पूरा मोहल्ला परेशान है। महिलाओं ने कहा- हमारे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। पंजाब के जालंधर में महिलाओं ने अपने परिवार के साथ कोट सादिक, काला सिंघा रोड के पास सड़क जाम कर दी। महिलाओं का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज उन्हें धरने पर बैठना पड़ा। भीषण गर्मी में काला सिंघा रोड पर बुजुर्ग महिलाओं समेत कई लोग धरने पर बैठे नजर आए। सड़क बंद होने की वजह से दोनों तरफ का यातायात ठप हो गया है। महिलाओं ने पानी की बाल्टियों और रस्सियों का इस्तेमाल करके सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया था। महिलाएं हाथों में बाल्टियां लेकर धरने पर बैठी थीं। लोगों ने कहा- हमारा पानी पास में कटी कॉलोनियों को दे दिया मोहल्लेवासियों ने कहा- काला सिंघा रोड पर कई कॉलोनियां कटी हुई हैं। उन्हें हमारे हिस्से का पानी दे दिया गया। जिससे पूरा मोहल्ला परेशान है। वहीं, हमारे मोहल्ले के लिए एक छोटी पाइप डाली गई, जिससे पूरे मोहल्ले में पानी नहीं पहुंच रहा। मौके पर मौजूद महिलाओं ने धरना स्थल पर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। काला सिंघा निवासी कांतदेवी ने कहा- जब नेता वोट लेने के लिए रोज आते थे, लेकिन अब हम परेशान हैं, कोई नेता हमारी बात नहीं सुन रहा। पानी न आने से घरों में सारे काम बंद पड़े हैं। जब पानी आता है तो गंदा आता है, जिससे पूरा मोहल्ला परेशान है। महिलाओं ने कहा- हमारे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए प्लानिंग कमेटी बनाई:चारों हलकों के लिए प्रभारी-सह प्रभारी बनाए, राजा वड़िंग को भी जिम्मेदारी
पंजाब कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए प्लानिंग कमेटी बनाई:चारों हलकों के लिए प्रभारी-सह प्रभारी बनाए, राजा वड़िंग को भी जिम्मेदारी पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग कमेटी गठित की है। इसमें 7 लोगों को शामिल किया गया है। कमेटी का संयोजक प्रताप सिंह बाजवा को बनाया गया है। इसके अलावा 4 हलकों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी भी बनाए हैं। यह आदेश पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव की तरफ से जारी किए गए हैं। वहीं, कमेटी राज्य कांग्रेस के प्रधान एवं लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, जालंधर के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, विजय इंद्र सिंगला, आलोक शर्मा और रविंद्र डालवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग गिद्दड़बाहा और सुखजिंदर सिंह रंधाव की पत्नी डेरा बाबा नानक से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भी मिली अहम जिम्मेदारी कांग्रेस की तरफ से चारों सीटों के लिए प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजक बनाए है। इस मौके कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भी जिम्मेदारी दी गई है। चब्बेवाल सीट के लिए उन्हें सह प्रभारी बनाया गया है। हालांकि मौजूदा सरकार ने उन पर आय से अधिक संपत्ति समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस समय वह जमानत पर चल रहे है। विधानसभा हलका — गिद्दड़बाहा जसवीर सिंह डिंपा- प्रभारी कुलबीर सिंह जीरा- सह प्रभारी कुलदीप सिंह वैद्य- संयोजक बरनाला विजय इंद्र सिंगला- प्रभारी गुरकीरत सिंह- सह प्रभारी हरदयाल सिंह कंबोज- संयोजक चब्बेवाल राना गुरजीत सिंह- प्रभारी सुंदर शाम अरोड़ा- सह प्रभारी पवन आदिया- संयोजक डेरा बाबा नानक तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा- प्रभारी अरूना चौधरी- सह प्रभारी बरिंदमीत सिंह पहाड़ा- संयोजक
जालंधर में होटल मालिक से 3 करोड़ की ठगी:दिल्ली के 4 लोगों ने दिया इन्वेस्ट का झांसा, फर्जी साइन कर डीड भी बनवाई
जालंधर में होटल मालिक से 3 करोड़ की ठगी:दिल्ली के 4 लोगों ने दिया इन्वेस्ट का झांसा, फर्जी साइन कर डीड भी बनवाई पंजाब के जालंधर में शहर के नामी होटल कारोबारी राजन चोपड़ा से करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। जालंधर सिटी पुलिस द्वारा थाना भार्गव कैंप में राजन चोपड़ा के बयानों पर 5 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान नई दिल्ली के मंडी रोज पर स्थित छतरपुर मार्ग डीएलएफ के रहने वाले परमिंदर सिंह सभ्रवाल, पवनीश सभ्रवाल, गुरलीन कौर सभ्रवाल, परमीत सभ्रवाल और भार्गव कैंप के रहने वाले आर्काइव ऑफिस इन्फ्रा के उमेश साहन के तौर पर हुई है। सभी को जल्द पुलिस समन जारी कर जांच में शामिल करेगी। अगर 5 आरोपी सहयोग नहीं करते तो पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। इन्वेस्ट के नाम पर की ठगी कमिश्नरेट पुलिस को दी गई शिकायत में राजन चोपड़ा ने कहा था कि दिल्ली में रहने वाले आरोपियों के संपर्क में वह उमेश के जरिए आए थे। आरोपियों ने विश्वास में लेकर को-वर्किंग स्पेस बिजनेस में इन्वेस्ट कर प्रौफिट देने का झांसा दिया था। पीड़ित की 3 करोड़ रुपए में डील हुई थी। आरोपियों को जब पैसे मिल गए तो उन्होंने न तो कोई इन्वेस्टमेंट की कार्रवाई की और ना ही पैसे वापस किए। फर्जी साइन कर तैयार करवाई डीड पीड़ित के अनुसार आरोपियों द्वारा राजन चोपड़ा के फर्जी साइन कर एक जाली पार्टनरशिप डीड की तैयार करवाई गई। जिसके बारे में राजन को कानों-कान कोई खबर नहीं लगने दी गई। ये सभी बातें जब पीड़ित के सामने आई तो उसने तुरंत मामले की शिकायत दी। लंबी जांच के बाद कमिश्नरेट पुलिस द्वारा ये मामला दर्ज कर लिया गया है।
लुधियाना में गैंगस्टर आतंकी लांडा के 3 साथियों पर रेड:खन्ना पुलिस ने दी दबिश, घर की तलाशी लेकर परिवार वालों से की पूछताछ
लुधियाना में गैंगस्टर आतंकी लांडा के 3 साथियों पर रेड:खन्ना पुलिस ने दी दबिश, घर की तलाशी लेकर परिवार वालों से की पूछताछ कनाडा बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के तीन साथियों के ठिकानों पर खन्ना पुलिस ने दबिश दी। एसपी (आई) सौरव जिंदल की निगरानी में विभिन्न टीमों ने रेड करते हुए लांडा के साथियों के घरों की तलाशी ली। परिवार के लोगों से पूछताछ की गई। एसपी ने बताया कि पुलिस जिला खन्ना में गैंगस्टर लांडा के तीन साथी जांच में सामने आए हुए हैं। इनमें से दो साथी रिक्की निवासी अजनौद (दोराहा) और विष्णु सोनी निवासी मंडियाला (खन्ना) जेल में हैं। तीसरा साथी रवि राजगढ़ जमानत पर है। तीनों के ठिकानों पर रेड की गई। जिसका मकसद इन लोगों की मूवमेंट पर नजर रखना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना रहा। भारत सरकार द्वारा घोषित आतंकी
कनाडा में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियां चलाने वाले खालिस्तानी लखबीर सिंह लांडा को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया हुआ है। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कुछ समय पहले कनाडा रहने वाले गैंगस्टर और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) नेता लखबीर सिंह लांडा को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ घोषित किया था। लखबीर सिंह लांडा मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। लेकिन बीते कुछ समय से वह कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ साजिशों में जुटा है। मोहाली हेडक्वार्टर पर राकेट हमला
लखबीर सिंह लांडा पर आरोप है कि उसने मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट की मदद से ग्रेनेड हमला करवाया था। इतना ही नहीं, आरोप है कि वह पाकिस्तान से भारत में हथियारों और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की तस्करी की निगरानी करता है। मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले का मास्टरमाइंड है और वह इस मामले में पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से मोस्ट वांटेड है। एनआईए ने इस आतंकी पर इनाम भी रखा है। तरनतारन का रहने वाला लांडा
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार आतंकी लखबीर सिंह लांडा कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक संगठन के साथ भी निकटता से जुड़ा हुआ था, जिसमें खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और सिख फॉर जस्टिस का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी जुड़ा था। लखबीर सिंह लांडा पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है और फिलहाल वह कनाडा के एडमोंटन, अल्बर्टा में रहता है।