पंजाब कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए प्लानिंग कमेटी बनाई:चारों हलकों के लिए प्रभारी-सह प्रभारी बनाए, राजा वड़िंग को भी जिम्मेदारी

पंजाब कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए प्लानिंग कमेटी बनाई:चारों हलकों के लिए प्रभारी-सह प्रभारी बनाए, राजा वड़िंग को भी जिम्मेदारी

पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग कमेटी गठित की है। इसमें 7 लोगों को शामिल किया गया है। कमेटी का संयोजक प्रताप सिंह बाजवा को बनाया गया है। इसके अलावा 4 हलकों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी भी बनाए हैं। यह आदेश पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव की तरफ से जारी किए गए हैं। वहीं, कमेटी राज्य कांग्रेस के प्रधान एवं लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, जालंधर के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, विजय इंद्र सिंगला, आलोक शर्मा और रविंद्र डालवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग गिद्दड़बाहा और सुखजिंदर सिंह रंधाव की पत्नी डेरा बाबा नानक से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भी मिली अहम जिम्मेदारी कांग्रेस की तरफ से चारों सीटों के लिए प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजक बनाए है। इस मौके कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भी जिम्मेदारी दी गई है। चब्बेवाल सीट के लिए उन्हें सह प्रभारी बनाया गया है। हालांकि मौजूदा सरकार ने उन पर आय से अधिक संपत्ति समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस समय वह जमानत पर चल रहे है। विधानसभा हलका — गिद्दड़बाहा जसवीर सिंह डिंपा- प्रभारी कुलबीर सिंह जीरा- सह प्रभारी कुलदीप सिंह वैद्य- संयोजक बरनाला विजय इंद्र सिंगला- प्रभारी गुरकीरत सिंह- सह प्रभारी हरदयाल सिंह कंबोज- संयोजक चब्बेवाल राना गुरजीत सिंह- प्रभारी सुंदर शाम अरोड़ा- सह प्रभारी पवन आदिया- संयोजक डेरा बाबा नानक तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा- प्रभारी अरूना चौधरी- सह प्रभारी बरिंदमीत सिंह पहाड़ा- संयोजक पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग कमेटी गठित की है। इसमें 7 लोगों को शामिल किया गया है। कमेटी का संयोजक प्रताप सिंह बाजवा को बनाया गया है। इसके अलावा 4 हलकों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी भी बनाए हैं। यह आदेश पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव की तरफ से जारी किए गए हैं। वहीं, कमेटी राज्य कांग्रेस के प्रधान एवं लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, जालंधर के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, विजय इंद्र सिंगला, आलोक शर्मा और रविंद्र डालवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग गिद्दड़बाहा और सुखजिंदर सिंह रंधाव की पत्नी डेरा बाबा नानक से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भी मिली अहम जिम्मेदारी कांग्रेस की तरफ से चारों सीटों के लिए प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजक बनाए है। इस मौके कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भी जिम्मेदारी दी गई है। चब्बेवाल सीट के लिए उन्हें सह प्रभारी बनाया गया है। हालांकि मौजूदा सरकार ने उन पर आय से अधिक संपत्ति समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस समय वह जमानत पर चल रहे है। विधानसभा हलका — गिद्दड़बाहा जसवीर सिंह डिंपा- प्रभारी कुलबीर सिंह जीरा- सह प्रभारी कुलदीप सिंह वैद्य- संयोजक बरनाला विजय इंद्र सिंगला- प्रभारी गुरकीरत सिंह- सह प्रभारी हरदयाल सिंह कंबोज- संयोजक चब्बेवाल राना गुरजीत सिंह- प्रभारी सुंदर शाम अरोड़ा- सह प्रभारी पवन आदिया- संयोजक डेरा बाबा नानक तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा- प्रभारी अरूना चौधरी- सह प्रभारी बरिंदमीत सिंह पहाड़ा- संयोजक   पंजाब | दैनिक भास्कर